Zid Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में जिद शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
वक़्त और हालात ऐसे होते है कि इन्सान जिद कर बैठता है. कभी प्यार को पाने की जिद करता है. तो कभी सफलता पाने की जिद करता है. कभी खुद को साबित करने की जिद करता है. कभी प्यार में खुद को बर्बाद करने की जिद कर बैठता है. प्यार में जिद की कोई जगह नही होती है. प्यार में जिद करने से नुकसान ही होता है. इंसान को सफलता पाने की जिद करनी चाहिए. सफल होने के लिए अपनी आत्मा लगा देनी चाहिए.
नकारात्मक सोच रखने वाले इन्सान को जिद गलत राह पर ले जाता है. गलत राह पर चलने वाले को उसका परिणाम भुगतना पड़ता है. कई बार हमें पछताना पड़ता है. सकारात्मक सोच रखने वाले इंसान को जिद सही मार्ग पर ले जाता है. लक्ष्य प्राप्ति में उसकी मदत करता है. जीवन में सुख-समृद्धि-शांति लाता है.
इस पोस्ट में जिद शायरी, जिद स्टेटस, जिद कोट्स, जिद शायरी हिंदी, जिद स्टेटस हिंदी, Zid Shayari in Hindi, Zid Status in Hindi, Zid Quotes in Hindi, Jid Shayari, Jid Status, Zid Motivational Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.
Zid Shayari in Hindi
दिल की अधूरी ख्वाहिशें बड़ा सताती है,
इन्हें पूरा करने की जिद सुकून दे जाती है.
तुमसे मिलने की जिद नासमझ दिल की है,
इस नादाँ को समझाना भी बड़ा मुश्किल है.
कोई इश्क़ पाने की जिद किये बैठा है,
कोई इश्क़ भुलाने की जिद किये बैठा है.
इश्क़ और प्यार में कभी कोई जिद मत करना,
हालात, मजबूरी और उसके जज्बात को समझना.
जिद करो लक्ष्य को पाने की,
तुम क्या हो? इस दुनिया को बताने की.
Zid Status in Hindi
इंसान एक दिन दुनिया छोड़ देता है,
मगर पूरी जिन्दगी जिद नही छोड़ पाता है.
ये दिल तुम्हें खोना चाहता नही,
ये जिद करना भी जानता नही.
मेरी जिद को मेरा बचपना मत समझना,
रिश्ता तोड़ भी सकता हूँ, तुम्हें छोड़ भी सकता हूँ.
इश्क़ को, प्यार से दिल जीत कर पाते है,
जिद करके महबूब को दिल में नही बसाते है.
Zid Quotes in Hindi
अगर तेरी जिद है भूल जाने की,
फिर जरूरत क्या थी देख कर मुस्कुराने की.
प्यार को प्यार से पाने की कोशिश करो,
जिद से जीवन में सफल होने की कोशिश करो.
प्यार करके रोया हूँ,
जिद करके खोया हूँ,
दिल में दर्द बहुत ज्यादा है
इसलिए रजाई ओढ़कर सोया हूँ.
जिद शायरी
खुद को जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
भीड़ नही हूँ मैं दुनिया की
मेरे अंदर एक जमाना है.
वो तो खुश्बू है हर इक वक़्त उसे बिखरना है,
दिल को क्यूँ जिद है कि उसे आगोश में भरना है.
जज्बात कहते है कि ख़ामोशी से बसर हो जाये
दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये.
जिद स्टेटस
जिंदगी जीने का तरीका मेरा अलग है,
उम्मीद पर नही, हम अपनी जिद पर जीते है.
नासमझ लोग रिश्ते छोड़ देते है,
लेकिन जिद नही छोड़ पाते है.
ना कर जिद ऐ दिल अपनी हद में रह,
वो बड़े लोग है अपनी मर्जी से याद करते है.
लक्ष्य भले पिद्दी हो,
पर हौसला जिद्दी हो.
जिद शायरी हिंदी
लक्ष्य को पाने की जिद है,
दूर तक जाने की जिद है,
मात न खाने की जिद है,
हुनर दिखाने की जिद है.
तुम मेरी जिद नही जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो.
किसी के करीब जाने की जिद में,
मैं खुद से कितना दूर हो गया हूँ.
Zid Shayari
जिद में आकर रिश्तों को तोड़ा नहीं जाता,
दिल में बसने वालो को छोड़ा नही जाता.
बच्चों के जिद के आगे झुक जाना चाहिए,
मगर जिद गलत हो तो रूक जाना चाहिए.
प्यार जब बेहद होता है,
तो जिद की कोई हद नही होती है.
Zid Shayari in English
Dil Ki Adhoori Khwahishen Bda Sataati Hai,
Inhen Poora Karne Ki Zid Sukoon De Jaati Hai.
Tumse Milne Ki Zid Nasamajh Dil Ki Hai,
Is Nadan Ko Samjhana Bhi Bda Mushkil Hai.
Koi Ishq Pane Ki Zid Kiye Baitha Hai,
Koi Ishq Bhulane Ki Zid Kiye Baitha Hai.
Zid Karo Lakshy Ko Pane Ki,
Tum Kya Ho? Is Duniya Ko Batane Ki.
Zid Shayari Hindi
अपनी काबिलियत पर गुरूर
हम आज भी नहीं करते है,
लिखा नही जो मुकद्दर में रब ने
उसे पाने की जिद नही करते है.
इश्क़ से बचके रहना
ये सब कुछ मिटा देगा,
जिद क्या चीज है
ये तेरी राख तक को जला देगा.
बचपन में जिद खिलौनों की होती है,
जवानी में जिद मोहब्बत की होती है.
Zid Status Hindi
गुलाब पाने की जिद की थी,
काँटे चुभना तो लाजमी था.
जिन्हें कीमत पता होती है जिंदगी की,
वो कभी बद्दुआ नही देते है मौत की.
जिन्दगी में जिद से सब कुछ मिलता नही है,
जो मिलता है उसमें इन्सान खुश रहता नही है.
Zid Motivational Quotes in Hindi
जिद में खुद से इतनी सी बात कही,
अगर वो पा सकता है, तो मैं क्यूँ नही.
जिद आसमान छूकर दिखायेगी,
हकीकत मुझे मेरी औकात बताएगी.
Jid Shayari
इस छोटी सी जिन्दगी ने क्या-क्या सिखाया है?
छोटी सी जिद ने किसी मासूम का दिल दुखाया है.
मेहनत भी खूब होनी चाहिए,
जिद भी जीतने की होनी चाहिए.
बच्चे जिद करे तो अच्छा लगता है,
बीबी जिद करे तो गुस्सा लगता है.
Shayari on Zid
कोई जिद नही थी तुम्हें पाने की,
मगर हद भी नही थी तुम्हे चाहने की.
बेपनाह मोहब्बत में बेइंतहा बेकरारी थी,
लेकिन दोनों को जिद भी बहुत प्यारी थी.
इसे भी पढ़े –