अंधविश्वास पर विचार | Superstition Quotes in Hindi

Superstition Quotes Thoughts Vichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अंधविश्वास पर विचार दिए हुए है.

शिक्षा और जागरूकता के अभाव में ही लोग अंधविश्वास के शिकार हो जाते है. बदलते दौर के साथ बहुत सारे अंधविश्वास लगभग खत्म से हो गए है लेकिन आज भी समाज में बहुत से ऐसे लोग है जो आज भी अंधविश्वास में अटूट विश्वास रखते है. परन्तु आज पढ़ा-लिखा युवा अंधविश्वास को दरकिनार करके वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से जीवन में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Superstition Quotes in Hindi

Superstition Quotes in Hindi
Superstition Quotes in Hindi | अंधविश्वास पर अनमोल विचार

बिल्ली के रास्ता काटने पर
अगर आप रूक जायेंगे तो
इतनी तेजी से आगे बढ़ रही
दुनिया के कदमों से कदम
मिलाकर कैसे चल पाएंगे।


अगर कुंडली देखकर किसी का
भाग्य तय हो जाता तो कोई अपने
बच्चे को महँगे-महँगे स्कूलों और
यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाता।


कोई भी दिन बुरा नहीं होता है,
कोई कार्य सकारात्मक विचार के
साथ दिल से करेंगे तो उसका परिणाम
भी सुखद और अच्छा होगा।


अंधविश्वास पर विचार

अंधविश्वास पर विचार
अंधविश्वास पर विचार | Andhvishwas Par Vichar

ऐसे अंधविश्वास जो मानसिक
और शारीरिक रूप से कष्ट देते हो,
उनका त्याग करने में ही समाज और
व्यक्ति विशेष की भलाई है.


ऐसे अंधविश्वास जिससे
किसी को कोई कष्ट ना हो,
जिसके मानने से मेरे माता-पिता
को प्रसन्नता मिलती है. उसे मैं भी
मानने के लिए तैयार हो जाता हूँ।
परन्तु मेरे बच्चों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा।


अंधविश्वास मनुष्य को
सत्य तक पहुँचने में बड़ी
बाधा उतपन्न करता है.


Superstition Shayari in Hindi

Superstition Shayari in Hindi
Superstition Shayari in Hindi | अन्धविश्वास पर शायरी

गुड़िया में शैतान दिखता है,
मूर्ति में भगवान दिखता है,
बड़ी अजीब है ये दुनिया यहाँ हर कोई
खुद से ही अंजान दिखता है.


जैसा करोगे और जैसा सोचोगे,
वैसा ही रात में ख्वाब आएगा,
अंधविश्वासी व्यक्ति सपनों को
हकीकत से जोड़कर डरायेगा।


Superstition Thoughts in Hindi

Superstition Thoughts in Hindi
Superstition Thoughts in Hindi | अंधविश्वास पर अनमोल वचन

भारत में धार्मिक अंधविश्वास का
अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि
संतान को ईश्वर की देन मानकर
जनसंख्या और समस्या को लोग
दिन-प्रतिदिन बढ़ाएं जा रहे है.


ईश्वर सर्वज्ञ और सर्वत्र है,
वह आपके मन की भी
आवाज को सुन लेगा।
इसलिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाना
छोड़िये। इससे केवल ध्वनि
प्रदूषण होता है.


व्रत रहने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है,
लेकिन जो मनोकामना पूर्ण होने की
अभिलाषा से व्रत रहते है तो वे जान ले
अगर ऐसा होता तो हर गरीब कुछ दिन
भूखा रहकर महलों का मालिक बन जाता।


Quotes on Superstition in Hindi

Quotes on Superstition in Hindi
Quotes on Superstition in Hindi | अंधविश्वास पर सुविचार

अगर माथे की लकीरों में
और हाथों की लकीरों में ही
किस्मत लिखा होता तो हर
कोई बेवजह मेहनत क्यूँ करता।


अंधविश्वास के नाम पर सबसे
ज्यादा शोषण महिलाओं का हुआ है.
यदि ऐसा ना होता और स्त्रियाँ शिक्षित
होती तो पुरूष समाज ज्यादा खुशहाल
होता और खूब तरक्की करता।


इंसान के नकारात्मक विचार ही
अंधविश्वास के कहानी को बुनते है.
और धीरे-धीरे यह एक बीमारी की
तरह फ़ैल जाता है.


अंधविश्वास पर शायरी

अंधविश्वास पर शायरी
अंधविश्वास पर शायरी | Shayari on Superstition

इंसान बिना मुहूर्त के जन्मता है,
बिना मुहूर्त के ही मर जाता है,
फिर भी हर कार्य के लिए मुहूर्त
पूरी जिंदगी तलाशता है.


जिन्हें लगता है गंगा में नहाने
से सारे पास धूल जायेंगे,
वो यह जान ले इंसान को अपने कर्मों
का फल भोगना पड़ता है.


Blind Faith Quotes in Hindi

पूरी दुनिया में भारत ही
एक ऐसा देश है जहाँ
लोगो को लहसुन और प्याज
खाने से पाप लगता है…
लेकिन बेईमानी, ठगी, चोरी, रिश्वत
का पैसा खाने से पाप नहीं लगता।


अंधविश्वास पर व्यंग

ताबीज और पत्थरों की अँगूठी
पहनने से जीवन के दुःख दूर हो जाते,
तो सोच कहता हूँ दोस्त
इस दुनिया में कोई भी दुःखी ना होता।


बुरी नजर से बचाने के लिए
लोग नीम्बू और मिर्च टांगते है,
लेकिन बुरी सोच जो दिमाग में भर रखा है
उसके लिए कुछ नहीं करते है.


पाखण्ड कोट्स इन हिंदी

सुबह-शाम उस ईश्वर की पूजा
करने का क्या फायदा? अगर
घर में आप बुजुर्गों और अपने
माँ-बाप का सम्मान भी नहीं
कर पाते है.


अंधानुकरण पर सुविचार अनमोल वचन

अंधानुकरण से आत्मविकास
के बजाए आत्मसंकोच होता है।
अरविन्द घोष


किसी एक ही दिशा में झुक जाना अंधानुकरण है।
रवींद्रनाथ ठाकुर


अंधश्रद्धा के क्या मायने ?
तर्क ‘ईश्वर जाने’ ,
इस श्रद्धा का नाम अंधश्रद्धा है।
विनोबा भावे


जहाँ सूरज की उपासना कर्तव्य हो,
तो यह बिल्कुल निश्चित है कि वहां
ताप के नियमों की जांच करना अपराध होगा।
जान मोर्ली


अंधविश्वास पर दोहे

माटी का एक नाग बनाके, पुजे लोग लुगाया।
जिंदा नाग जब घर मे निकले, ले लाठी धमकाया ।।


कांकर पाथर जोरि के ,मस्जिद लई चुनाय।
ता उपर मुल्ला बांग दे, क्या बहरा हुआ खुदाय।।


पाहन पूजे हरि मिलें, तो मैं पूजौं पहार।
याते ये चक्की भली, पीस खाय संसार।।


अंधविश्वास पर चुटकुले

भारत का सबसे
बड़ा अंधविश्वास,
.
.
लड़के की शादी करवा दो,
वो सुधर जाएगा।


कबीर दास जी ने अपनी रचनाओं में अंधविश्वास और रूढ़िवादी विचारों की कड़ी आलोचना की है. उनके विचार भी तर्क संगत है. उनके विचारों को हर समाज स्वीकारता है लेकिन उसे कोई अपनाता नहीं है. अगर कबीर के ज्ञान को हम अपने जीवन में उतार ले तो अंधविश्वास और रूढ़िवादी विचार समाप्त हो जायेंगे।

आज भी भारत में जादू, टोना, टोटका और कई प्रकार के तांत्रिक कर्म किये जाते है. गाँव और शहर, शिक्षित और अशिक्षित हर प्रकार के लोग इसमें विश्वास करते है. जादू और चमत्कार करना आज भी भारतीय समाज का एक अहम हिस्सा है.

मैं ऐसे अंधविश्वासी लोगो को भी देखा है जो किसी बाबा या पाखंडी के प्रपंच में आकर मुर्दे को जिन्दा करने तक की बात करते है. अगर किसी में इतनी ही शक्ति है तो फिर वह अपनी शक्ति पूरी दुनिया को दिखाएं।

आशा करता हूँ यह लेख Superstition Quotes Thoughts Vichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles