कैद शायरी स्टेटस | Qaid Shayari Status Quotes in Hindi

Kaid Qaid Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन कैद शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

कैद में कोई नहीं रहना चाहता. हर व्यक्ति को आजादी प्रिय होती है. परन्तु भौतिक सुख सुविधाओं के चक्कर में इंसान अपनी ख्वाहिशों का दास बनकर कैद में पड़ा कराह रहा है. अगर हकीकत में देखा जाएँ तो सिर्फ़ वहीं सन्यासी आजाद है जिनकी कोई ख्वाहिश नहीं है. वहीं हर बंधन से मुक्त है.

मुहब्बत के कैदी को कैद ही पसंद आता है. उसे रिहाई तो मृत्यु के समान लगती है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के दिल में कैद होना चाहता है. जहाँ से उसे कभी रिहाई न मिले.

Qaid Shayari

जिसे इश्क़ में दुनिया दिखाई नहीं देती,
ऐसे मासूम कैदी को रिहाई नहीं मिलती.


Qaid Shayari in Hindi | Qaid Status in Hindi | Qaid Quotes in Hindi | कैद शायरी | कैद स्टेटस

जो मोहब्बत की कैद में फंस जाता है,
वो ना तो रो पाता है, ना तो हंस पाता है.


कैद में है ये दुनिया सारी,
ख्वाहिशों का बोझ कितना है भारी.


Qaid Shayari in Hindi

आजाद कर देंगे
तुम्हें अपनी चाहत की कैद से,
मगर, वो शख्स तो लाओ जो हमसे
ज्यादा कदर करे तुम्हारी.


अपने दिल को कैद खाना बना लूँ,
मोहब्बत की सजा देकर तुझे अपना बना लूँ.


ये जो तुम्हारी आँखे है,
हकीकत में कैद खाने है.


Qaid Status in Hindi

जिस मानव को मन ने कैद कर रक्खा है,
उसके जीवन में अब और क्या रक्खा है.


मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी कैद है यारों,
कि उम्र बीत जाती है सजा पूरी नहीं होती.


सोच समझकर रखना
मेरी जिन्दगी में कदम अपने
कि मेरे प्यार की कैद में
जमानत नहीं होती.


Qaid Shayari in Urdu

रिहा होने को सितमगर जिन्दगी
के कैद से अब मेरी बारी है,
एक आखिरी दफ़ा गले लगा लो
कि अब रूखसत हमारी है.


उसने मुझे अपने दिल में कुछ यूँ कैद किया,
न कभी अपना बनाया, न कभी रिहा किया.


क़ुर्बतें होते हुए भी फ़ासलों में क़ैद हैं
कितनी आज़ादी से हम अपनी हदों में क़ैद हैं
सलीम कौसर


कैद शायरी

क्यों आजादी की ख्वाहिश पालता है,
जो इंसान पिंजरें में पक्षी पालता है.


रोने दे तू आज मुझको, तू आँखे सुजाने दे
बाहों में ले ले, और खुद को भीग जाने दे
है जो सीने में कैद दरिया, वो छूट जाएगा,
है इतना दर्द कि तेरा दामन भीग जाएगा.


वक्त की कैद में जिन्दगी है,
मगर चंद घड़ियाँ यही है जो आजाद है.


Kaid Shayari in Hindi

इन पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने है कुछ अपने है
ना जाने कैसी कशिश है इन ख्यालों में
कुछ लोग दूर होकर भी कितने अपने है.


साहब, ये पंक्षी क्या बतायेंगे आलम पिंजरे का,
मेरे देश की बेटियों से पूछो कैद क्या होता है.


इश्क़ की कैद में रिहाई ना मिली,
जुर्म कुछ ऐसा था कोई गवाही ना मिली,
कुछ इस कदर जख्मी हुए हम प्यार में
लाख ढूँढा मगर दर्द की दवाई ना मिली.


Kaid Quotes in Hindi

मेरे प्यार की निशानी कैद कर रखी है अपनी डायरी में,
जिसका अक्सर जिक्र होता है मेरी हर भरी शायरी में.


कैद कर लो हमें अपने हक़ के दायरें में,
यूँ आज़ाद होकर रहना अब अच्छा नहीं लगता.


वो मेरा होगा तो लौट आएगा एक दिन,
हम जिसे प्यार करते है उसे कैद नहीं करते.


कैद शायरी हिंदी

अच्छा हुआ कि इश्क़ में बर्बाद हो गए,
मजबूरियों की कैद से आजाद हो गए.
वजीह सानी


Qaid Shayari in Hindi | Qaid Status in Hindi | Qaid Quotes in Hindi | कैद शायरी | कैद स्टेटस

परिंदा क़ैद में कल असमान भूल गया,
रिहा तो हो गया लेकिन उड़ान भूल गया.


वो कैद कर ले अपने दिल में,
काश हमसे इश्क़ में कोई ऐसा गुनाह हो जाएँ.


Qaid Quotes in Hindi

तेरे दिल में मुझे ऐसी
उम्र कैद मिले
कि थक जाएँ सारे वकील
मुझे जमानत ना मिले.


दिल की धड़कनों में हो जाएँ जो कैद
उसे जिदंगी भर मिलती नहीं जमानत,
जिन्दगी भर एक प्यारा सा रिश्ता करता है
उस खुशनसीब कैदी की हिफ़ाजत.


चाँद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो,
मुझे यह शाम सजाने की इजाजत दे दो,
मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर,
मुझे इश्क़ करने की इजाजत दे दो.


Kaidi Shayari in Hindi

बिन सलाखों के वो आशिक कैद हो जाएँ,
जो भूलकर भी तुम्हारी नजरों से नजरें मिलाएँ.


इंसान उम्मीदों की गिरफ्त में कैद इक परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है और उम्मीदों से ही जिन्दा है.


हवा को गुमान था अपने आजाद होने का,
किसी ने उसे भी गुब्बारे में कैद कर बेच दिया.


Qaid Shayari Hindi

मौसम का रूख बदल रहा है,
न जाने कैसी है ये साजिशें,
आँखों में कैद किये बैठा हूँ
मैं तेरी यादों की बारिशें.


हाथ होता तो कब का छुड़ा लेते हम,
कैद कर लिया है मगर तुमने निगाहों में हमे.


पलकों में कैद कुछ सपने है,
इसलिए रात-रात भर जगते है.


Qaid Shayari in English

Jise Ishq Mein Duniya Dikhai Nahin Deti,
Aise Masoom Kaidi Ko Rihai Nahin Milti.


Jo Mohabbat Ki Kaid Me Fans Jata Hai,
Wo Na To Ro Pata Hai, Na To Hans Pata Hai.


Kaid Mein Hai Ye Duniya Saree,
Khwahishon Ka Bojh Kitna Hai Bharee.


Qaid Shayari Status Hindi

हवाओं के इश्क़ में पत्ते तमाम क्या कहें,
शाख से बगावत का अंजाम क्या कहें.


ऐसे कातिल नजरों से न देख
कि मोहब्बत हो जाएँ,
ऐसे आजाद न कर
कि कैद हो जाएँ.


बेटे बड़े हो जाएँ तो आजाद हो जाते है,
बेटियाँ बड़ी हो जाए तो कैद हो जाती है.


कैद हो गये है सभी अपने-अपने घरोंदे में,
पंछियों को रखते थे शौक से जो पिंजरे में.


धड़कनों में गूँजती है खामोशी उनकी,
कुछ इस तरह कैद करती है आगोशी उनकी.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles