Traffic Shayari in Hindi ( यातायात शायरी ) – हर बड़ा शहर ट्रैफिक जाम की वजह से परेशान हैं क्योंकि लोगो के पास जैसे ही थोड़ा सा पैसा आता हैं वैसे ही वो अपना गाड़ी ले लेते हैं. जबकि विकसित देशों में धनाढ्य लोग भी आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते हैं.
इस पोस्ट में ट्रैफिक शायरी ( Traffic Shayari ), यातायात शायरी ( Yatayat Shayari ) आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
बेस्ट ट्रैफिक शायरी | Best Traffic Shayari
शहर में ट्रैफिक का यही हाल हैं,
गाड़ियों के हॉर्न से हर कोई बेहाल हैं,
ट्रैफिक की वजह से अक्सर ट्रेन छूट जाते हैं,
पर सफ़र में हसीन हमसफ़र मिल जाते हैं.
ज़िन्दगी में समस्याएं ट्रैफिक की “लाल बत्ती” जैसी होती हैं,
यदि आप थोड़ा सब्र कर ले तो हरी हो जाती हैं.
जिन्दगी में सब कुछ हो फिर भी कसर रह जाती हैं,
रोज चलता हूँ फिर भी बाकी सफ़र रह जाती हैं.
ट्रैफिक जाम से हर कोई परेशान हैं,
ट्रैफिक जाम क्यों लगता है
इस बात से हर कोई अंजान हैं.
इसे भी पढ़े –