Teer Shayari – इस पोस्ट में तीर पर बेहतरीन शायरी दिये गये हैं जिसमे नजरों के तीर शायरी ( Najron Ke Teer Shayari ), नजरों के तीर से घायल दिल शायरी ( Najron Ke Teer Se Ghaayal Dil Shayari ) आदि दिए गये हैं. इस बेहतरीन शायरी को जरूर पढ़े, लाइक करे और दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर करें.
तीर शायरी | Teer Shayari in Hindi
एक हसीना देखे और तीर जिगर के पार हो जाए,
काश !!! इस कदर हमें भी प्यार हो जाए.
तू मेरे दिल पे लगी तीर बनके रह गयी हैं,
जिन्दगी जख्म की तस्वीर बनके रह गयी हैं.
Teer Shayari
जख्म ख़ुद बता देंगे कि तीर किसने मारा हैं,
हम कहाँ कहते हैं कि ये काम तुम्हारा हैं.
Teer Shayari in Hindi
फलक के तीर का क्या निशाना था,
इधर मेरा घर, उधर उसका आशियाना था,
पहुंच रही थी किनारे पे कश्ती-ऐ-उम्मीद,
उसी वक़्त इस तूफ़ान को भी यहां आना था.
Teer Shayari
मोहब्बत में ख़ुद को जला कर देखो,
बिन बोले इश्क़ का तीर चला कर देखो.
ये बात नहीं, तीर या कमान नहीं,
मेरी ख़ामोशी से बेहतर कोई बयान नहीं.
Teer Shayari in Hindi
उनकी नजरों का तीर जब लगता हैं,
तो जिन्दगी भी खूबसूरत लगता हैं.
तीर तेरी तरफ़ ही आएगा,
तू चाँद-तारों का शिकार मत करना,
डूब जाने का जिसमें खतरा है
ऐसे दरिया को पार मत करना.
Teer Shayari
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,
मगर ख़ामोश रहता हूँ अपनी तकदीर की तरह.
तीर आपने ही मारा जब हम जान गये,
जख्म अपना दिखाया तो बुरा मान गये.
नजर के तीर का निशाना दिल था,
उनके कत्ल करने का अंदाज समझना मुश्किल था.
हम वो तीर हैं जो हिमालय को चीर कर,
अपना रास्ता बना सकते हैं,
कोई साथ हमारा दे या न,
हम अकेले ही दुनिया हिला सकते हैं.
जो तीर भी आता वो खाली नही जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफ़ाजत,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं आता.
इसे भी पढ़े –
- Bura Waqt Shayari in Hindi | बुरा वक्त शायरी
- Allama Iqbal Shayari in Hindi | अल्लमा इकबाल शायरी
- नाजुक शायरी | Najuk Shayari
- Ruthna Shayari | रूठना शायरी
- Matlabi Dost Status in Hindi | मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी
- Tanhai Shayari | तन्हाई शायरी