खानदान शायरी | Khandani Shayari

Khandani Attitude Shayari Status Quotes in Hindi – खानदानी होने का मतलब है शिक्षित होना, विनम्र होना, व्यवहार कुशल होना, क्षमाशील होना, स्त्री के साथ सम्मानपूर्ण बात करना और दूसरों की मदत के लिए तैयार रहना और भी बहुत सारे ऐसे गुण होते हैं. जो खानदानी लोगो में पायें जाते हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन खानदान शायरी, खानदानी शायरी, Khandani Attitude Shayari, Khandani Shayari Status, Khandani Shayari in Hindi, Khandan Shayari आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

खानदान शायरी | Khandan Shayari

तू गरीब न समझ हमे, मेरे खून में ये खानदानी है,
फकीरों की तरह रहना और मदमस्त हवाओं सा बहना.
Khandan Shayari


कोई कहो उनको की जरा झाँके अपने गिरेबान में,
जिन्हें कमी दिखती है मेरे संस्कार और खानदान में.
Khandani Shayari


मत समझना उसको कभी खानदानी,
जो लड़कियों से करता है छेड़खानी.


आदमी परखने की ये भी एक निशानी है,
गुफ्तगू बता देती है, कौन कितना खानदानी है.


खानदानी शायरी

गड्ढे में क्या झांकते है, आसमान में झांके,
है हिम्मत तो जरा अपने गिरेबान में झांके,
जो लोग उसके कपड़ो पर ऊँगली उठाते है
वो लोग एक दफ़ा अपने खानदान में झांके.


महँगी मोबाइल पर जो कवर नहीं चढ़ाता है,
वही खानदानी अमीर नजर आता है.
Khandani Shayari


आग लगे जब दिल में आँखों में पानी हो,
दुश्मनी करो साहेब तो वो भी खानदानी हो.


सिर्फ़ खंजर ही नहीं, आखों में पानी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए.


Khandani Shayari

होंठ सनम हमें रूमानी पसंद है,
आकाश हमे आसमानी पसंद है,
सुनियेगा जनाब, अदाएं लखनवी
और नखरे खानदानी पसंद है.


स्वतन्त्रता के इस जज्बें का सानी कौन है?
हमसे बढकर खानदानी कौन है?
एक तुम्हारी बदनसीबी एक मेरी,
क्या पता क्या आग. पानी कौन है.


मेरे खानदान ने मेरे शहर में मुझे बेरोजगार बना दिया,
जिसकी वजह से दुसरे शहर में मजदूरी करता हूँ.


खून में उबाल, वो आज भी हमारा खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दीवानी है.
Khandan Shayari


सादगी ही सिर्फ एक ऐसी निशानी है,
जो बताता है कौन कितना खानदानी है.
Khandani Shayari


Khandani Attitude Shayari

जो खानदानी रईस है वो मिजाज नरम रखते है,
तुम्हारा लहजा बता रहा है अमीर अभी जल्द हुए हो.
Khandani Shayari


जो शिक्षित है वहीं खानदानी है,
इन्हीं की बाकियों पर मेहरबानी है.
Khandani Attitude Shayari


हम नादानी में बदतमीजी करते थे उनसे,
पर जनाब बड़े खानदानी लिकले,
हमारी हर बदतमीजी को ‘सर-आँखों’ में रखा.
Khandani Shayari


पसंद तो आनी है,
Attitude अपना खानदानी है.


अगर खानदान का नाम बढ़ा न सका,
तो कुछ ऐसा नही करूंगा कि कम हो.
Khandan Shayari


इसे भी पढ़े –

Latest Articles