वाल्मीकि जयंती शायरी स्टेटस | Valmiki Jayanti Shayari Status in Hindi

Valmiki Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Poem Images in Hindi for Facebook and Whatsapp – महर्षि वाल्मीकि जी ने 23 हजार श्लोक वाली विश्व की प्रथम महाकाव्य “रामायण” की रचना की थी. जो इंसान को मर्यादा, सत्य, प्रेम, त्याग, भ्रातृत्व, मित्रत्व,सत्य, धर्म की परिभाषा को निर्धारित करती हैं.

महर्षि वाल्मीकि एक महान विद्वान्, संगीतज्ञ, वेदों के ज्ञाता, त्रिकालदर्शी थे. जिन्होंने भारतीय समाज को जाति-पाति से ऊपर उठकर एक सभ्य समाज की परिकल्पना दी. महाकाव्य रामायण के माध्यम से मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जीवन मूल्यों को प्रकट किया. और पूरे समाज को एक नयी चेतना और जीवन जीने की शैली प्रदान की.

इस पोस्ट में वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन वाल्मीकि शायरी , वाल्मीकि स्टेटस , जय वाल्मीकि फोटो , वाल्मीकि ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी , Valmiki Status, Valmiki Shayari Photo, Valmiki Status in Hindi, Valmiki Shayari Hindi, Valmiki Shayari, Happy Valmiki Jayanti Shayari , Valmiki Jayanti in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

Valmiki Jayanti Shayari in Hindi

रामयण को जिसने रच डाला,
जो संस्कृत का कवि है महान,
ऐसे हमारे पूज्य गुरूवर
के चरणों में शत-शत प्रणाम.


रामायण जैसा महाकाव्य गुरूवर आपने रच दिया,
सत्य से और कर्तव्य से जीवन जीने का सच दिया.
वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


गुरु हम सबको देता है ज्ञान,
गुरू होता है सबसे महान,
वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर
आओ अपने गुरू को करें प्रणाम.
हैप्पी वाल्मीकि जयंती


Valmiki Shayari

Valmiki Jayanti Shayari | Valmiki Shayari | Valmiki Status | Valmiki Shayari in Hindi | Valmiki Jayanti Status

मेरे गुरूवर ने रामायण में ज्ञान की बातें कहीं,
जिसने समझ लिया, उसके जीवन में दुःख नहीं.
Happy Valmiki Jayanti


महर्षि वाल्मीकि ने रामयण लिख
मानवता पर उपकार किया है,
इसलिए आज उनकी जयंती पर
पूरा विश्व उन्हें नमस्कार किया हैं.
Happy Valmiki Jayanti


मेरे पूज्य प्रभु सीता-राम है,
इनके चरणों में मेरा नमस्कार है,
सुबह उठकर में इनका नाम लूँ
इनके बताये मार्ग पर पूरा जीवन चलूँ.


Valmiki Jayanti Status

सुख में दुख हैं और दुःख में सुख है,
इस भाव को जो समझ जाता है,
उसके अहंकार का नाश हो जाता हैं,
और वो जीवन में परम आनन्द पाता हैं.


गुरूवर वाल्मीकि ने ज्ञान की गंगा बहाई है,
क्या आपने ने उसमें डुबकी लगाई है.
Happy Valmiki Jayanti


जब गुरू अपने ज्ञान को लुटाता है,
सारा जहाँ आनन्दित हो जाता है,
गुरु पर जो रखता है आस्था,
हर मुसीबत में वो पा जाता है रास्ता.
Valmiki Status


वाल्मीकि शायरी

आपको ज्ञान मिले ऋषि वाल्मीकि से,
धन-दौलत-वैभव मिले माँ लक्ष्मी से,
शक्ति मिले आपको आदि शक्ति माँ दुर्गा से,
सुख-शांति-उन्नति मिले प्रभु श्री राम से.
Valmiki Shayari


महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी
कथा प्रभु श्री राम जी की,
हमको बताई ऋषिवर ने
बातें महापुराण रामयाण की.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
वाल्मीकि शायरी


दर्शन देख देख मै जिवा.. चरण धोए धोए मै पिवा
वाल्मीकि प्रभु सबसे ऊचें..मै सबना तो नीवा !!
जय वाल्मीकि


Valmiki Jayanti Status

गुरु का दिया ज्ञान जीवन रुपी नाव को पार लगाता है,
सत्य का ज्ञान देकर, सुखमय जीवन जीना सिखलाता है.
हैप्पी वाल्मीकि जयंती


ज्ञान की खान है महर्षि वाल्मीकि,
इंसान को बनाते इंसान है महर्षि वाल्मीकि,
सत्य का नाम हैं महर्षि वाल्मीकि,
सबसे महान है महर्षि वाल्मीकि.
ऐसे महान गुरू की जयंती पर आपको पूरे परिवार सहित बधाई.


महर्षि वाल्मीकि का दिया ज्ञान पायें,
आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आयें.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं


Valmiki Shayari 2019

मेरे सभी देश वासियों को,
माता-पिता, भाई-बहनों को,
वाल्मीकि जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं


मानव ने जब मानव को मारा है,
तब-तब मानवता ही हारा है,
असत्य-अधर्म का इस धरती से नाश हो,
सत्य और धर्म का चारों तरफ़ वास हो.
वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनयें


देखत बन सर सैल सुहाए।
वाल्मीक आश्रम प्रभु आए।
हैप्पी वाल्मीकि जयंती


Valmiki Jayanti Status

तुम त्रिकालदर्शी मुनिनाथा,
विश्व बिद्र जिमि तुमरे हाथा।
संस्कृत के प्रथम महाकाव्य रामायण की रचना करने वाले
आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी कि जयंती पर शत शत नमन।


आश्विन माह में शरद पूर्णिमा के दिन
महर्षि वाल्मीकि इस धरती पर आयें,
रच दिया महाकाव्य रामायण को
जो हर इंसान के हृदय को छू जायें.
Happy Valmiki Jayanti


Valmiki Jayanti Shayari in Hindi

Valmiki Jayanti Photo | Valmiki Shayari | Valmiki Jayanti Status | Valmiki Shayari in Hindi | Valmiki Jayanti Shayari

आदि कवि महर्षि वाल्मीकि को बंदन है,
रामायण रचयिता के चरणों की धूल भी चंदन है.
Happy Valmiki Jayanti


संत दूसरों को दुःख से बचाने के लिए
अनेकों कष्ट सहते हैं,
केवल ज्ञान की बातें कहते है
इसलिए वो हमारे हृदय में बसते हैं.


सम्पूर्ण संसार को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम
का परिचय कराने वाले आदि कवि
महर्षि वाल्मीकि की जन्मदिवस
शरद पूर्णिमा पर शुभकामनाएं


Valmiki Jayanti Quotes

Lord Valmiki’S Life Teaches Us
That We Are Not Born Good Or Evil,
It’S Our Deeds That Determines Our Greatness.
Happy Valmiki Jayanti!


Ramayan Ke Rachaita Ko Pranam,
Sanskrit Ke Adi-Kavi Ko Pranam.
Valmiki Jayanti Ki Shubhkamnaye


इस आर्टिकल में बेहतरीन Valmiki Jayanti Shayari और Valmiki Jayanti Status दिए हुए हैं आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप अपने विचारों और सुझाव को हम तक जरूर पहुँचायें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles