नज़रअंदाज़ शायरी स्टेटस | Ignore Shayari Status in Hindi

Ignore Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन नज़र अंदाज़ शायरी स्टेटस कोट्स इमेजेज आदि दिए हुए हैं. इसको पूरा जरूर पढ़े.

जब कोई किसी को इग्नोर करता है तो यह समझ पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है. कि गलती किसकी है. प्यार में जब कोई किसी से हद से ज्यादा प्यार करता हैं. और दूसरा उसे धोखा देता है. तो उसे मजबूरी में उसे इग्नोर करना पड़ता हैं.

जिंदगी में और भी कई मौके और कई रिश्तों में बात ऐसी बिगड़ जाती है. कि लोग एक-दुसरे को इग्नोर करने लगते हैं. कुछ लोग दौलत के गुरूर में अपने गरीब दोस्तों को इग्नोर करने लगते हैं. बच्चे नालायक निकल जाए तो माँ-बाप इग्नोर करने लगते हैं. पर अपने बच्चे के लिए उनके दिल में हमेशा प्यार रहता है.

Ignore Shayari

नज़रअंदाज़ शायरी
नज़रअंदाज़ शायरी | Ignore Shayari | इग्नोर शायरी

कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे.


दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर.


जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें।


ये कैसा उनके प्यार का अंदाज है,
अब वो हमें करते नजरअंदाज है.


जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई.


कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो.


नजरअंदाज पर शायरी

लड़कियाँ नजरअंदाज करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं.


उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो,
जो तुम्हारी परवाह करते है,
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हें नजरअंदाज करते है.


दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है.


Ignore Shayari in Hindi Font

Ignore Shayari Status Hindi
Ignore Shayari | Ignore Status | Ignore Shayari In Hindi | Ignore Status in Hindi

उनके दिल में हमारे लिए बेरूखी और बेअन्दाजी है,
हम भी समझ चुके है ये तो नजरअन्दाजी हैं.


माना आज हमें
ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी,
उस दिन सबकी जलेगी।


तू कितना भी कर ले Ignore,
आई लव यू More and More


नजरअंदाज शायरी हिंदी

पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है,
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है.


दिल में जो बस जाते है,
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है.


जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो.


Best Friend Ignore Shayari

इस दुनिया में धन-दौलत का भाव इस कदर बढ़ा है,
कि अमीर दोस्तों ने गरीब दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया।


मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते,
मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते.


अगर है जिद जाने की तो सोचता क्या हैं,
अब तेरा मुझ से वास्ता ही क्या है.


इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती,
अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती.


Ignore Attitude Shayari

Ignore Attitude Shayari
Ignore Attitude Shayari | इग्नोर ऐटिटूड शायरी

तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.


जिंदगी में इग्नोर करने की
सबकी अपनी-अपनी वजह है,
उसे बेवफ़ा समझा जाए,
इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए.


आपसे प्यार करते है,
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं,
वरना मेरी जान इग्नोर करें में
हम PhD की डिग्री रखते हैं.


Ignore Shayari in Hindi for Boys

फिर बस तन्हाई ही तुम्हारे दर्द की दवा हो जायेगी,
मैं नजरअंदाज करने पर आई तो सारी टशन हवा हो जायेगी.


जिन्दगी आसान नही होती है,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ को नजरअंदाज करके,
कुछ को बर्दास्त करके.


इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे.


Ignore Shayari in Urdu

Ignore Shayari in Hindi | Ignore Status | Ignore Quotes in Hindi | इग्नोर शायरी

इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं? सामने से दिल पर खंजर मारते हैं.


छोटे दिल वाले अक्सर नजरअंदाज करते हैं,
बड़े दिल वाले तो सिर्फ प्यार करते हैं.


सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.


जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।


Ignore Shayari in Hindi for Girls

यूँ तो महफ़िल में हर कोई
मेरे शायरी पर गौर कर रहा था,
जिसके लिए शायरी कह रहा था
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.


दिल किसी चहेरे पर इतना गौर न करने लगे,
कि वो हसीना तुझे बेकार समझकर इग्नोर करने लगे.


तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है.


Ignore Shayari for Friend

इश्क़ के दर्द की कोई दवा नहीं होती,
कोई इग्नोर करे तो टशन हवा नहीं होती।


जिंदगी आसान हो जायेगी,
जो अच्छा लगे उससे प्यार कर लो,
जो न समझ में आये उसे Ignore कर दो.


किसी गैर से बात करते-करते
वो भोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ
और वो इग्नोर कर देती हैं.


Friend Ignore Shayari in Hindi

अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं,
तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो.
अगर जरा सी भी मोहब्बत है
तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो.


उसका गुरूर सातवें आसमान पर है,
वो इग्नोर करेगा तुझको,
पर जब उसका गुरूर टूटे तो
तुम मत उसे इग्नोर करना।


Online Ignore Shayari

अगर तुम्हें देखकर वो ऑफलाइन हो जाए,
दोस्तों, तो इसे इग्नोर ही समझा जाए.


ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.


Ignore Shayari Status

Ignore Status | Ignore Status in Hindi | Ignoare Shayari

लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं।


आज कोई इग्नोर करता है तो करने दो,
बस इतना याद रखो – “वक़्त सबका आता है”.


जिसको आप से बात करना होगा,
वो आपके “Hmm” का भी रिप्लाई देगा।


हम किसी को इग्नोर नहीं करते,
इश्क़ में टूटे दिल अक्सर बात नहीं करते।


Ignore Status in Hindi 2 lines

व्यक्ति का उम्र और अनुभव जब बढ़ने लगता है तब वह बुरे लोगो को इग्नोर करने लगता है. क्योंकि वह बेवजह की कोई समस्या नहीं चाहता है. कई बार इंसान जीवन में ऐसे लोगो से भी दूरी बनाता है और उन्हें इग्नोर करता है जिनसे मिलने के बाद तकलीफ होती है. जो अहंकार में दूसरों का अपमान करने से बाज नहीं आते है. जीवन बहुत छोटा है इसलिए खुश रहने के लिए इग्नोर करना भी जरूरी है.

प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है,
जो दिल दुखाते है, उन्हें इग्नोर नहीं कर पाते है.


मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज हो जाना,
पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना.


काम करने का अंदाज बदलते है,
नजर काम पर और पूरी दुनिया को नजरअंदाज करते है.


Ignore Status in Hindi

जी भर कर तू मुझे इग्नोर कर,
पर तू अपना ख्याल रख.


दर्द तो तब होता है जब कोई आपको इग्नोर करें,
जिसके लिए आपने सबको Ignore किया हो.


एक बार कोई इग्नोर करे,
तो दुबारा उसे डिस्टर्ब मत करना।


मुझे इग्नोर करने का शायद
तुम्हें तरीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन
अब तुम अपने नहीं लगते।


तेरा हर अंदाज़ पसंद है,
सिवाय नजरअंदाज करने के.


नजरअंदाज शायरी

नजरअंदाज किसी को ऐसे भी मत करना,
कि वो टूट कर बिखर जायें और मरने की खबर आयें.


कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है.


अगर कोई पसंद नहीं तो उसे बता दिया करो,
यूं नजरअंदाज करने से बस गलतफहमिया बढ़ती है.


Ignore Quotes in Hindi

पहले प्यार से नजरे मिलाती है,
फिर बहाने से नजरअंदाज करती है,
इश्क़ में मासूम लड़कों को कुछ
इस तरह लड़कियाँ बर्बाद करती है.


ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी, ना तेरे नजरअंदाज का गम,
तेरा अहंकार तू ही रख, अपनी दुनिया में व्यस्त है हम.


खुद को इतना काबिल बना लो कि
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे.


Ignore Shayari in English

Dil Lagakar Yoon Najarandaz Na Kar,
Gustakhi Ho Gayi Ho Toh Maaf Kar.


Jo Aapki Kamiyon Par Jyada Gaur Kare,
Janab Unhen Thoda Pyaar Se Ignore Kare.


Ye Kaisa Unke Pyar Ka Andaz Hai,
Ab Wo Hame Karte Nazarandaz Hai.


Ignore Shayari in Hindi 2 Lines

इंसान अपने जीवन में जिसे जितना भाव देता है,
वो उतना ही उसे Ignore करता है.


भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है बिल्कुल तुम्हारी तरह.


तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे,
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे.


काश तू चाहे मेरी तरह और
मैं तुझे नजरअंदाज करूँ तेरी तरह.


आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल में दिए बेहतरीन इग्नोर शायरी, इग्नोर कोट्स इन हिंदी, इग्नोर स्टेटस, Ignore Shayari, Best Friend Ignore Shayari, Ignore Shayari in Hindi Font, Ignore Shayari Status, Ignore Shayari in English, Online Ignore Shayari, Ignore Sad Shayari in Hindi, Ignore Shayari Hindi Image, Ignore Status, Ignore Qutoes in Hindi, Ignore Status in Hindi आदि आपको पसंद आये होंगे। आप अपने विचारों को हमसे जरूर साझा करें।

इसे जरूर पढ़े –

Latest Articles