अजय ठाकुर की जीवनी | Ajay Thakur Biography in Hindi

Ajay Thakur Biography in Hindi – अजय ठाकुर भारत के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी (Kabaddi Player) हैं, जिन्हें 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं. इन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम ( India National Kabaddi Team) के कप्तान हैं.

अजय ठाकुर का जीवन परिचय | Ajay Thakur Biography in Hindi

नाम – अजय ठाकुर
जन्मतिथि – 01 मई, 1986
जन्मस्थान – नालागढ़, हिमाचल प्रदेश, भारत
शिक्षा – स्नातक
कॉलेज – शिमला विश्वविद्यालय
पेशा – डी.एस.पी., कबड्डी खिलाड़ी
माता का नाम – रजिंदर कौर
पिता का नाम – छोटू राम
धर्म – हिन्दू
जाति – राजपूत
डेब्यू (शुरूआत) – प्रो कबड्डी सीजन 1
पुरस्कार एवं सम्मान – पद्मश्री

अजय ठाकुर का जन्म 1 मई, सन् 1986 ई. को हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ शहर के समीप धबोता नामक गाँव में हुआ. इनके पिता छोटू राम राज्य स्तर के जाने-माने पहलवान हैं. इन्हें कबड्डी खेलने की प्रेरणा अपने चचेरे भाई राकेश से मिली जो अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के खेल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

पुरस्कार और उपलब्धियां | Awards and Achievements

  • 2019 – पद्मश्री
  • 2017 – एशियन कबड्डी चैंपियनशिप (गोल्ड मेडल )
  • 2014 – एशियन गेम्स (गोल्ड मेडल)
  • 2013 – एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट्स गेम्स कबड्डी (गोल्ड मेडल)
  • 2007 – एशियन इंडोर गेम्स (गोल्ड मेडल)

खेलने का तरीका | Playing Style

अजय ठाकुर एक अटैकिंग प्लेयर (Attacking Player) है और इसके साथ ही साथ एक अच्छे रेडर भी हैं. गम्भीर परिस्थितियों से (हार से) अपनी टीम बाहर करने का प्रयास करते है. इनकी हाइट (Height) काफी अच्छी है जिसके कारण मध्य रेखा तक पहुँचने में काफी आसानी होती हैं.

अजय ठाकुर के बारें में अन्य रोचक जानकारियाँ | Other Interesting Facts about Ajay Thakur

  • ये भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के अच्छे और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
  • प्रो कबड्डी सीजन 1 में एक सफल रेडर के रूप में उभरे और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रेडर में इनका चौथा स्थान था.
  • अजय ठाकुर ने प्रो कबड्डी सीजन – 5 और प्रो कबड्डी सीजन – 6 में “तमिल थलाइवा (Tamil Thalaiva)” का नेतृत्व किया.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles