स्टूडेंट शायरी | Student Shayari

मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं


मत छीनों इन बच्चों से मोबाइल,
ये अकेले रहने से डरते हैं,
लेलो एग्जाम भी SMS से
क्योकि ये ही वो चीज हैं जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं…
Funny Student Shayari


चारो ओर पढ़ाई का साया हैं,
सारे पेपर में जीरो आया हैं,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुह धोये एग्जाम देने और
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं…
Funny Student Shayari


संगीत सुनकर ज्ञान नही मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नही मिलता,
पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग,
क्योकि विश्वास के लायक इंसान नही मिलता.
Motivational Student Shayari


बड़ी चालाक होती हैं ज़िन्दगी हमारी,
ऱोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती हैं.


झुकता वही हैं, जिसमें जान होती हैं,
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती हैं.


स्कूल का वो बैग फिर से थमा दे माँ,
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल हैं.


कुछ इस तरह उस फ़कीर ने “ज़िन्दगी की मिसाल दी”,
मुठ्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी.


वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या ,जिस पथ में बिखरें शूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या , जब धाराएँ प्रतिकूल न हों

इसे भी पढ़े –

Latest Articles