विश्व मलाला दिवस शायरी | World Malala Day Shayari Status Quotes in Hindi

World Malala Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व मलाला दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हे जरूर पढ़े.

मलाला युसुफ़ज़ई महज एक नाम ही नहीं है, यह एक प्रेरणा बन चुकी है. जिस उम्र में बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करते है. जी भर कर खेलते है. उस उम्र में मलाला ने कट्टरपंथी विचारों के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. उनकी हकीकत और खोखलेपन को दुनिया के सामने लाना शुरू कर दिया. शिक्षा के लिए एक बच्ची का बिना डरे संघर्ष करना वाकई बहादुरी का काम है. इस बाहुदर लड़की के जन्मदिन 12 जुलाई को ‘विश्व मलाला दिवस’ मनाया जाता है. ताकि दुनिया भर की लड़कियों को जागरूक किया सके. वो अच्छे से अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। स्वयं या देश के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बोले। भविष्य में आने वाला दौर लड़कियों का ही है.

मलाला यूसफजई का जन्म 12 जुलाई, 1997 में पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा प्रान्त के स्वात जिले में हुआ. मलाला के पिता का नाम ज़िआउद्दीन यूसफजई ( Ziauddin Yousafzai ) और माता का नाम तूर पकाई यूसफजई ( Toor Pekai Yousafzai ) है. मलाला को इतनी कम उम्र में अनेकों पुरस्कार मिल चुके है जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है – पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार – 2011, अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार – 2013, साख़ारफ़ (सखारोव) पुरस्कार – 2013, मैक्सिको का समानता पुरस्कार – 2013, संयुक्त राष्ट्र का 2013 मानवाधिकार सम्मान (ह्यूमन राइट अवॉर्ड), नोबेल पुरस्कार – 2014 आदि है.

World Malala Day Shayari in Hindi

World Malala Day Shayari in Hindi
World Malala Day Shayari in Hindi | विश्व मलाला दिवस शायरी | इमेज सोर्स – malala.org

मलाला जैसी लड़कियां खुद को तभी पहचान पाएंगी,
जब लड़कों की तरह आजादी और अच्छी शिक्षा पाएंगी।

Malala Jaisi Ladakiyan Khud Ko Tabhi Pahachan Payengi,
Jab Ladakon Ki Tarah Aajadi Aur Achchhi Shiksha Payengi.


लड़कियों को अब कमजोर नहीं समझा जाना चाहिए,
अब सभी स्कूलों में ‘मलाला के किस्से’ पढ़ाना चाहिए।

Ladakiyon Ko Ab Kamjor Nahin Samjha Jaana Chahiye,
Ab Sabhi Schoolon Me ‘Malala Ke Kisse’ Padhana Chahiye.


जो लड़कियां रूढ़वादी विचारों से
लड़कर आगे बढ़ जाती है,
सच कहूँ तो उनमें भी मलाला यूसफजई
की एक झलक मिल जाती है.

Jo Ladakiyaan Roodhwadi Vicharon Se
Ladakar Aage Badh Jati Hai,
Sach Kahoon Toh Unamen Bhi Malala Yousafzai
Ki Ek Jhalak Mil Jati Hai.


World Malala Day Status in Hindi

World Malala Day Status in Hindi
World Malala Day Status in Hindi | विश्व मलाला दिवस स्टेटस | इमेज सोर्स – malala.org

मैं मलाला शान्ति में यकीन करती हूँ,
शिक्षा की क्रान्ति में यकीन करती हूँ.

Main Malala Shanti Me Yakeen Karti Hoon,
Shiksha Ki Kranti Me Yakeen Karti Hoon.


मैं मलाला यूसफजई हूँ,
मैं डर से ज्यादा शक्तिशाली हूँ.

Main Malala Yousafzai Hoon,
Main Dar Se Jyada Shaktishali Hoon.


मलाला यूसफजई ने पढ़ाई के लिए लड़ा है,
माना
उम्र में छोटी है पर हौसला बहुत बड़ा है.

Malala Yousafzai Ne Padhai Ke liye Lada Hai,
Mana Umr Me Chhoti Hai Par Hausala Bahut Bada Hai.


World Malala Day Quotes in Hindi

एक किताब,
एक कलम,
एक बच्चा और
एक शिक्षक
दुनिया बदल सकते हैं

Ek Kitab,
Ek Kalam,
Ek Bachcha Aur
Ek Shikshak
Duniya Badal Sakte Hai.


आतंकवादियों ने सोचा वे मेरा लक्ष्य बदल देंगे
और मेरी महत्त्वाकांक्षाओं को दबा देंगे,
लेकिन मेरी ज़िन्दगी में इसके सिवा बदला:
कमजोरी, डर और निराशा की मौत हो गयी।
शक्ति, सामर्थ्य और साहस का जन्म हो गया।


मैं उस लड़की के रूप में याद किया
जाना नहीं चाहती जिसे गोली मार दी गयी थी.
मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना चाहती हूँ
जिसने खड़े हो कर सामना किया.


विश्व मलाला दिवस पर अनमोल विचार

World Malala Day Image in Hindi
World Malala Day Image in Hindi | World Malala Day Quotes in Hindi

मलाला युसुफ़ज़ई वर्ष 2020 में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ( Oxford University ) से ग्रेजुएट हुई है. ये मलाला फण्ड (malala.org) नामक संस्था को चलाती है जिसमें हर लड़की की शुरूआती शिक्षा को सुनिश्चित करना इनका लक्ष्य हैं. लड़कियाँ बिना डरे और स्वतंत्र रूप से शिक्षा ग्रहण कर सके. पूरी दुनिया में लगभग हर देश में ऐसी बहुत सी लड़कियाँ है जो गरीबी, रूढ़िवाद, आतंकवाद और अन्य कई कारणों से बुनियादी शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाती है. यह हम सभी का दायित्व है कि लड़का हो या लड़की हर एक की शिक्षा सुनिश्चित हो.

लोग कौन सी भाषा बोलते हैं,
त्वचा का रंग, या धर्म को लेकर
कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.


मैं पहले ही मौत देख चुकी हूँ,
और मैं जानती हूँ कि मौत
मुझे मेरे शिक्षा के मकसद में
मदद कर रही है. मौत मुझे
मारना नहीं चाहती।


अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं
तो आतंकवाद और फैलेगा.


विश्व मलाला दिवस शायरी

विश्व मलाला दिवस शायरी
विश्व मलाला दिवस शायरी | World Malala Day Shayari | Vishwa Malala Diwas Shayari

मलाला के ख़्वाबों की दुनिया बड़ी प्यारी है,
इसे बनाने के लिए जरूरी सबकी भागीदारी है.

Malala Ke Khwabon Ki Duniya Badi Pyari Hai,
Ise Banane Ke Liye Jaroori Sabki Bhagidari Hai.


लड़कियों की ताकत पर अब कोई शक नहीं करेगा,
मलाला की तरह हर लड़की की आवाज बुलंद रहेगा।

Ladakiyon Ki Takat Par Ab Koi Shak Nahin Karega,
Malala Ki Tarah Har Ladaki Ki Aawaz Buland Rahega.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles