Majboori Majburi Shayari Status Quotes Image in Hindi – हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन मजबूरी शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
मजबूरी हर किसी की जिन्दगी में आती है. जब आती है तो कमजोरी का एहसास दिलाती है. इस दुनिया में इंसान की मजबूरी कोई नहीं समझता है. कुछ लोगो के मजबूरी सच में मजबूरी होती है तो कुछ लोगो की मजबूरी एक बहाना होता है.
मजबूरी में इंसान हर वो कार्य करता है जिसे करने के लिए वह कभी नहीं सोचता है. जीवन में बहुत कम लोग ऐसे मिलते है जो आपकी मजबूरी समझते हो. दुनिया इतनी चालबाज हो गई है कि मजबूरी, मजबूरी कम और बहाना ज्यादा लगता है.
Majboori Shayari in Hindi

किसी की मजबूरी कोई समझता नहीं,
दिल टूटे तो दर्द होता है मगर कोई कहता नहीं.
कभी गम तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी.
मिलना एक इत्तेफ़ाक है,
और बिछड़ना मजबूरी है,
चार दिन की इस जिन्दगी में
सबका साथ होना जरूरी है.
थके लोगों को मजबूरी में चलते देख लेता हूँ
मैं बस की खिड़कियों से ये तमाशे देख लेता हूँ
मुनीर नियाज़ी
Majboori Shayari Hindi
हमने खुदा से बोला वो छोड़ के चली गई,
न जाने उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उसका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
जिन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है.
आप दिल से यूँ पुकारा ना करो,
हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो,
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी,
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो.
मजबूरी शायरी
चाँद की चांदनी आँखों में उतर आयी,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.
मजबूरी में जब जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं के वो बेवफा होता है,
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है.
ये न समझ के मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में आज भी है,
मजबूरी ने निभाने न दी मोहब्बत ,
सच्चाई तो मेरी वफ़ा में आज भी है.
Majboori Status in Hindi
तेरी ख़ामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दो इश्क़ भी कौन सा जरूरी है.

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया.
मैं मजबूरियां ओढ़ कर निकलता हूँ घर से आज कल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगने का.
Majboori Shayari
क्या थी मजबूरी तेरी,
जो रस्ते बदल लिए तूने,
हर राज कह देने वाले,
क्यों इतनी सी बात छुपा ली तूने.
अगर तेरी मजबूरी है भूल जाने की,
तो मेरी आदत है तुझे याद रखने की.
जो लोग आपकी मजबूरी को समझते है,
वही आपके मजबूरी का फायदा उठाते है.
Majburi Shayari in Hindi
राज की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे है हल्के हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफ़ाई.
वो मजबूरियों से घिरा है,
वो मजबूर बहुत है,
वो डरता नहीं मोहब्बत से
इसलिए मशहूर बहुत है.
Majboori Status
मेरी मोहबत है वो कोई मजबूरी नहीं,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नहीं,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नहीं.
वो करीब तो बहुत है,
मगर कुछ दूरी के साथ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरी के साथ.
Meri Majboori Shayari
एक ही समझती है मजबूरी हमारी,
वो है तुम्हारी भाभी,
हम दोनों की किश्मत की उनके
हाथ में है चाभी.
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
ओ क्यों नही समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है.
Majburi Status in English
Agar Teri Majboori Hai Bhool Jaane Ki,
To Meri Aadat Hai Tujhe Yaad Rakhne Ki.
Teri Khamoshi Agar Teri Majboori Hai,
To Rahne De Ishq Bhi Kaun Sa Jaroori Hai.
Apna Bnakar Fir Kuch Dino Me Begana Bna Diya,
Bhar Gya Dil Humse Aur Majboori Ka Bahana Bna Diya.
Majboori Shayari DP
हर कोई किसी की मजबूरी नहीं समझता,
दिल से दिल की दूरी नहीं समझता,
कोई तो किसी के बिना मर-मर के जीता है,
और कोई किसी को याद करना भी जरूरी नहीं समझता.
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
हमारी मजबूरी से कही टूट न जाना,
तुम्हारी मोहब्बत ही हमारी जिन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को भूल न जाना.
2 Lien Majboori Shayari
मुलाकातें तो आज भी हो जाती है तुमसे,
मेरे ख्याल किसी मजबूरी के मोहताज नहीं.
नफरतें बेचने वालों की भी मजबूरी है,
माल तो चाहिए दुकान चलाने के लिए.
शकील जमाली
Majburi Status in Hindi for Whatsapp
एक अधूरी ख्वाईश मेरी पूरी हो जाये,
मुझे याद करना उनकी मजबूरी हो जाये,
ऐ खुदा कुछ ऐसी मजबूरी बना दे
कि उनकी हर ख्वाइश हमारे बिना अधूरी हो जाये.
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशिया दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना
वरना झूठी अफवाहों से मुझे बदनाम ना करना.
Majburi Shayari Image in Hindi
कभी भी किसी की मजबूरियों पर मत हँसना,
कोई मजबूरियों को खरीद कर नहीं लाता,
डर रखिये वक्त की मार से
बुरा वक्त किसी को बता कर नहीं आता.
जिन्दगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है, कभी मशहूरी में.
Majboori Shayari in Hindi
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मजबूरी हमारी वह जान न सके,
कहते थे मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.
उनके बिना खुशियाँ भी हमें,
अधूरी सी लगती है,
लोग जिसे जीना कहते है,
ऐसी जिन्दगी हमें मजबूरी सी लगती है.
मज़बूरी शायरी हिंदी
रिश्तों को निभाने की मजबूरी पुरानी है,
जिंदगी तो जैसे समझौतों की कहानी है,
दुनिया के अंदर तो धोखे का समन्दर है,
यहाँ करते है वफ़ा, मिलती बदनामी है.
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम न दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक साँस ऐसी नहीं जो तेरा नाम न ले.
मजबूरी पर शायरी
मैं रहूँ या ना रहूँ,
तेरा रहना जरूरी है,
मेरे कहने से कुछ नहीं होगा,
जान तुझे अनजान कहना मजबूरी है.
इसे भी पढ़े –