Yoga Guru Swami Baba Ramdev Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में योग गुरू बाबा रामदेव शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
स्वामी रामदेव/ बाबा रामदेव जी का असली नाम “रामकृष्ण यादव” है. आप भारतीय योग गुरू है. शुरुआत में जगह-जगह जाकर योग शिविर लगाते थे जिसके द्वारा योग और प्राणायाम सिखाते थे. अब टेलीविज़न पर सुबह में इनका योग प्रोग्राम आता है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई करोड़ लोग इनसे जुड़े है.
बाबा रामदेव अपने आप में एक ब्रांड है जिसे आज भारत का बच्चा-बच्चा जानता है. रामदेव जी पतंजलि योगपीठ के संस्थापक है. यह भारत का सबसे बड़ा योग शिक्षण संस्थान है. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुंचाना है.
आज हर भारतीय के घर में पतंजलि के उत्पाद का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इनके उत्पाद शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक होते है. बाबा रामदेव की वजह से पूरी दुनिया आयुर्वेद की शक्ति को पहचानने लगा है. इनके प्रोडक्ट को जो एक बार इस्तेमाल करता है. वह इनका स्थायी ग्राहक ( Permanent Customer ) बन जाता है.
Baba Ramdev Shayari in Hindi

शारीरिक पीड़ा का इलाज़
आसन करके बतलाते हैं
तभी तो बाबा रामदेव जी
योग गुरु कहलाते हैं ।।
वेदप्रकाश पांडेय
बाबा रामदेव ने योग की ताकत
को पूरी दुनिया को बताया है,
आयुर्वेद के डूबे रहे सूर्य को
फिर से उगाया है.
Baba Ramdev Status in Hindi

तरक्की की नई-नई सीढ़ियों पर चढ़ते है,
बाबा रामदेव हर पल इतिहास गढ़ते है।
कुमारी कविता
36 रोगों का इलाज जिसके माइंड में है सेव
वो हैं भारत के योग गुरु बाबा रामदेव ।।
वेद प्रकश वेदांत
बाबा रामदेव के अनमोल मन्त्र को अपनाएंगे,
तो जीवन में स्वास्थ्य और सुख एक साथ पाएंगे।
कुमारी कविता
Baba Ramdev Quotes in Hindi

पश्चिमी सभ्यता के पोषक हमेशा
भारतीय संस्कृति को कोसते है और
कमियां निकलते है लेकिन बाबा रामदेव
ने योग की ताकत और महत्ता को पूरी
दुनिया को दिखाया।
बाबा रामदेव ने योग के द्वारा
हर भारतवासी को मुफ्त में
शारीरिक और मानसिक रूप
से स्वस्थ्य बनाया है। इसके लिए
पूरा भारत उनका ऋणी है।
बाबा रामदेव ने भारतीय जनमानस
की राजनीतिक चेतना को भी जगाया है,
समय-समय पर भ्रष्ट राजनीतिक दलों
के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है।
बाबा रामदेव शायरी
बुरों को लगती है बुरी और
अच्छों को लगती है अच्छी,
राजनीति और योग पर
बात करते है इतनी अच्छी।
आम आदमी भी अपनी सफलता
की शानदार कहानी गढ़ते है,
आप खुद ही देख लो बाबा रामदेव के
आगे अच्छे-अच्छे पानी भरते है.
बाबा रामदेव स्टेटस
ब्रांड पतंजलि इनका दुनियाँ भर में छाया है
योग और व्यापार में ख्याति आपने पाया है ।।
योगी जी के सांड
और रामदेव के ब्रांड
हर चौराहे पर मिलेंगे ।
आत्मविश्वास और मनोयोग से जिसने लगन लगाई,
अंत में बाबा रामदेव की तरह सफलता जरूर पाई है.
Baba Ramdev Shayari
भ्रष्टाचार के खिलाफ भी
अनवरत लड़ाई जारी है
देश के गद्दारों के दिल में
छायी पीड़ा भारी है ।
जो भी आपको छेड़ा वो
सत्ता की कुर्सी ताक रहा
जिसने दोस्ती करी आपसे
वो पूरे देश को हाक रहा ।।
वेद प्रकाश वेदांत
पतंजलि के उत्पादों में मिलावटखोरी कम है
इसके आगे विदेशी कंपनियों की आंखें नम है
रामदेव का यूँ ही नहीं दुनियाँ में चलता नाम है
A टू Z मिलता है शुद्ध, भले ही मँहगा दाम है ।।
वेद प्रकाश वेदांत
स्वामी रामदेव शायरी
रामदेव का चूरन खाओ
तवियत रहेगा मस्त
जितने भी हैं पेट के दुश्मन
होंगे सारे पस्त ।
होंगे सारे पस्त
सदा मुस्काओगे
पच जाएगा सबकुछ
जो भी खाओगे ।।
वेद प्रकाश वेदांत
तांडव जो करे उसे महादेव कहतें हैं
वेद पाठ जो करे उसे भूदेव कहते हैं
और योग करके अपना ब्रांड जो बेचे
उसे यूपी वाले बाबा रामदेव कहते हैं ।।
वेद प्रकाश वेदांत
Baba Ramdev Status
कुछ लोग ब्रांडेड पहनकर भी अपना ब्रांड नहीं बना पाते है,
बाबा रामदेव ने गेरूआ धोती पहनकर अपना ब्रांड बना दिया।
भारत के हैं योग गुरु हरियाणा में जन्में आप
आपका प्राणायाम देख बच्चे जाते हैं कांप ।।
वेदप्रकाश वेदांत
Swami Ramdev Shayari
बाबा रामदेव की तरह भारत के
युवाओ को अपना हुनर दिखाना चाहिए,
कोई काम इस तरह से करे
कि वो पूरी दुनिया में छा जाना चाहिए।
वेदप्रकाश वेदांत
रामकृष्ण यादव असली इनका नाम है
दुनियाँ को योग सिखाना इनका काम है
पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक भी हैं ये
बीजेपी की राजनीति में व्यापक भी हैं ये ।।
वेदप्रकाश वेदांत
इसे भी पढ़े –