गुरू नानक जयंती 2024 शायरी | Guru Nanak Jayanti Shayari

Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Shayari Wishes Status Image Picture in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस अर्तिकल में गुरु नानक जयंती शायरी स्टेटस इमेज पिक्चर आदि दिए हुए है. इसे पूरा जरूर पढ़े.

गुरू नानक देव जी का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्रीकुल में हुआ था. कुछ विद्वान इनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल, 1469 मानते हैं. किंतु प्रचलित तिथि कार्तिक पूर्णिमा ही है, जो अक्टूबर-नवंबर में दीवाली के 15 दिन बाद पड़ती है.

गुरू नानका जयंती शायरी

वाहे गुरू आशीष देना कि पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाएँ,
दीया ऐसा जलाना कि ज्ञान की पूँजी से झोली भर जाएँ,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम
बाँह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर तर जाएँ.
गुरूनानक जयंती की शुभकामनाएं


गुरू नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती


गुरू नानक जयंती शायरी | Guru Nanak Jayanti 2024 Shayari | Happy Guru Nanak Jayanti Shayari Status in Hindi

हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरूनानक की कृपा है जिसके साथ में.


इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूँ तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई


Shayari on Guru Nanak Dev Ji in Punjabi

सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत,
पुरजा-पुरजा कट मरै कबहू ना छाडे खेत.


गुरू नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा राह दिखाएँगे,
वाहे गुरू के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जायेंगे.
गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


Guru Nanak Ki Shayari

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
हैप्पी गुरु नानक जयंती


Happy Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi | Happy Guru Nanak Jayanti Shayari in Hindi | गुरू नानका जयंती शायरी

वाहे गुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ… मेरा जीवन संवर जाएँ.


वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में ख़ुशहाली
हैप्पी गुरुनानक जयंती


Guru Nanak Status Hindi

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरु नानक जयंती


सबका मालिक एक है सिर्फ़ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष है.


वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती


Guru Nanak Jayanti Shayari

Happy Guru Nanak Jayanti 2024 | Happy Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi | गुरू नानक जयंती शायरी

ना हिन्दू आता है, ना मुसलमान आता है,
मेरे वाहे गुरू के द्वार पर सिर्फ़ इंसान आता है.


नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावाँ एक वार;
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।


Status of Guru Nanak Jayanti

नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई…!!


गुरू नानक मेरे जिन्दगी के
हर उलझनों को आप ही सुलझाना,
मुश्किल चाहे जितनी बड़ी हो
हमेशा आप राह दिखाना.


Guru Nanak Shayari Punjabi

गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको.
हैप्पी गुरु नानक जयंती


राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!!


नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती


Guru Nanak Jayanti 2024

नानक मेरी हर सांस में,
नानक मेरी हर एहसास में,
साईं मेरी हर विश्वास में,
साईं के चरणों में मिले जगह
मैं हूँ इसी आस में.


नानक-नानक मैं हरदम करूँ
मेरे गुरु को ढूँढती मैं फिरू
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद
आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ
हैप्पी गुरु नानक जयंती


Guru Nanak Jaynti Slogan in Hindi

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ
तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात
उनकी वाणी मीठी लगती मुझे
उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे
हैप्पी गुरु नानक जयंती


कर ले बंदे वाहे गुरू की भक्ति,
समझ जाएगा खुद के अंदर की शक्ति.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles