ख्वाब शायरी स्टेटस | Khwab Shayari Status Quotes in Hindi

Khwab Shayari Status Quotes Images in Hindi Urdu English for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन ख्वाब शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

हर दिल में कोई न कोई ख्वाब पलता है जिसे पाने के लिए हम पूरा दिन प्रयत्न करते हैं. कई बार वहीं रात में सोते वक्त वही ख्वाब नजर आता है. जब दिल में हसरतें पलने लगती है तो रात में नींद कम और काम करने का जूनून ज्यादा ही होता हैं.

जब किसी से इश्क होता है तब भी रात में बड़े हसीन ख्वाब आते है. अक्सर हम महबूब से मिलने की ख्वाहिश देखा करते हैं. कई बार रात के सपने में मिल रहे होते है. सपने का दृश्य हकीकत सा लगता हैं. रोम-रोम पुलकित हो जाता है. कई बार अपने ख्वाब के बारे में सोचने मात्र से ही सुख की अनुभूति होती हैं.

जिन्दगी में हमेशा बड़े ख्वाब देखना. बिना ख्वाब के जिन्दगी अधूरी-अधूरी सी लगती है. जीवन में अकेलापन आ जाता है. इसलिए अपने दिल में ख्वाब जरूर रखना. अगर एक ख्वाब पूरा हो जाए तो फिर दूसरा ख्वाब देख लेना. जिन्दगी बड़े सुकून से गुजरेगी.

इस पोस्ट में बेहतरीन Khwab Shayari Status Quotes in Hindi, English, Urdu, New , Latest, Best, Collection, ख्वाब शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी अंग्रेजी उर्दू में दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.

Khwab Shayari

ख़्वाब का रिश्ता हक़ीक़त से न जोड़ा जाए
आईना है इसे पत्थर से न तोड़ा जाए
मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद


बड़े ख्व़ाब देखने के जज्बात रखता हूँ,
उसे पूरा करने की मैं औकात रखता हूँ.


वो जो मुमकिन ना हो उसे मुमकिन बना देता है,
ख्व़ाब दरिया के किनारों को मिला देता है.


बस यही दो मसलें ज़िन्दगी भर हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्व़ाब मुक़मम्ल हुए.


ख्वाब शायरी

कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है,
मुझे सताने के सलीके तो
तुम्हें बेहिसाब आते है.


ख़्वाब ही ख्व़ाब मैं कब तक देखूँ,
ये आरजू है एक बार समाने भी देखूँ.


मुझे खबर है तेरे दिल में मैं नहीं,
तेरे दिल में कोई और ही सही,
तू कभी भुलाया न जाएगा,
तू बस एक टूटा हुआ ख्व़ाब ही सही.


Khwab Status

Khwab Shayari | Khwab Shayari in Hindi | Khwab Status in Hindi | Khwab Quotes in Hindi | ख्वाब शायरी

ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूँ
काश तुझ को भी इक झलक देखूँ
उबैदुल्लाह अलीम


हकीकत की रस्सियों पे लटककर,
न जाने कितने ख्व़ाब खुदख़ुशी कर गये.


कोई बतायेगा कैसे उनको दफनाते है,
वो ख़्वाब जो दिल में ही मर जाते है.


तुझे दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख्यालों में
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया.


Khwab Love Shayari in Hindi

जब भी हम मिलेंगे तुमसे तो ढेर सारी बात होगी,
हकीकत में ना सही, कभी ख़्वाबों में ही मुलाकात होगी.


तुम ख़्वाबों में आकर बड़ा सताते हो,
खुद चैन से सोते हो और मुझे जगाते हो.


अफ़सोस तो उस वक्त होता है,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्व़ाब हम देखते है और
हकीकत कोई और बना लेता है.


हर रात हसीन रात हो,
बस एक अगर तेरा साथ हो,
बीते मेरा हर लम्हा खूबसूरत
जैसे कोई हसीन ख्व़ाब हो.


किसी शायर का प्यार होना चाहती हूँ,
उनके कलम का राज होना चाहती हूँ,
जिनका हर एक लब्ज जो मेरे लिए हो
मैं उनका खूबसूरत ख्वाब होना चाहती हूँ.


Khwab Sad Shayari in Hindi

जिन्दगी ने झेले हैं सब अज़ाब दुनिया के,
बस रहे हैं दिल में फिर भी ख्व़ाब दुनिया के.


दिल को मालूम है तू बस ख्व़ाब ही है,
फिर क्यों तुझे पाने की ख्वाहिश दबी सी है.
एकता खान


जिन्दगी बस एक हसीन ख्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए.


आँखों में नहीं, दिल में तुझे बसाया है,
जागती आँखों में ख्वाब तुम्हारा सजाया है.


Khwab Poem in Hindi

बहती हुई आँखों की रवानी में मरे है,
कुछ ख्वाब मेरे ऐन जावानी में मरे है,
इस इश्क़ ने आखिर हमें बर्बाद किया है,
हम लोग इसी खौलते पानी में मरे है,
कबों में नहीं हमको किताबों में उतारो
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं.
एजाज तवक्कल


Khwab Shayari in Urdu

Khwab Shayari | Khwab Shayari in Hindi | Khwab Status in Hindi | Khwab Quotes in Hindi | ख्वाब शायरी

और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं
जौन एलिया


अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
मुनव्वर राना


ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है
इफ़्तिख़ार आरिफ़


कहानी लिखते हुए दास्ताँ सुनाते हुए
वो सो गया है मुझे ख़्वाब से जगाते हुए
सलीम कौसर


बेटियाँ बाप की आँखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं
इफ़्तिख़ार आरिफ़


हर एक रात को महताब देखने के लिए
मैं जागता हूँ तिरा ख़्वाब देखने के लिए
अज़हर इनायती


Khwab Quotes in Hindi

सुबह-सुबह राख मिली मुझे सिरहाने में,
कल रात जरूर कोई ख्वाब जला होगा.


दिल में ख्वाबों की कलियों को
सम्भाल के रखा है,
उन्हें भी कभी हमसे इश्क़ होगा
इस गलतफहमी को पाल के रहता है.


देखा नहीं ख्वाब कोई
एक तेरे ख्वाब के बाद
हर रात लगती अधूरी है
अब उस रात के बाद


मेरी डायरी में तेरे नाम का
एक मुरझाया हुआ गुलाब है,
माना कि तू मेर नसीब में नहीं
पर हर वक्त आता तेरा ही ख्वाब है.


ख्वाब मेरे बड़े थे
पूरा करने की जिद पर अड़े थे,
कि अचानक किस्मत की बाजी मैं हार गया
और मझे इक हसीना से प्यार हो गया.


ख्वाब स्टेटस

Khwab Shayari | Khwab Shayari in Hindi | Khwab Status in Hindi | Khwab Quotes in Hindi | ख्वाब शायरी

कई बार रिश्तें न टूटे इसलिए
अपने ख़्वाबों को तोड़ देना पड़ता है.


यही ख्वाब मैं हर बार देखूँ,
अपने हाथों में तेरा हाथ देखूँ.


शहर-ए-ख्वाब में मुलाकात हो जाए,
कुछ यूँ दिल से दिल की बात हो जाए.


दिल में बसे ख्वाब जिनके टूटते है,
वहीं लोग जमाने से रूठते है.


गरीबी में भी ख्वाब पूरा होते हैं,
पर कीमत बड़ी चुकानी पड़ती है.


दिल की भी अपनी मजबूरियाँ है जमाने में,
ख्वाहिशें खर्च हो जाती हैं अक्सर ख्वाब कमाने में.


Khwab Shayari in Hindi

ज़िन्दगी के सफ़र में कही ख्वाब टूट जाते है,
संभाल सके जो, अक्सर वही हाथ छूट जाते है.


ख़्वाबों में बसा है इक रूप सुनहरा,
हर जाएँ जुल्फें तो दिख जाए चेहरा.


अक्सर ही चाँद, हाथों में आकर फिसल जाता है,
ख्वाब मुकम्मल होते-होते सूरज निकल आता है.


ख्वाब शायरी हिन्दी

जिन्दगी के सफर में काँटें भी आयेंगे,
पर बड़े ख्वाब जरूर देखे जायेंगे,
हार देख कर मेरे पैर नहीं लड़खड़ायेंगे,
मंजिल पाने के लिए तकदीर से लड़ जायेंगे.


ख़्वाबों का हकीकत से गर कुछ वास्ता होता,
तेरी निगाह का मेरी रूह तक जाने का रास्ता होता.


एक ख्याल हूँ तुम्हारा
कब तक मुझे याद रखोंगे,
भूल ही जाओगे जब
सिरहाने नये ख्वाब रखोगे.


Mera Khwab Shayari

तुम हसीन हो कि गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें
सिर से पाँव तक शराब जैसी हो.


अपनी साँसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब में बुलाया है तुझे,
क्यूँ न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.


वो इस अंदाज की मुझसे मोहब्बत चाहता है,
मेरे हर ख्वाब पर भी अपनी हुकूमत चाहता है.


Shayari on Adhure Khwab

मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है
और ख्वाहिशें अधूरी है,
मगर जिन्दा रहने के लिए
कुछ गलतफहमियाँ भी जरूरी है.


मोहब्बत की भी कुछ अंदाज होते है,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते है,
जरूरी नहीं कि गम में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते है.


जब आँसू आये तो रो जाते हैं,
जब ख्वाब आये तो खो जाते है,
नींद आँखों में आती नही
बस आप ख्वाबों में आओगे
यही सोचक हम सो जाते है.


दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.


उसने वादा किया था ख़्वाबों में मिलने का,
बदनसीबी हमारी जो हमे रात भर नींद नही आई.


इस से बेहतर कर दिखायेंगे
हौसले में कोई कमी नहीं,
एक ख्वाब टूटा है
पर कोशिशें थमी नहीं.


Khwab Status in Hindi

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब सा बनकर,
ये दुनिया तो खामखा कहती है… कि तुम मेरे करीब नहीं.


ख्वाब वही देखों जिन्हें पूरा कर सको,
वरना ये ख्वाब भी जिन्दगी की तकलीफ बढ़ा देते हैं.


शक न कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुल लेती हूँ टूटे धागों को जोड़कर.


नींद में ही तो ख्वाब आएगा,
तू पलकें बंद तो कर मेरे आने का रास्ता खुल जाएगा.


मेरा ख्वाब शायरी

जो खोया उसका गम नहीं,
जो पाया वह किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर जो है लाजवाब है.


मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर.


पलकों पर ख्वाब रह जाए कोई,
आपको साँसों पर नाम लिख जाए कोई,
चलो भूल जाना हमे अगर
हमसे ज्यादा चाहने वाल मिल जाए कोई.


टूटे ख्वाब शायरी

अब ख्वाब में भी मुलाक़ात नहीं होती,
अँधेरा ही अँधेरा है, अब रात नहीं होती,
मेरे ही आँसुओं से भीगा रहता है
मेरे मन के आँगन में बरसात नहीं होती.


उन चार लोगो से बचकर रहना जो
जीते जी ख़्वाबों की अर्थी उठाते है,
और मरने के बाद आपकी अर्थी उठाते है.


इस अजनबी दुनिया में अकेली ख्वाब हूँ मैं,
सवालों से खफ़ा छोटी सी जवाब हूँ मैं,
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं.


कितना अधूरा लगता है
जब बादल हो पर बरसात न हो,
जीने को जिन्दगी हो पर प्यार न हो,
खूबसूरत आँखे हो पर उनमें कोई ख्वाब न हो
जब को अपना हो पर पास न हो.


तुम्हें यूँ ही हँसता हुआ देख कट जाए उम्र सारी,
तो ये क्या कम खूबसूरत जिन्दगी होगी हमारी.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles