कपिल देव शायरी स्टेटस | Kapil Dev Shayari Status Quotes in Hindi

Kapil Dev Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कपिल देव शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी कपिल देव का जन्म 6 जनवरी, 1959 में चंडीगढ़ में हुआ. इनके माता का नाम राज कुमारी लाजवंती ( Raj Kumari Lajwanti ) और पिता का नाम राम लाल निखंज ( Ram Lal Nikhanj ) है. कपिल देव जी ने 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम का एक कप्तान के रूप में प्रतिनिधत्व किया और विश्व कप जीतने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कपिल देव जी का विवाह 1980 में रोमी भाटिया से हुआ. इनकी बेटी अमिया देव ( Amiya Dev ) है. कपिल जी ने एक खिलाड़ी, एक कप्तान और एक कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कपिल देव जी को अर्जुन पुरस्कार ( Arjuna Award ), पद्म श्री ( Padma Shri ), विस्डेन क्रिकेटर ओफ द ईयर (Wisden Cricketer of the Year ), पद्म भूषण ( Padma Bhushan ), विस्देन इन्डियन क्रिकेटर ओफ द सेन्चुरी ( Wisden Indian Cricketer of the Century ) आदि पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है.

Kapil Dev Shayari in Hindi

क्रिकेट की दुनियाँ के
कपिलदेव हैं बड़े नायक
अपने कठिन परिश्रम से ही
बने विश्व कप जीतने लायक ।।
वेदप्रकाश वेदांत


हर मैदान फतह करते थे
बल्ले से ये अपने
दृढ़ संकल्पित होकर पूरे
करते थे देश के सपने
अपने निराले खेल से ये
सबके दिल पर छाये थे
भारतीय क्रिकेट की दुनियाँ में
बनकर एक फरिश्ता आये थे ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कपिलदेव ने अपने करियर में
जाने कितने रचे इतिहास
मैदां पर ग़र डंट जाते तो
पूरी करते थे सबकी आस
हँसमुख व्यक्तित्व है इनका
निराला है खूब अंदाज़
इसीलिए तो भारत में
ये पूजे जाते हैं आज ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Kapil Dev Status in Hindi

कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ाया,
1983 में विश्व विजेता बनकर देश का शान बढ़ाया।


ईश्वर कभी-कभी ऐसे लोगो को भेजता है,
कपिल देव ही क्रिकेट के सबसे बड़े देवता है.


Kapil Dev Quotes in Hindi

चुनौतियों से ये कभी डरते नहीं
पीछे हटने में यकीं करते नहीं
ठान लेते हैं जो वो करते ही हैं
ऐसे सितारे यूँ ही उभरते नहीं ।।
वेदप्रकाश वेदांत


क्रिकेट को महारथ दिलाई है इन्होंने
जीतों पर जीत की घूँट पिलाई है इन्होंने
अपने ज़माने के धुरंधरों में इनका नाम था
अपने परिश्रम से ही सफलता पाई है इन्होंने ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कपिल देव शायरी

सदियों तक नाम आपका चलता रहेगा
आपकी प्रेरणा से खेल ये फलता रहेगा
अपनी मेहनत से जो ये नाम कामाये है
उस नाम का चिराग़ हमेशा जलता रहेगा ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कपिलदेव सर आपही इस
क्रिकेट की दुनियाँ जहान हो
माली बन आपने सींचा है इसे
प्रतिभा की आप तो खान हो
भारतीय क्रिकेट का आज
दुनियाँ भर में मान सम्मान है
आपही की बदौलत तो इस
इस क्रिकेट में आई जान है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कपिल देव शायरी हिंदी

बल्लेबाजी में ही नहीं ये
गेंदबाज़ी में भी कमाल थे
विरोधी टीमों के लिए तो
ये बहुत बड़े बवाल थे
बल्ले और गेंदबाजी से
करते रहते थे ये धमाल
कैसे इनसे निपटा जाये
विपक्षी टीम के मन में
रहता था यही सवाल ।।
वेदप्रकाश वेदांत


जाने कितनी बार जीत का परचम लहराया है
भारतीय क्रिकेट कपिलदेव सा नायक पाया है
धन्य हुई इस देश की मिट्टी जिसको आपने चूमा है
काँप गयी हर गेंद आपका बल्ला जब जब घूमा है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Kapil Dev Thoughts in Hindi

राजनीति में अमितशाह और
क्रिकेट में कपिल सा बादशाह
दुनियाँ में देखने को
बहुत कम ही मिलते हैं ।।
वेदप्रकाश वेदांत


इसे भी पढ़े –

Latest Articles