Marriage Quotes, Funny Quotes and Wedding Shayari | शादी पर कुछ मजेदार शब्द

Awesome Marriage Quotes, Funny Quotes and Wedding Shayari in Hindi – विवाह जीवन का एक ऐसा पल होता हैं जहाँ हर कोई खुश नजर आता हैं. सबके चेहरे पर चमक होती हैं क्योकि कोई एक, इक नई जिन्दगी जीने के लिए खुद को तैयार कर रहा होता हैं.

इस पोस्ट में आपको बेहतरीन  Marriage Quotes , Funny Quotes and Wedding Shayari आदि मिलेंगे.

Marriage Quotes in Hindi

Marriage Quotes in Hindi | शादी कोट्स हिंदी में

  1. वही शादी सफल शादी होती हैं जिसमें पति-पत्नी एक दुसरे की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखते हैं.
  2. शादी जिन्दगी का एक ऐसा पहलू हैं जिसमें जिम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं पर अच्छा लगता हैं.
  3. जिसके साथ आप जिन्दगी भर रह सकें, उससे कभी न शादी करें…शांदी उससे करे जिसके बिना एक पल भी न रह सके.
  4. दुःख हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं, हम बेवजह शादी और पत्नी को दोष देते हैं.
  5. अंधी पत्नी और बहरे पति के बीच ही सफल शादी हो सकती हैं…ऐसा सोचना अगर मूर्खता नही है तो होशियारी भी नही हैं.
  6. एक दुसरे के प्रति ईमानदारी, प्रेम, विश्वास और सम्मान, ये सब शादी के बाद रिश्तों में मिठास लाते हैं.
  7. शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्तों में तभी दरार आता हैं जब कोई एक समय नही दे पाता हैं.
  8. आप जैसा जीवन साथी ढूढ़ते है, खुद को वैसा बना लीजिये…आपका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होगा…
  9. विश्वास पत्थर को भगवान् बना देता हैं…विश्वास ही आपको दूसरों से प्रेम करने पर मजबूर कर देता हैं…विश्वास ही आपको शादी के बाद भी खुश रखता हैं…
  10. प्रेम विवाह हो या माता-पिता के द्वारा तय किया गया विवाह…जीवन में दोनों ही खुशियाँ लाते हैं…अफवाहों से बचे और जागरूक बने…
  11. गृहस्थ आश्रम को सबसे बड़ा आश्रम माना गया हैं इसलिए व्यक्ति के जीवन में विवाह का अधिक महत्व होता हैं.
  12. विवाह का उद्देश्य विषय से मुक्त होकर ईश्वर की ओर बढ़ना हैं.

Funny Marriage Quotes in Hindi | मजाकियाँ शादी कोट्स हिंदी में

  1. इक लड़का था जो हमेशा खुश रहता था, उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गई और कुछ महीनों में ही उसकी शादी हो गई.
  2. ऑफिस में उसकी गलतियाँ बहुत गुस्सा दिलाती हैं, पर जब सोचता हूँ वो तो शादी शुदा हैं तब तरस और प्यार आ जाता हैं…
  3. शादी वो जख्म हैं…जिसमें चोट से पहले हल्दी लगाई जाती हैं.
  4. जीवन का कठोर सत्य – जब कोई शादीशुदा आदमी कहे कि सोच कर बताऊंगा तो इसका सीधा मतलब होता है कि बीवी से पूछ कर बताऊंगा.
  5. जिस प्रकार पाप का घड़ा भर जाने के बाद मनुष्य की मृत्यु हो जाती हैं…ठीक उसी प्रकार खुशियों का घड़ा भरने पर शादी हो जाती हैं.
  6. शादी के दिन दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर यही सोचता हैं…ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी.
  7. घर वालो को लगता हैं कहीं हमारा लड़का Love Marriage ना कर ले, पर उन्हें क्या पता यहाँ तो लड़कियां Request भी Acceptनही करती… Love Marriage तो दूर की बात हैं…
  8. शादी कब होती हैं? जब आपका समय प्रतिकूल हो, आपके कुंडली में राहु, केतु और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो, और भगवान् भी मजे लेने के मूड में हो तो व्यक्ति की शादी हो जाती है.
  9. शादी कांटो से भरा वह बैग है जिसमे व्यक्ति इस आशा के साथ हाथ डालता है कि शायद कोई फूल मिल जाए पर हकीकत में उसमे फूल ही नही होता हैं.
  10. शादी बिजली के तारों की तरह होती हैं… सही जुड़ जाएँ तो रौशनी ही रौशनी…नही तो सारी उम्र झटके पर झटके मिलते रहेंगे…
  11. अपनी खुद की गलतियों पर हसना आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं, पर बीवी की गलतियों पर हँसाना आपकी उम्र घटा सकता है…सूचना जनहित में जारी
  12. मोहब्बत बिलकुल शतरंज के खेल जैसी हैं, सिर्फ एक गलत चाल और सीधे शादी…

Wedding Shayari | विवाह पर शायरी

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.


तू ही मिल जाए मुझे ये ही काफी हैं,
मेरी हर साँस ने ये ही दुआ माँगी हैं,
जाने क्यों दिल खीचा जाता हैं तेरी तरफ
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी हैं.


सोच समझ के जिसने ना की शादी,
उसने सारा जीवन बिगाड़ लिया,
और जिसने सोच समझ के की शादी,
उसने क्या उखाड़ लिया.


अभी शादी का पहला ही साल था,
ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था,
खुशियाँ कुछ यूँ उमड़ रही थी
कि संभाले नही संभल रही थी…
पहला साल था ना इसलिए


उसने हाथों में मेहँदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा राखी थी,
क्योकि हमे मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी…


इसे भी पढ़े –

Latest Articles