जिम्मेदारी पर शायरी | Responsibility Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Responsibility Shayari Status Quotes Slogan Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में जिम्मेदारी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

उम्र बढ़ने के साथ-साथ जिम्मेदारियाँ भी बढ़ने लगती है. जिम्मेदारी उस समय बड़ी क्रूर लगती है जब कोई बच्चा अपनी भूख मिटाने के लिए भीख मांगता है. खिलौने से खेलने की उम्र में रेडलाइट पर खिलौने बेचता है. सही उम्र में जिम्मेदारियों को उठाना सुखद होता है. जब कम उम्र में जिम्मेदारियों को उठाते है तो ये ना जाने कितने सपनों का कत्ल कर देती है. जिंदगी में जिम्मेदारियाँ सिखाती भी है और इंसान को तोड़ भी देती है.

जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए धन और ज्ञान मुख्य साधन होता है. अगर जीवन में धन और ज्ञान का अभाव है तो जिम्मेदारियाँ एक बहुत बड़ी बोझ की तरह लगती है. आज के दौर में युवाओं के पैसे कमाने की आकांक्षा इतनी तीव्र होती है कि वे अपने नैतिक जिम्मेदारियों को ताक पर रखकर हर कार्य को करते है। इससे नैतिक चरित्र का पतन होता है.

लोगो को जिम्मेदारी ( Responsibility ) को बोझ और तनाव के रूप में नही लेना चाहिए. अपनी तरफ से उन्हें निभाने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए. खुद के प्रति ईमानदार बने ताकि आपके अंदर उत्साह और आत्मविश्वास की कमी ना हो. आत्मविश्वास जिम्मेदारी को निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ईश्वर में आस्था रखते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.

इस लेख में जिम्मेदारी शायरी, जिम्मेदारी स्टेटस, जिम्मेदारी पर अनमोल विचार, Responsibility Shayari in Hindi, Responsibility Status in Hindi, Responsibility Quotes in Hindi, जिम्मेदारी पर शायरी, जिम्मेदारी पर स्टेटस, Responsibility Slogan in Hindi आदि दिए हुए है.

Responsibility Shayari in Hindi

Responsibility Shayari
Responsibility Shayari | रिस्पांसिबिलिटी शायरी | जिम्मेदारी पर शायरी

जिम्मेदारियाँ उम्र से पहले बड़ा बना देती है,
जिंदगी की हर बड़ी मुसीबत से लड़ा देती है।


Responsibility Shayari in Hindi
Responsibility Shayari in Hindi | रिस्पांसिबिलिटी शायरी इन हिंदी | जिम्मेदारी शायरी

बेवजह देर रात तक मैं जागता रहा,
सुबह उठना कल पर टालता रहा,
खुद में कमियाँ कभी देखी ही नहीं
उम्र भर जिम्मेदारियों से भागता रहा.


सबके अंदर इक अजब सी शोर है
बाहर से हर कोई मौन है,
जो तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है
उसका जिम्मेदार कौन है?


Responsibility Status in Hindi

Responsibility Status in Hindi
Responsibility Status in Hindi | रिस्पांसिबिलिटी स्टेटस इन हिंदी | जिम्मेदारी पर स्टेटस

बड़ी नादान मुझे मेरी नादानियाँ लगती है,
ना जाने क्यों बोझ जिम्मेदारियाँ लगती है।


प्यार, मोहब्बत और इश्क़ जिम्मेदारी है,
नादान दिल को इतनी कहाँ समझदारी है।



जुबान मेरे सिर्फ इसलिए खामोश है,
क्योंकि जिम्मेदारियों के बोझ से दबे है।


Responsibility Quotes in Hindi

जिम्मेदारियाँ सिर पर ना हो तो
जीवन का आनन्द लेना। अपनी
हर चाहत पूरे करना क्योंकि
जिम्मेदारी का मतलब ही है
दूसरों के लिए जीना…


जिम्मेदारियाँ जैसे ही जिंदगी
में आती है, वैसे ही आपको
लोग मैच्योर समझने लगते है
धीरे-धीरे हमारी मासूमियत
दम तोड़ देती है।


बच्चों को अच्छे संस्कार दें और
उनमें अच्छी आदतों के विकास करे
ताकि एक उम्र के पढ़ाई को स्वयं
की जिम्मेदारी समझकर ईमानदारी
से परिश्रम करे और पढ़े।


जिम्मेदारी पर शायरी

जिम्मेदारी पर शायरी
जिम्मेदारी पर शायरी | Jimmedari Shayari | Responsibility Shayari

जलन चुभन लगती रही,
ख़्वाहिशें दिल में मरती रही
जिंदगी यूँ ही चलती रही
जिम्मेदारियाँ बढ़ती रही।


छूट गया अपना घर
कागज का नोट कमाने के लिए,
बीत गयी जिंदगी
फिजूल की जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए.


जिम्मेदारी स्टेटस

रातों को आंखों से नींद उड़ने लगी है,
शायद अब जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है।


पुरुष तब जिम्मेदार बनता है,
जब बच्चे का बाप बनता है।


जिम्मेदारी शायरी

जब एक बच्चा स्कूल जाने लगता है तब उसके कंधे पर एक जिम्मेदारी का बस्ता ( बैग ) होता है. मेरी समझ में यहीं से ही जिमेदारियों का खेल शुरू हो जाता है. उम्र बढ़ने के साथ धीरे-धीरे बच्चे को एहसास हो जाता है कि पढ़ना और परीक्षा को पास करना उसकी जिम्मेदारी है. जिम्मेदारियों का एहसास थोड़ा बढ़ जाता है जब आप कमाने लगते है. इसी क्रम में शादी होती है और बच्चे होते है. फिर जिम्मेदारियाँ और भी बढ़ जाती है. रिस्पांसिबिलिटी को सकारात्मक नजरिये से देखना चाहिए। एक बच्चा अपने जीवन में तभी सफल होता है जब कोई उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी को उठाता है. एक जिम्मेदार व्यक्ति देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है. जिम्मेदारियों से भागे नहीं, उसको संभालने के काबिल खुद को बनायें।

सारी जिम्मेदारियाँ पूरी ना हो जाएं
तब तक चैन से सो नही सकता,
लड़का हूँ ना दिल में कितना भी दर्द हो
पर दुनिया के सामने रो नहीं सकता।


जिंदगी की भाग दौड़ में
खुशियों को बेजान कर दिए,
जिम्मेदारियों को पूरा करने में
ना जाने कितने सपने कुर्बान कर दिए।


Responsibility Slogan in Hindi

बोझ से भी ज्यादा भारी है,
ये कैसी अजीब जिम्मेदारी है.


सुबह-सुबह मैं जग नहीं पाता हूँ,
जिम्मेदारियों से भग नहीं पाता हूँ.


Jimmedari Shayari in Hindi

सपनो का गला घोटकर
जिम्मेदारियों को बैग उठाते है,
खामोश बैठकर ट्रैन में
सब कुछ छोड़ तेरे शहर आते है,
जिसे जिंदगी का जरा सा तजुर्बा नहीं
वो बड़ी-बड़ी मुसीबतों से लड़ जाते है,
मेरे गाँव के ये मासूम बच्चे
इसी उम्र में अपना घर चलाते है.


नहीं समझते वो माता-पिता
के प्रति अपनी जिम्मेदारी,
पर उनकी दौलत में चाहिए
सभी को बराबर की हिस्सेदारी.


Ghar Ki Jimmedari Status in Hindi

अलार्म की जरूरत नहीं अब सुबह उठ जाता हूँ,
क्योंकि आजकल घर की जिम्मेदारियां उठाता हूँ.


अजीज दोस्तों को धीरे-धीरे भुलाने लगा हूँ,
क्योंकि अब घर की जिम्मेदारी उठाने लगा हूँ.


उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाल आदमी आशिक नहीं होता।


जिम्मेदारी पर विचार

जिम्मेदारियों का बोझ जब मेरे कन्धों
पर आया तो समझ में आया.
क्यों पिताजी कहते थे? कि पढ़ लो
एक दिन तुम्हारे काम आएगा।


बचपन की गलती पेंसिल के
लिखावट की तरह होती है.
जो मिटाई जा सकती है…
जवानी की गलती पेन के
लिखावट जैसी होती है.
जो मिटाई और छुपाई नहीं
जा सकती है.


एक उम्र होता है जब हर कोई
2-4 घंटे पढ़ाई करके थक जाता है,
लेकिन जब जिम्मेदारियाँ बढ़ती है
तो वहीं व्यक्ति 12-16 घंटे कार्य
करके भी थकता नहीं है.


परिवार की जिम्मेदारी शायरी

उम्र का कोई लेना देना नही है जिम्मेदारी से
नसीब भी छीन ले जाती बचपना नादानी से,
महज आठ साल का तो था ही वो फिर भी
बोझ उठा रहा था अपने परिवार का बड़ी ईमानदारी से.


जिम्मेदारी उठाओगे
तो तूफानी दरिया भी पार कर जाओगे,
जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाओगे
तो सब कुछ हार कर जाओगे।


जिम्मेदारी पर स्टेटस

अक्सर लोगों में तभी समझदारी आती है,
जब कन्धों पर घर की जिम्मेदारी आती है.


इश्क करने के लिए दिल हरदम मचलता है,
मगर शादी की जिम्मेदारी उठाने से डरता है.


घर की जिम्मेदारी शायरी

जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए
दुनिया से लड़ते देखा है,
थकान होने के बावजूद भी
पापा को काम करते देखा है.


जिंदगी में संभलकर नहीं चलोगे
तो पैर में मोच आएगा,
बचत कर लो, एक दिन घर के
जिम्मेदारियों का बोझ आएगा।


जिम्मेदारी स्टेटस इन हिंदी

जब से जिम्मेदारियों का बोझ आया है,
तब से जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है.


जिंदगी जब जिम्मेदारियाँ देती है,
तो ख्वाहिशे खुदखुशी कर लेती है.


पापा के फ़िक्र को फक्र में बदलना है,
जिम्मेदारी ली है अब तो खूब पढ़ना है.


जिम्मेदारियों का बोझ शायरी

जिम्मेदारी ने ऐसा दिन भी दिखाया है,
माँ ने कई त्यौहार एक ही साड़ी में मनाया है.


जिम्मेदारियों की वजह से दोस्तों का
साथ छूट जाता है,
जिंदगी के सपनों का पूरा होने का
आस टूट जाता है.


समझदारी पर अनमोल विचार

माँ-बाप ही सिर्फ गलतियों को
माफ़ करते है. एक उम्र के बाद
गलती ना करना ही समझदारी
होती है, वरना हर गलती की कीमत
चुकानी पड़ती है.


आप तब समझदार नहीं होते है,
जब पैसा कमाने लगते है,
आप तब समझदार होते है
जब आप पैसा बचाने लगते है.


गावों में लोग कहते है
शादी कर दो लड़का समझदार हो जाएगा,
अगर ऐसा ही होता तो
सारे स्कूल और कॉलेज बंद हो जाते।


Social Responsibility Quotes in Hindi

सामाजिक जिम्मेदारी
एक बड़ी जिम्मेदारी होती है,
इसे अक्सर वहीं लोग पाते है
जो बुद्धिमान और त्यागी होते है.


जो व्यक्ति सामजिक होगा,
वही सामजिक जिम्मेदारियों को निभाएगा,
जिसे समाज की हकीकत का पता नहीं
वो समाज के लिए क्या कर पायेगा।


Jimmedari Status in Hindi

इक बच्चे के बचपन को करीब से मरते देखा है,
कन्धो पर उसके जिम्मेदारियों को पड़ते देखा है.


देश की माटी से यारी रख,
तू भी कुछ जिम्मेदारी रख.


आ जाती है हर तरह की समझदारी,
जब लोग उठाते है घर की जिम्मेदारी।


छोटी उम्र में भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियां हो सिर पर तो बच्चे बड़े हो जाते है.


Responsibility Shayari

महफ़िल में भी तन्हा
करके छोड़ देती है,
जिम्मेदारियां इंसान और
सपनो को तोड़ देती है.


रसोई घर का चूल्हा जले
इसलिए वो धूप में खुद को जलाता है,
वो मजदूर है साहब
कहाँ किसी को अपना दर्द बताता है.


Responsibility Status

जिम्मेदारी बहुत बड़ी माँ के किस्से में आई,
आंसू, पीड़ा सबसे ज्यादा उनके हिस्से में आई.


काम में अब खूब मन लगने लगा है,
जिम्मेदारियों का बोझ पढ़ने लगा है.


मेरे शौक उस दिन से कम हो गए,
जब से थोड़ा जिम्मेदार हम हो गए.


जिंदगी भर निभाने में समझदारी है,
प्यार भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles