Chair ( Kursi ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में नेता की कुर्सी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
कुर्सी ( Chair ) एक प्रकार का फर्नीचर है जिसका प्रयोग लोग प्रायः बैठने के लिए करते है. मुख्यतः कुर्सी के चार पावे ( पैर ) होते है और पीछे टेक लगाने के लिए सपोर्ट लगा रहता है. कुर्सी बनाने के लिए लकड़ी, बेंत, लोहा, स्टील, प्लास्टिक आदि का प्रयोग किया जाता है. इसे आप बाजार में पैसा देकर खरीद सकते है.
एक ऐसी कुर्सी होती है जिसे मेहनत और प्रतिभा से कमाया जाता है. इसे मैं सरकारी कुर्सी कहता हूँ. यह कुर्सी आपको तब मिलती है जब आप अच्छी पढ़ाई करके कोई सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेते है. या जनता के द्वारा चुने हुए कोई नेता या मंत्री हो आप. यह साधारण कुर्सी नहीं होती है. इस पर बैठने वाले को कई प्रकार की शक्ति भी मिलती है.
नेता की कुर्सी पर शायरी

जनता की सेवा करने के लिए
सारे नेता तैयार है,
लेकिन बड़ी-बड़ी गाड़ी में घूमने वालों को
केवल कुर्सी से प्यार है.
सियासत के कुर्सी की ताकत
सभी को अपनी तरफ खींचे,
पर ऐसे नेताओ की जरूरत है
जो देश की फुलवारी को सींचे।
नेता की कुर्सी पर स्टेटस

जनता का सेवक बनकर माँगे वोट,
हर नेता को चाहिए कुर्सी और नोट.
लालच तो इनके आँख में है,
हर नेता कुर्सी की ताक में है।
नेता की कुर्सी पर सुविचार
सियासत की कुर्सी पर बैठते ही
जनता को जानते है भूल,
कुछ ही लोग समझ पाते है
ये नेता तो बना गये हमको फूल ( Fool ).
एक नेता पूरा जीवन
कुर्सी के लिए नाचता है,
उसके बाद जब किस्मत साथ
देती तो नेता जी को कुर्सी मिलती है
अगर किसी कन्या के संग कुर्सी
पाने की ख़ुशी में नाच ले तो इसे
सियासी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
बेचारा नेता
कुर्सी मिलने पर भ्रष्टाचार करके
खुद के नजरों में इतना मत गिर जाओ,
कि तुम्हें खुद से नजर मिलाने भी
शर्म आने लगे.
Chair Shayari in Hindi

कुर्सी की चाहत है इतनी प्यारी,
अमीरों से बढ़ रही है नेताओ की यारी,
कहाँ दुनियादारी के चक्कर में पड़े हो
आओ नेता बनो और करो चुनाव की तैयारी।
सरकारी दफ्तर में बैठकर
कुर्सी को तोड़ता है,
पढ़ा-लिखा भी भ्रष्टाचार
करके पैसा जोड़ता है,
Chair Status in Hindi

अगर बैठने वाले में राजा का गुण है,
तो हर कुर्सी, सिंघासन बन जायेगी।
कहने को तो लोकतंत्र जनता की सरकार होती है,
पर यहाँ नेताओं की सियासत, कुर्सी और व्यापार होती है.
Chair Quotes in Hindi
प्रतिभा के बल पर
कुर्सी प्राप्त की जा सकती है,
किन्तु कुर्सी के बल पर
प्रतिभा प्राप्त नहीं की जा सकती है.
गर्मी की धूप कितना दुःख देती है,
ठंडी की धूप कितना सुख देती है,
आज कुर्सी पर बैठकर सोच रहा था
कि ताकतवर कौन है सूर्य या वक़्त।
कुर्सी शायरी | Kursi Shayari
सेवा तो सिर्फ बहाना है,
जनता को बेवकूफ बनाना है,
सारी लड़ाई तो सिर्फ यह है कि
सत्ता की कुर्सी को हथियाना है.
कुर्सी उसी को मिलना चाहिए
जो उसके लायक हो,
उसको नहीं जिसके
चाचा विधायक हो.
कुर्सी स्टेटस | Kursi Status
हम बचाते रह गए दीमक से अपना घर,
कुर्सी के चंद कीड़े मुल्क सारा खा गए…!
लोग सोचे है लोकतंत्र की ताकत जनता में है,
मैं सोचता हूँ लोकतंत्र की ताकत कुर्सी में है.
कुर्सी की ताकत से विकास करे,
ताकि नेता पर भी जनता विश्वास करे.
कुर्सी पर शायरी
जाति-धर्म देखकर वोट
देने का परिणाम बुरा हुआ है,
जिसे हमने कुर्सी पर बैठाया
वो इंसान बड़ा गिरा हुआ है.
Funny Chair Shayari
कुर्सी के चक्कर में
भूल गये लाना शक़्कर,
बीबी ने नमक डालकर चाय पिला दी
हो गया दोनों में टक्कर।
बाजार में कई प्रकार के कुर्सी मिलते है. आपकी जानकरी के लिए कुछ नाम दे रहा हूँ – प्लास्टिक चेयर ( Plastic Chair ), फोल्डिंग स्टडी चेयर ( Folding Study Chair ), रिसेप्शन चेयर ( Reception Chair ), ऑफिस चेयर ( Office Chair ) आदि का प्रयोग हम अपने जरूरत के हिसाब से करते है.
बाजार में कुछ ऐसे भी कुर्सी ( चेयर ) आते है जिनका नाम शायद आप ने न सुना हो. जैसे Wingback Chair, Club Chair, Windsor Chair, Egg Chair, Wassily Chair, Wishbone Chair, Armchair, Tulip Chair, Rocking Chair, Womb Chair, Barrel Chair, Lounge Chair, Recliner Chair आदि.
आशा करता हूँ यह लेख Chair ( Kursi ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- चुनाव शायरी स्टेटस| Chunav Shayari Status Quotes in Hindi
- षड़यंत्र शायरी स्टेटस | Conspiracy Shayari Status Quotes in Hindi
- चुनाव जीत की शायरी | Chunav Jeet Ki Shayari Status Quotes in Hindi
- बीबी और नेता में क्या समानता होती है? | Bibi Aur Neta Me Kya Samanata Hoti Hai?
- Public Shayari Status Quotes in Hindi | जनता शायरी स्टेटस कोट्स