Ilaaj Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन इलाज शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.
इस दुनिया में हर मर्ज का इलाज होता है. मगर इश्क़ की बीमारी का कोई इलाज नहीं है. क्योंकि इसमें जख्म दिल पर लगते है. जो उम्र भर नहीं भरते है. वक़्त बड़ा बलवान होता है जो हर दर्द को कम कर देता है. जो हर जख्म को भर देता है.
इलाज शायरी

हर दर्द का इलाज नहीं मिलता दवाखाने से,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ़ मुस्कुराने से.
शक का कोई इलाज नहीं होता,
जो यकीं करता है, कभी नाराज नहीं होता,
वो पूछते हैं, हमसे कितना प्यार करते हो
उन्हें क्या पता मोहब्बत का हिसाब नहीं होता.
अपने दर्द का इलाज कुछ इस तरह किया मैंने,
जितनी ख्वाहिशें थी मेरी सब को जला दिया मैंने.
ख्यालों का क्या है, आते है चले जाते है,
इलाज तो यादों का होना चाहिए.
Ilaaj Shayari in Urdu
सारा जहाँ मरीज, मरज भी है ला-इलाज
पहचाने कौन दर्द दवा की किसे खबर.
इलाज-ए-दर्द-ए-दिल तुम से मसीहा हो नहीं सकता
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता
मुज़्तर ख़ैराबादी
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं
फ़िराक़ गोरखपुरी
पूछ लेते वो बस मिज़ाज मेरा,
कितना आसान था इलाज मेरा.
फ़मी बदायूनी
यूँ इलाज-ए-दिल बीमार किया जाएगा
शर्बत-ए-दीद से सरशार किया जाएगा
अफ़ज़ल इलाहाबादी
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते
फ़रहत एहसास
यूँ इलाज-ए-दिल बीमार किया जाएगा
शर्बत-ए-दीद से सरशार किया जाएगा
अफ़ज़ल इलाहाबादी
इलाज की नहीं हाजत दिल-ओ-जिगर के लिए
बस इक नज़र तेरी काफ़ी है उम्र-भर के लिए
मुनव्वर बदायुनी
दर्द-ए-दिल का इलाज हो किस से
यूँ मसीहा हुआ करे कोई
निज़ाम रामपुरी
Ilaaj Shayari
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज करते हो.
उस का इलाज कोई मसीहा न कर सका,
जो जख्म मेरी रूह की गहराईयों में था.
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊं,
वरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैं ने.
इलाज स्टेटस
प्यार अब अँधा नहीं है उसने इलाज करवा लिया है,
अब वो पैसा, गाड़ी, बंगला सब देखता है.
इस ‘नहीं’ का कोई इलाज नहीं,
रोज कहते है आप आज नही.
कोई बताये कि मैं इसका क्या इलाज करूँ,
परेशां करता है ये दिल धड़क-धड़क के मुझे.
इलाज शायरी हिन्दी
जिन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक़्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया.
मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मों पर लगा देना,
हकीम बहुत है बाजार में अमीरों के इलाज खातिर.
ऐ इश्क़ अपना इलाज तो बता जरा,
मुझे अपने मासूम दोस्तों की जान बचानी है.
कुछ जख्म सदियों बात तक भी ताजा रहते है,
वक़्त के पास भी हर मर्ज का इलाज नहीं होता.
Ilaaj Shayari in Hindi
तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सुकून,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है.
सुना है हर बात का जवाब रखते हो तुम,
क्या तन्हाई का भी इलाज रखते हो तुम.
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं,
वो अपनी आँखों का इलाज करवा ले.
लाइलाज शायरी

इश्क़ का इलाज नहीं लाइलाज है ये मर्ज,
मुठ्ठी भर यादें और मिलता है बेहिसाब दर्द.
तलाशने में इलाज-ए-जिन्दगी,
कई और मर्ज पाल लिए हमने.
कल तक जो मेरे हर मर्ज का इलाज थी,
आज वहीं मेरा लाइलाज मर्ज है.
इलाज-ए-दिल तो तुमसे हो नहीं सकता,
उस पर भी बोलते हो मैं रो नहीं सकता.
इलाज पर शायरी
जख्म दिए हो तो इलाज भी बता दो,
मरीज हूँ तुम्हारे इश्क़ का अब खुद ही दवा पिला दो.
नजरों के तीर से जो घायल होते है,
वही आशिक़ इश्क़ में पागल होते है.
वो चूमकर लबों को हर इलाज भी करती है,
वो देख ले नजर भर तो बीमार भी करती है.
इलाज की शायरी
ना जाने पहले जैसा हमारा अंदाज कब होगा,
खुदा ही जाने इस बीमारी का इलाज कब होगा.
मैंने कब कहा मुझे तख्तों ताज चाहिए,
हमें तो बस अपने दर्द-ए-दिल का इलाज चाहिए.
इसे भी पढ़े –