World Standards Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व मानक दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व मानक दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उन हजारों विशेषज्ञों के प्रयास को सम्मान करना जो विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठन के सदस्य है और जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के निर्धारण में अपनी अहम भूमिका निभाते है. विश्व मानकों का उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था के मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए है.
अंतर्राष्ट्रीय विद्युततकनीकी आयोग – आईईसी ( International Electrotechnical Commission – IEC ), अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन – आईएसओ ( International Organization for Standardization – ISO ), अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ – आईटीयू ( International Telecommunication Union – ITU ) के आपसी सहमति के आधार पर वैश्विक मानकों को विकसित करने और मजबूत बनाने के लिए साल 2001 में वर्ल्ड स्टैंडर्ड कोऑपरेशन ( World Standards Cooperation ) की स्थापना की गई.
आइये आसान भाषा में समझते है कि ये मानक कैसे हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते है. पृथ्वी पर जीवन सूर्य से आने वाली ऊर्जा पर निर्भर करता है. अगर पिछले सौ वर्षो की बात करें तो औद्योगिक गतिविधियों ने पर्यावरण को काफी प्रदूषित किया है. जिसके परिणाम स्वरूप जलवायु और जीवन नकारात्मक रूप से काफी प्रभावित हुए है.
जलवायु और जीवन पर पड़ने वाले इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानको का महत्वपूर्ण योगदान है. आईईसी, आईएसओ और आईटीयू द्वारा तैयार किए गए अंतरराष्ट्रीय मानकों ने तकनीकी चुनौतियों का सही और सटीक समाधान किया है. इनका व्यापक उपयोग औद्योगिक उत्पादन और प्रक्रियाओं के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद करता है. सीमित संसाधनों के पुन: उपयोग की सुविधा देता है और ऊर्जा दक्षता में सुधार करता है.
World Standards Day Shayari in Hindi

विश्व मानक निर्धारण में जो दिन रात काम करते है,
हम उन तकनीकी विशेषज्ञों का हृदय से सम्मान करते है.
हर देश की सरकार अंतर्राष्ट्रीय मानको का पालन करे और करवाएं,
पूरी दुनिया को “विश्व मानक दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं.
अंतर्राष्ट्रीय मानको से पर्यावरण को प्रादूषित होने से बचाया जा सकता है,
इंसान के द्वारा की गई गलतियों को सुधारा जा सकता है.
World Standards Day Status in Hindi
विश्व मानक दिवस की जागरूकता को बढ़ाना चाहिए,
सबको मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय मानक हमें याद दिलाते है कि
हम कहाँ प्राकृति के नियमों को तोड़ रहे है.

आओ मिलकर विश्व मानक दिवस मनाते है,
प्रकृति और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाते है.
World Standards Day Quotes in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय मानक मेरे लिए पवित्र पुस्तक के समान है,
इतिहास को देखे तो पता चलेगा कि मनुष्य अपने
स्वार्थों की पूर्ति के लिए हमेशा रेड लाइन को पार
करके खुद को चोट पहुँचाता है. मानक इससे बचाता है.
मानकों से प्रकृति और पर्यावरण की संरक्षण में मदद मिलती है,
मानव गतविधियों के कारण पिछले नुकसान की मरम्मत के लिए
भी प्रोत्साहित किया जाता है.
पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के लिए
अंतर्राष्ट्रीय मानकों को बनाने वाले उन बुद्धिमान
लोगो को शत-शत नमन है.
World Standards Day Quotes in English
Pay honor to the joint efforts of the numerous
experts across the world and celebrate
this occasion of World Standards Day.
Happy World Standards Day
The standards help preserve nature and environment
against damages, and also encourage people to repair
past damages caused by human activities.
We are all very busy trying to achieve our personal goals,
to create a smart and productive planet.
Standards remind us where we are breaking the
rules of nature and make us realise that
the effects of our deeds come back to us.
World Standards Day Wishes in Hindi
विश्व मानक इंसान के जीवन को बेहतर बनाता है और
प्राकृतिक पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदत करता है.
स्वच्छ पर्यावरण ही इस धरती पर जीवन के
संभावनाओं को बढ़ाता है.
विकसित देशों की अपेक्षा विकासशील देशों में
मानको की आवश्यकता अधिक है.
विश्व मानक दिवस की शुभकामनाएं
World Standards Day Shayari in English
Aao Milkar Vishwa Maanak Diwas Manate Hai,
Prakriti Aur Paryavaran Ko Pradooshit Hone Se Bachate Hai.
Vishwa Manak Nirdharan Mein Jo Din Rat Kaam Karte Hai,
Hum Un Takneeki Visheshagyon Ka Hriday Se Samman Karte Hai.
इसे भी पढ़े –