मतलबी दुनिया शायरी | Matlabi Duniya Shayari Status Quotes in Hindi

Matlabi Duniya Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मतलबी दुनिया शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

मतलबी दुनिया का अभिप्राय मतलबी लोगो से है, क्योंकि इस दुनिया में सबसे प्रमुख और बुद्धिजीवी जीव इंसान ही है. इस दुनिया में अच्छाई और बुराई दोनों है. इस दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग है. जब किसी इंसान का भरोसा टूटता है तो वह पूरी दुनिया को धोखेबाज समझने लगता है. ठीक उसी प्रकार जब कोई किसी व्यक्ति का निजी स्वार्थ के लिए लाभ उठता है और उस व्यक्ति को पता चल जाता है. तब उसे पूरी दुनिया मतलबी और स्वार्थी नजर आने लगती है.

अगर सच्चाई कही जाएँ तो इस दुनिया में मतलब (स्वार्थ) के लिए ही किसी से जुड़ते है. वर्तमान समय में रिश्तों से ऊपर पैसा और धन-दौलत है. अमीर आदमी से हर कोई रिश्ता जोड़ना चाहता है क्योंकि वे भविष्य में किसी मदत की उम्मीद रखते है. माँ-बाप के रिश्ते को छोड़कर सारी दुनिया मतलब का ही रिश्ता रखती है.

इस पोस्ट में मतलबी दुनिया शायरी, मतलबी दुनिया स्टेटस, मतलबी दुनिया पर अनमोल विचार, ये दुनिया मतलब की है शायरी, स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी, स्वार्थी लोग शायरी, झूठे लोग शायरी, बड़ी मतलबी दुनिया है दोस्त, Matlabi Duniya Shayari, Matlabi Duniya Status, Matlabi Duniya Quotes आदि दिए हुए है.

Matlabi Duniya Shayari in Hindi

Matlabi Duniya Shayari in Hindi
Matlabi Duniya Shayari in Hindi | मतलबी दुनिया शायरी

विश्वास की डोर को
धोखे से तोड़ते नहीं,
इस मतलबी दुनिया में
बहुत कम लोग है जो
अपनों को छोड़ते नहीं.


अब लोग रिश्तों को स्वार्थ से गढ़ रहे है,
इस दुनिया में मतलबी लोग बहुत बढ़ रहे है.


मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता,
राधा-कृष्ण की पूजा करने वाला भी प्रेम के ख़िलाफ़ है रहता।


बहुत मतलबी दुनिया है
साथ कोई क्या देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता
तो गम के बिना प्यार कौन देगा।


Matlabi Duniya Status in Hindi

Matlabi Duniya Status in Hindi
Matlabi Duniya Status in Hindi | मतलबी दुनिया स्टेटस

इस मतलबी दुनिया में मतलबी लोग रहते है,
स्वर्ग पाने के लालच में ही दान का ढोंग करते है.


मतलबी दुनिया का कुछ ऐसा दस्तूर देखा है,
अमीरों को अक्सर गरीबों से बहुत दूर देखा है.


इस मतलबी दुनिया में सब दिखावा है,
तुम्हें भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है.


Matlabi Duniya Quotes in Hindi

Matlabi Duniya Quotes in Hindi
Matlabi Duniya Quotes in Hindi | मतलबी दुनिया पर अनमोल विचार

बचपन में सुना था कि
दुनिया बड़ी मतलबी है,
जवानी में जाना कि
दुनिया सचमुच मतलबी है.


इस बात को हमेशा याद रखना,
इस मतलबी दुनिया में मतलबी
लोग है, इन मतलबी लोगो से
जरा सम्भल कर रहना। किसी पर
खुद से ज्यादा भरोसा मत करना।


मतलबी दुनिया को छोड़ दे,
खुद से प्यार का रिश्ता जोड़ ले,
दुनिया के लोगो पर क्यों इतना ऐतबार करें,
जो लौट कर ही ना आये उसक क्यों इंताजर करें।


मतलबी दुनिया शायरी

बताओ ना तुम प्रेम के फूल कहाँ खिलते है,
मतलब की इस दुनिया में दिल कहाँ मिलते है.


इस दुनिया पर मतलबी लोगो का बड़ा असर है,
किसी की सैलरी पूछ लो तो उसे लगता बड़ा डर है.


प्यासा चल रहा हूँ मैं
कोई पता बताओ सूखी दरिया की,
रेत खोदकर पिऊंगा पानी
भरोसा नहीं अब मतलबी दुनिया की.


मतलबी दुनिया स्टेटस

मतलबी लोगो से रिश्ता रखना छोड़ दिया,
तो ये दुनिया मुझे ही मलतबी समझने लगी.


इस मतलबी दुनिया में हर आदमी
मतलब की हद तक साथ चलता है.


इस मतलब की दुनिया में जरा सम्भल कर रहना,
लोग अपने शौक पूरे करने के लिए प्यार का सहारा लेते है.


Matlabi Duniya Shayari

मतलबी दुनिया की यही कहानी है,
बुरे वक़्त में सिर्फ कमियाँ गिनानी है.


फिजूल के प्यार में अपनी खुशियों को नहीं करेंगे कम,
इस मतलबी दुनिया में मतलबी बनकर रहेंगे हम.


Matlabi Duniya Status

इस मतलबी दुनिया से उसकी शिकायत नहीं करूंगा,
मुझे छोड़कर चली गई मगर उसको बेवफा नहीं कहूंगा।


ये बड़ी मतलबी दुनिया है मेरे हुजूर,
दिल देखकर नहीं, जरूरत देखकर प्यार होता है.


सभी कहते है कि दुनिया मतलबी है,
पर कोई खुद को मतलबी नहीं कहता है.


ये दुनिया मतलब की है शायरी

हकीकत में यहाँ कौन किसका है,
सबको लगी फायदें की बीमारी है,
लालच से चल रही ये दुनिया
मतलब की ही सिर्फ रिश्तेदारी है.


इस दुनिया की सबसे खूबसूरत यही रीत है,
जिससे काम हो या मतलब हो, उसी से प्रीत है.


बड़ी मतलबी दुनिया है दोस्त

ऐ दोस्त, नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते है,
ये मतलबी दुनिया तो सिर्फ उंगलियां उठाती है.


लोग कहते है ये दुनिया गोल है,
मैं कहता हूँ ये दुनिया मतलबी है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles