Uttarakhand Foundation Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज आदि दिए हुए है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 9 नवंबर को मनाया जाता है। वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड ने 27वें राज्य का दर्जा हासिल किया। इस साल वर्ष 2022 में 22वां उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जाएगा। वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था, लेकिन वर्ष 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया।
Uttarakhand Foundation Day Shayari in Hindi
संस्कृति और अध्यात्म का गढ़ है,
यहाँ का वासी होने पर मुझे घमंड है,
यहाँ से निकलता माँ गंगा का जल है,
प्रकृति के गोद में बसा अपना उत्तराखंड है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता
बड़ा ही लुभाती है,
एक बार जो घूम ले,
उसे बार-बार याद आती है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
उत्तराखंड राज्य बनाने में
जिन्होंने अपने जीवन का कर दिया बलिदान,
उनके चरणों में मेरा शत-शत नमन
उनका जीवन भर करते रहेंगे सम्मान।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Uttarakhand Foundation Day Status in Hindi
प्रकृति और अध्यात्म के आनंद में डूबना चाहिए,
हर व्यक्ति को एक बार उत्तराखंड घूमना चाहिए।
Happy Uttarakhand Foundation Day
जो तकलीफों में भी मुस्कुराते है,
वही प्रकृति की गोद में रह पाते है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस 2022
उत्तराखंड से हर किसी का रिश्ता कुछ यूं जुड़ता है,
हर कोई गंगा का पानी माथे पर लगाकर माँ कहता है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Uttarakhand Foundation Day Quotes in Hindi
माँ गंगा का जल
जब करता है कल-कल
इतना होता है स्वच्छ कि
मन को कर दे निर्मल।
Happy Uttarakhand Foundation Day
उत्तराखंड स्थापना दिवस
मनाने का उद्देश्य तब पूरा होगा,
जब सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य
की सुविधा सुदृढ़ बनाएगी।
बेरोजगारी जैसी समस्याओं का
उचित और सम्मानजनक हल निकलेगी।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
बचपन बीता जिस पहाड़ की छाँव में,
कितना सुकून था उस गाँव में ,
उस गाँव से ही मुंह मोड़ चला,
थाम ली ख्वाहिशों की बाँह
और मुसाफिर बन मैं चल पड़ा।
Uttarakhand Foundation Day Message in Hindi
उत्तराखंड स्थापना दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!!!
ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि
प्रकृति की गोद में बसा यह रमणीय
प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर
आगे बढ़ता रहे।
प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण तथा
सनातन संस्कृति के अनेक प्रतीकों को संजोए
देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Happy Uttarakhand Foundation Day
Uttarakhand Foundation Day Wishes in Hindi
ना जाने कैसा जुड़ गया तार है,
यहाँ आने का दिल करता बार-बार है,
अध्यात्म ही जीवन का सार है
देवभूमि उत्तराखंड से मुझे प्यार है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के
अमर शहीदों एवं जन नायकों
के चरणों में शत-शत नमन।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
Uttarakhand Foundation Day Image in Hindi
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर शायरी
प्यार भरी पहचान उत्तराखंड की,
सबके दिलों में सम्मान उत्तराखंड की,
प्रकृति, अध्यात्म, संस्कृति, ऋषि-मुनि
आन बान शान उत्तराखंड की।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
देवभूमि कहते है जिस धरती को
जो भारत माँ का आँचल है ,
जहाँ पर बसते बद्रीनारायण
हां वो मेरा उत्तरांचल है।
उत्तराखंड की गाँव से
शहरों की तरफ भाग रहे है,
ख्वाहिशें फिर भी नहीं पूरी हो रही है
रात-रात भर जाग रहे है।
Happy Uttarakhand Foundation Day
उत्तराखंड स्थापना दिवस स्टेटस
आओ नाचे-गायें कर खुशियां मनाएं,
उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।
उत्तराखंड की पहाड़ी राहें डराती है,
पर यह देवभूमि सबको लुभाती है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस 2022
Uttarakhand Foundation Day SMS in Hindi
मडुवे की रोटी पर तुमने
घी रख कर कहाँ खाया होगा,
तुम तो शहर में रहते हो न ?
खाया भी होगा तो तुमको
स्वाद कहाँ आया होगा ?
क्योंकि तुम शहर में रहते हो।
उत्तराखंड स्थापना दिवस 2022
Uttarakhand Foundation Day Photo in Hindi
उत्तराखंड हिमालय पर्वत के एक बड़े भूभाग पर स्थित है। उत्तराखंड की सीमाएं नेपाल, तिब्बत और चीन की अंतराष्ट्रीय सीमाओं को छूती हैं। उत्तर प्रदेश की छोटी और बड़ी नदियों का उद्गम यही से हुआ है। यहाँ छोटी पहाड़ियां और बड़े पर्वत श्रृंखलाएं है। उत्तराखंड प्रकृति के गोद में बसा हुआ है। धर्म और अध्यात्म यहाँ की आत्मा है।
उत्तराखंड पर्यटन के लिए सबसे उपयुक्त राज्य है। यहां आप ऋषिकेश, हरिद्वार, केदारनाथ, बदरीनाथ, देहरादून, मंसूरी, नैनीताल, रानीखेत, औली, कौसानी, चकराता, जोशीमठ, तुंगनाथ चंद्रशिला, टिहरी गढ़वाल, चम्बा, चोपता, लैंसडौन, बैजनाथ और अन्य कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते है। यह राज्य सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। योग, अध्यात्म, धार्मिक यात्रा, प्राकृतिक छटा को देखने के लिए देश विदेश से लोग आते है।
आशा करता हूँ यह लेख Uttarakhand Foundation Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
इसे भी पढ़े –