घड़ी पर शायरी स्टेटस | Watch Shayari Status Quotes in Hindi

Watch Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन घड़ी शायरी स्टेटस कोट्स और वाच शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.

घड़ी हर घर में होती है. कुछ लोग दीवाल पर लगाते है तो कुछ लोग हाथ में पहनते है. जिन्दगी अब घड़ी के हिसाब से चलने लगी है. कितना काम करना है और कितना समय किसको देना है. सब पहले से ही तय करके चलते है. इस जिन्दगी के भागदौड़ में घड़ी सबके पास है पर हर कोई लेट है. अपनों के लिए वक़्त नहीं है. गैरों के लिए समय ही समय है.

घड़ी से इंसान बहुत कुछ सीख सकता है. समय अच्छा हो या बुरा घड़ी चलती रहती है. घड़ी तभी रूकती है जब वो खराब हो या उसकी बैटरी ख़त्म हो गई हो. इंसान को भी सुख-दुःख से ऊपर उठकर निरंतर अपने कर्म को करते रहना चाहिए. इंसान के अंदर की बैटरी उसका उत्साह और आत्मविश्वास है जिसे उसको कभी नही खोना चाहिए. घड़ी की कीमत तब तक है जब तक वह चलती है और सही समय दिखाती है. इन्सान की कीमत तब तक है जब तक वह कर्म करता है.

इस पोस्ट में Watch Shayari, Watch Status, Watch Quotes, Watch Shayari in Hindi, घड़ी शायरी, घड़ी पर शायरी, वाच शायरी, वाच स्टेटस, Watch Status in Hindi, Watch Quotes in Hindi, Watch Shayari 2 Lines आदि दिए हुए हैं.

Watch Shayari in Hindi

Watch Shayari in Hindi | Watch Status in Hindi | Watch Quotes in Hindi | घड़ी पर शायरी | वाच शायरी | Watch Status

वक्त ने सबके हिस्से में दुःख बाँटें है,
इसलिए घड़ी में फूल नहीं कांटें है.


जब उसने तौफे में घड़ी दिया,
तो लगा पूरा जीवन साथ बितायेगा,
मुझे क्या पता था जीवन भर का इंतजार देकर
बीच राह में ही छोड़ जायेगा.


घड़ी हरदम चलती रहती है,
लोगों की किस्मत बदलती रहती है.


शाम कठिन है रात कड़ी है
आओ कि ये आने की घड़ी है
मैं तुम को ही सोच रहा था
आओ तुम्हारी उम्र बड़ी है
राजेन्द्र नाथ रहबर


Watch Status in Hindi

आज के दौर में सबके पास घड़ी है,
पर अपनों के लिए किसी के पास वक्त नहीं है.


कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियाँ ले गया.


तेरे जाने के बाद लगा कि वक्त थम गया,
बाद में पता चला घड़ी का सेल खत्म हो गया.


Watch Quotes in Hindi

घड़ी बदलने से वक़्त नहीं बदलता है,
पर वक़्त बदलने से घड़ी बदल जाती है.


घड़ी तब तक घड़ी है
जब तक वो वक़्त से चलती है.


Watch Shayari

Watch Shayari in Hindi | Watch Status in Hindi | Watch Quotes in Hindi | घड़ी पर शायरी | वाच शायरी | Watch Status

घर में घड़ी ने होने से वक़्त रूकता नहीं,
किसी के रूठ जाने पर मैं झुकता नहीं.


आपके पास घड़ी कितनी भी हो बड़ी,
वक़्त किसी के साथ नही होती खड़ी.


तेरी दी हुई घड़ी टिक-टिक चलती है,
मेरे दिल पर एक बार में हजारों तीर लगती है.


घड़ी पर शायरी

जब हम निराश होते है और कमरे में रात के सन्नाटे में जब घड़ी की आवाज सुनाई देती है तो इतना शोर महसूस होता है कि नींद तक नही आती है. घड़ी चलती रहती है और वक़्त बदलता रहता है. उम्मीद को जिन्दा रखो वक़्त बदलने के साथ किस्मत भी बदलती है.

तेरे आने पर घड़ी को बंद करके रख दिया था मैंने,
मगर दिन को शाम होने से रोक नहीं पाया.


उसकी नफ़रत का अंदाज तो देखो,
तौफें में घड़ी दी है पर वक़्त नहीं.


वक़्त को मैंने कुछ इस तरह से संभाल रखा है,
घड़ी की सुईयाँ तो है पर बैटरी को निकाल रखा है.


घड़ी शायरी हिंदी

हर मुश्किल घड़ी में तुम्हारा साथ चाहिए,
जीवन भर के लिए तुम्हारा हाथ चाहिए.


घड़ी जब तक चलती है,
तब तक लोग उसे देखते है.


Watch Shayari in Hindi | Watch Status in Hindi | Watch Quotes in Hindi | घड़ी पर शायरी | वाच शायरी | Watch Status

हर घड़ी महसूस हुई तेरी कमी है,
सब कुछ है फिर भी आंखों में नमी है.


Watch Status

हाथ में मेरे सस्ती घड़ी है,
पर पास मेरे अपनों के लिए वक्त है.


घड़ी पहनने का क्या फायदा,
अगर वक्त की कीमत का पता ही ना हो.


घड़ी के साथ चलना सीख ले,
वक़्त के साथ बदलना सीख ले.


Watch Shayari in English

Waqt Ne Sabke Hisse Me Dukh Bante Hai,
Isliye Ghadi Me Phool Nahi Kante Hai.


Ghadi Hardam Chalti Rahti Hai,
Logo Ki Kismat Badalti Rahti Hai.


Tere Jane Ke Baad Laga Ki Waqt Tham Gya,
Baad Me Pta chla Ghadi Ka Sel Khatm Ho Gya.


Ghadi Badlne Se Waqt Nahi Badlta Hai,
Par Waqt Badalne Se Ghadi Badal Jati Hai.


Watch Shayari Hindi

चैन जब कोई चुरा लेता है,
तो घड़ी की आवाज भी शोर लगती है.


जरूरी नही जिसने घड़ी न पहनी हो,
उसे वक्त की अहमियत का पता न हो.


खुद से मुलाक़ात की यही सही घड़ी है,
अंदर से थोड़ा निराश हूँ पर सोच बड़ी है.


हर पल दौड़ती है और दौड़ाती रहती है,
क्या घड़ी के पैरों में छालें नहीं पड़ते है.


Watch Shayari 2 Lines

ख़ुदा महँगी घड़ी सबको दे,
पर मुश्किल घड़ी किसी को न दे.

Khuda Mehngi Ghadi Sabko De,
Par Mushkil Ghadi Kisi Ko Na De.


समय की कीमत कम और घड़ी की ज्यादा हो गई,
पता ही नहीं चला कि दुनिया कितनी सयानी हो गई.

Samay Ki Keemat Kam Aur Ghadi Ki Jyada Ho Gai,
Pta Hee Nahi Chala Ki Duniya Kitni Sayani Ho Gai.


अब मैंने घड़ी पहनना छोड़ दिया,
कही फिर कोई दुपट्टा ना आ फंसे.

Ab Maine Ghadi Pahanna Chhod Diya,
Kahi Phir Koi Dupatta Na Aa Fanse.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles