Weight Loss ( Motapa ) Funny Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में वजन घटाने पर फनी जोक्स और मोटापा पर फनी जोक्स दिए हुए है.
वजन बढ़ना किसी के लिए समस्या है तो किसी के लिए वजन का कम होना समस्या है. क्योंकि हर कोई फिट, हेल्थी और सुंदर दिखना चाहता है. यदि सही वक़्त पर जागरूक होकर नियमित व्यायाम और संतुलित घर का खाना खाएंगे तो बेतहाश वजन बढ़ने के चांस कम है. अगर आपका वजन बढ़ चूका है तो उसे कम करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहिये।
Weight Loss Jokes in Hindi
यदि पृथ्वी पर आपका वजन 100 किलोग्राम है,
तो मंगल ग्रह पर आपका वजन 38 किलोग्राम होगा,
और चांद पर आपका वजन मात्र 16.6 किलोग्राम होगा,
मतलब…
.
.
.
मतलब आप मोटे बिलकुल नहीं है,
बल्कि गलत ग्रह पर आ गए है.
महिला – मेरा वजन कैसे कम होगा?
डॉक्टर – अपने गर्दन को दाएं से बाएं हिलायें।
महिला – किस समय?
डॉक्टर – जब कोई खाने को पूछे।
वजन घटाने पर जोक्स
ऐसी चीजों से दूर रहे
जो आपको मोटा बनाती है.
.
.
.
.
जैसे कि वजन तौलने की मशीन,
शीशा, तस्वीरे और पतले दोस्त।
गप्पू – आज मैनें अपने दोस्त से
पेट कम करने का उपाय पूछा तो वो बोला….
पप्पू– फोटो छाती तक ही खिंचाया कर.
गप्पू– सच में,
जिंदगी में ऐसे दोस्त जिनके पास नहीं हैं…
उनका जीवन व्यर्थ है…!!
मोटापा पर जोक्स
शरीर का मोटापा
चीख-चीख कर कह रहा है.
कि योग, कसरत और
डाइटिंग कर लेकिन
.
.
.
.
आत्मा को पिज्जा,
समोसा और बर्गर चाहिए।
पत्नी – सुनो ! पूरी दुनियां का वजन कितना होगा?
पति – 80 किलो
पत्नी – वो कैसे?
पति – पगली , तू ही तो मेरी दुनिया है.
Motapa Funny Jokes in Hindi
ध्यान रखें…
पीछे बैठी पत्नी का वजन,
यदि 80 किलो से ऊपर हो…
.
.
.
रोज 10 किलोमीटर साइकिल पर
घूमने पर भी वजन कम नहीं हुआ…
.
.
.
लगता है पीछे बैठने से काम नहीं चलेगा,
साइकिल खुद मुझे ही चलानी पड़ेगी।
तो ओवर लोडिंग का,
चालान कट सकता है.
Weight Loss Funny Quotes in Hindi
छोटी मोटी लड़ाई
तो हर पति पत्नी के बीच होती है
लेकिन अगर पत्नी का वजन 101 किलो हो
तो ये लड़ाई किसी हादसे में
बदल सकती है।
आप बस खाते पीते रहो,
वज़न की चिंता बिल्कुल मत करो,
क्योंकि कंधे पर तो दूसरे ही उठाकर ले जाएंगे।
इसे भी पढ़े –