Teddy Day Poem in Hindi – इस आर्टिकल में टेडी बेयर डे कविता दी गई है. इन्हें जरूर पढ़े. वैलेंटाइन वीक में प्रेमी-प्रेमिका एक दुसरे को Teddy Bear ( भालू का खिलौना ) देते है. यह लड़कियों को बहुत पसंद आता है. इस खिलौने को लोग घर सजाने के लिए भी प्रयोग करते है.
इस पोस्ट में टेडी डे कविता, टेडी डे पोएम, Teddy Day Poem in Hindi, Poem on Teddy Day in Hindi, Teddy Day Kavita, Teddy Day Love Poem in Hindi आदि दिए हुए है.
Teddy Day Poem in Hindi
टेडी को मैंने सब कुछ समझाया है,
तुमसे बहुत प्यार है उसे बताया है,
तुम्हारे समाने आते ही घबरा जाते है,
दिल की बात कहने से कतरा जाते है.
टेडी के हाथों अपना दिल भेज रहा हूँ,
दिल संभलता नही है, इसे सहेज रहा हूँ,
उम्मीद है तुम मेरा प्यार कबूल कर लोगी
मेरी पतझड़ जिन्दगी को महकता फूल कर दोगी.
रखना मेरे दिल को सम्भाल के,
भेजा हूँ मैं इस टेडी को प्यार से,
अगर मोहब्बत है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से.
Teddy Bear Day Poem in Hindi
टेडी बेयर का प्रयोग खिलौने के तौर पर भी किया जाता है. बच्चे इसके साथ खेलना बड़ा पसंद करते है. कई बच्चे तो टेडी बार को अपनी बाहों में लेकर सो जाते है. तो कुछ शरारती बच्चे इसे तकिये की तरह स्तेमाल करते है. कुछ इसे गुड्डा और गुड्डी बना देते है. मैं टेडी बेयर को वफादारी का प्रतीक मानता हूँ. रिश्ता कोई भी हो अगर उसमें वफादारी होती है. तो उस रिश्तें को वह बड़ा प्यारा बना देता है.
एक ऐसा खिलौना जो
भालू की तरह दिखता है,
जिसे हम आजकल
‘Teddy Bear‘ कहते है,
इसे प्यार का सबसे
बेहतरीन गिफ्ट इसलिए
माना जाता है क्योंकि
भालू अपने जीवन साथी
के प्रति बड़ा ही वफादार होता है.
यह टेडी बेयर वफादारी
की एक निशानी होती है,
सच्चे प्यार को बयाँ
करती एक कहानी होती है.
जब किसी से पूरा जीवन
वफादारी निभा सको,
तभी उसे टेडी बेयर
का प्यार गिफ्ट दो.
Short Teddy Day Poem in Hindi
टेडी में छिपी मेरे प्यार की कहानी है,
इस टेडी में मेरे वफादारी की निशानी है,
तुम मेरे प्यार पर यकीन करों या मत करों,
पर तुझ से ही शुरू, तुझ पर ही खत्म मेरी जिंदगानी है.
इसे भी पढ़े –