Flower Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन फूल शायरी, Flower Shayari, Flower Status, Flower Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.
फूल काँटों के बीच में भी रहकर मुस्कुराता रहता हैं. उसी प्रकार इंसान को कठिनाइयों और विषम परिस्थितियों में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। फूल हमेशा अपनी खुश्बू बिखेर कर महकाता रहता है. उसी प्रकार इंसान को भी अपने सद्कर्मो के द्वारा जीवन में उत्तम कार्य करते रहना चाहिए।
Flower Shayari
ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है,
आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है.
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं
वसीम बरेलवी
कोई काँटा चुभा नहीं होता,
दिल अगर फूल-सा नहीं होता।
कागज का फूल भी महकता है,
जब कोई मोहब्बत से दे जाता है.
आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू,
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू।
Phool Shayari
दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है.
न किसी के दिल की हूँ आरजू,
न किसी नजर की हूँ जुस्तजू,
मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं
न बहार आये तो क्या करूँ।
वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी,
वो सचमुच कमाल की छोकरी थी.
फूल शायरी
अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है,
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है.
बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है,
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले।
शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।
Flower Status
फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता,
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता।
इक फूल है, फूल किधर जायेगी,
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी।
जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है,
जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं.
Flower Shayari in Hindi
तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है,
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?
गुलजार
फूल इस सोच में गम हैं, के कहाँ महकेंगे,
तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है,
कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन
प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है.
राहत इंदौरी
सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.
Flower Quotes in Hindi
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो क्योंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुश्बू छोड़ देता है जो इसे मसल कर फेक देता है.
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है जिसे हम छोड़ भी नहीं सकते और तोड़ भी नहीं सकते। तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा
जिंदगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुश्बू है. प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है. अगर जिंदगी एक दर्द है तो दोस्ती उसकी दवा है.
Flower Status in Hindi
आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ,
हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ.
उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया,
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है.
ख़ुशी से खिला रहता है फूल,
उसके चारो तरफ होते है शूल.
फूल वाली शायरी
वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए
खुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए
नरेश कुमार ‘शाद’
हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर
वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा
माधव मधुकर
हम ने काँटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं
फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले
तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न दे
बशीर बद्र
Shayari on Flowers in Hindi
अब के हम बिछड़े तो शायद ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
अहमद फ़राज़
फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए
हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए
ज़ौक़
ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं
वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
परवीन शाकिर
लोग काँटों से बच के चलते हैं,
मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं.
Shayari on Phool Ki Khushboo
फूल ने कहा ख़ुश्बू से मेरे साथ आना छोड़ दो,
मुझ पर छाकर दूसरों पर रंग ज़माना छोड़ दो,
ख़ुश्बू ने कहा प्रेम है सच्चा जो कहोगे वही कर जाएंगे,
अगर तुम मुझसे अपनी पहचान बनाना छोड़ दो.
Inspirational Quotes on Flowers in Hindi
नजरो को नज़ारो की कमी नहीं होती,
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती,
फिर क्यों हमें याद करोगे आप
आप तो आसमान हो
और आसमान को तो सितारों की कमी नहीं होती।
Flower Shayari in Two Lines
फूल सा नाजुक दिल होता हैं,
इश्क़ में संभालना मुश्किल होता हैं.
आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे.
ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं.
Phool Status in Hindi
फूल बिखराता हुआ मैं तो चला जाऊँगा,
आप काँटे मेरे राहों में बिछाईये तो सही.
मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरी गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।
फूलों से ज्यादा महक आएगी तुम्हारे हाथों से,
किसी के रास्ते से काँटा हटाकर तो देखो।
इसे भी पढ़े –