Miss You Babu Shayari Status Quotes Images in Hindi – बाबू शब्द मासूमियत को दर्शाता है. इसे छोटे बच्चों को बुलाने, सम्बोधित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं. लेकिन 21वीं सदीं में इसका प्रयोग प्रेमी अपनी प्रमिका के लिए करता है. और प्रेमिका भी अपने प्रेमी के लिए करती है. बाबू शब्द जब प्रयोग करते है तो इसका अभिप्राय अत्यधिक प्रेम से लिया जाता है. बाबू शब्द प्रेमी या प्रमिका के मुख से सुनने पर असीम सुख की अनुभूति होती हैं.
जज्बातों को व्यक्त करने के लिए समय-समय पर नए-नए शब्दों का आविष्कार होता है. ये शब्द ज्यादातर फिल्मों, सोशल मीडिआ, न्यूज़पेपर आदि से लिए जाते है. कुछ युवा ऐसे भी होते है जो प्रेमिका के मुख से बाबू शब्द सुनने के लिए तरस जाते है. ऐसे युवाओ को मेरी शुभकामनाएं है कि उन्हें कोई जल्द बाबू कहने वाली प्रेमिका मिले।
इस पोस्ट में बेहतरीन बाबू की बेबी शायरी, बाबू आई लव यू शायरी, बाबू पर शायरी, बाबू शायरी इमेजेज, बाबू शायरी इमेज , बाबू शायरी पिक, मेरा बाबू शायरी, मिस यू बाबू शायरी आदि दिए हुए हैं इन्हे जरूर पढ़े.
Miss You Babu Shayari, Babu I Love You Quotes in Hindi, Babu Ki Baby Shayari, Babu Par Shayari, Babu Shayari Images, Babu Shayari Pic, Mera Babu Shayari.
Miss You Babu Shayari
प्रेम का दूसरा नाम वफ़ा है,
जबकि पहला नाम अभी भी बाबू ही है.
काश तुमने अपने वादे निभाएं होते,
तो हमने प्यार में कुछ और मुकाम पाएं होंते।
I Miss You Babu
शांत माहौल में भी बवाल लगती है,
मेरी बाबू गुस्से में भी कमाल लगती है.
I Miss You Babu
मेरी बाबू मेरी जान हो तुम,
मेरी जिदंगी की पहचान हो तुम.
I Love You Babu
आज कल के युवा समझदार हैं,
पर बाबू और बेबी के चक्कर में बेरोजगार है.
Funny Shayari on Babu
Babu ki Baby Shayari
![](https://www.duniyahaigol.com/wp-content/uploads/2019/09/i-love-you-babu-shayari.jpg)
कभी वो बाबू सुनने के लिए तड़पती थी,
आज हम उनकी आवाज सुनने के लिए तड़पते है.
Miss You Babu
क्या तुम अब भी किसी को
बाबू जानू कहकर बेवकूफ बनाती हो,
और आँखों में भरकर नमी,
सब झूठ कह जाती हो.
I Hate You Babu
बाबू उदास होना तो मुझे याद कर हँस देना,
चाहे बदले में मेरी पूरी जायजाद रख लेना।
I Love You Babu
सबसे तालुक निभा रहे हो,
पागल हो या बना रहे हो.
हमें क्या पता था कि,
जिनको पलको पे बैठाया था…
उन्होंने हमें बाबू – सोना कह के ,
बेवकूफ बनाया था…
Babu Sad Shayari
मिस यू बाबू शायरी
टूट कर चाहना गलती मेरी थी,
मगर तोड़ कर दिल जाना जुर्म तेरा था.
Miss You Babu
दिल-ए-नादान क्या जाने,
ये अपने बाबू को पहचाने।
I Love You Babu
दो साल पहले वो मुझे बाबू बोलती थी,
अब उसके बच्चे मुझे मामू बोलते है.
बाबू फनी शायरी
जितनी चिंता बाबू और बेबी की करते हो,
उतनी चिंता नौकरी के बारें में भी कर लिया करो.
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है,
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है.
I Love You Babu Shayari
Babu Par Shayari
![](https://www.duniyahaigol.com/wp-content/uploads/2019/09/babu-shayari-pic.jpg)
कितने कहा प्यार कम हुआ है,
बाबू कहना ही तो बंद हुआ है.
चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नहीं,
बाबू तुम जी लो मेरे बगैर, मुझे जीना ही नहीं।
कुछ नहीं था मेरे पास खोने को,
तुम मिली हो तो जैसे डर सा गया हूँ.
I Love You Babu
मेरी जिंदगी का पढ़ लो जे भी पन्ना,
बाबू तुम्हारे सिवा किसी और का नाम नहीं होगा।
I Love You Babu
एक तुम्हारा इश्क़ है बस जो सीने में जवां रहता है,
बाकी ज़माने का क्या है वो तो हमेशा ख़फ़ा ही रहता है.
Babu I Love You Quotes in Hindi
मीठा कभी खट्टा होगा नहीं और,
“मेरे बाबू ने खाना खा लिया” वाला
प्यार कभी सच्चा होगा नहीं।
आदत हो गयी है तुम्हे याद करके सोना,
रोज रात व्हाट्सऐप पर ‘बाबू मिस यू‘ बोलना।
फ़िक्र में रहकर खुद को जलाने से अच्छा है,
बेफिक्र होकर दुनिया को जलाया जाएं।
नंबर चाहे जिस नाम से सेव कर लो,
चेहरे के भाव बता देते है कि नंबर
‘बाबू‘ का है या ‘बाबूलाल‘ का है.
मेरी हंसी मेरी ख़ुशी सिर्फ़ तुझमे है,
हर पहर हर जगह तू बसा सिर्फ मुझमे है.
I Love You Babu
बाबू शायरी
![](https://www.duniyahaigol.com/wp-content/uploads/2019/09/miss-you-babu-shayari-image.jpg)
इन आसुंओं की क़ीमत,
तुम क्या जानो खुदगर्ज बाबू।
क्या बाबू क्या सोना,
जो छोड़ गई किसी दिन
तो फिर वही रोना धोना।
दिल में उठे इस दर्द की कोई दवा नही,
माना थोड़ी जिद्दी हूँ लेकिन बेवफ़ा नही.
तुम मुझे मिल गए
एहसान तुम्हारा है,
मेरे पास एक दिल है
जिस पर नाम सिर्फ तुम्हारा है.
I Miss You Babu
मुझे खैरात नही चाहिए
बस अपने हक़ का इंतज़ार करता हूँ…!!
मैं एक बन्द दरवाजे जैसा हूँ
तेरी दस्तक का इंतजार करता हूँ…
Mera Babu Shayari
फितरत का क्या है ये तो बदलता रहता है,
अगर सच में इश्क है तो बाबू कहा करो.
Babu Attitude Shayari
ये जानू जानू कहकर मेरी जान ले लेते हो,
मेला बेबी कहकर छोटा बच्चा बना देते हो,
ये शोना कहने का तुम्हारा अंदाज़ ही अलग है,
स्वीट बाबू कहकर बतासे सा मीठा बना देते हो.
Miss You Babu
‘सुन लेने से‘
कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,
‘सुना देने से‘
हम फिर से वही उलझ जाते हैं.
हमसे होता नहीं वो रूठना मनाना,
बाबू सोना बोलना और फोन पे पकाना।
ये कहाँ की मोहब्बत है बाबू,
जिसे अपने महबूब की याद न आये.