Slogan on Disability in Hindi | दिव्यांग स्लोगन इन हिंदी

Slogan on Disability in Hindi – प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस ( World Day fo the Handicapped or International Day of People with Disability ) मनाया जाता है. ताकि उनके जीवन में विकास, ख़ुशी, सहयोग और उत्साह को बढ़ाया जाएँ.

विकलांग को दिव्यांग कहते है. विकलांग शब्द कमजोरी को दर्शाता है जबकि दिव्यांग एक सकारात्मक शब्द है. इसलिए विकलांग की जगह दिव्यांग का हमेशा प्रयोग करें.

दिव्यांगता मुख्य रूप से प्राकृतिक, दुर्घटना का नतीजा और किसी बीमारी के कारण होता है. दिव्यांगता के कारण सामान्य जीवन जीने के लिए कई कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ता है. अगर हौसले बुलंद और हृदय में शक्ति हो तो तो हर कठिनाई का हल निकल जाता है.

पूरे विश्व में ऐसे हजारो दिव्यांग है जो अपने अंदर की शक्ति को पहचान कर पूरी दुनिया को चमत्कार करके दिखाया है. इसके सबके बड़े उदाहरण – स्टीफन हॉकिंग है. हर दिव्यांग को उनकी जीवनी को जरूर पढ़ना चाहिए.

Slogan on Disability in Hindi

मत कहना किसी को विकलांग,
हौसला बढ़ेगा कहने पर दिव्यांग.


अपनी शिक्षा का उपयोग करें,
दिव्यांग को आगे बढ़ने में सहयोग करें.


इंसान शरीर से विकलांग तभी होता है,
जब वो दिमाग से विकलांग हो जाता है.


World Handicapped Day Slogans in Hindi

दिव्यांगता को कमजोरी मत बनाओ,
मन से हारकर इसे मजबूरी मत बनाओ.


समाज में लानी होगी जाग्रति,
विकलांगजन को मिले शक्ति.


हौसलों के पंख से उड़ा करो,
दिव्यांग होकर भी सोचा बड़ा करो.


World Disability Day Slogans in Hindi

ईश्वर दिव्यांग के भी अंदर है,
जो यह समझ लिया वो सिकंदर है.


ऐसी कौन सी है लाचारी,
जो दिव्यांगो से छीने उनकी आजादी.


Slogans on Disability in Hindi

दिव्यांग भी चमत्कार कर जाएगा,
जो अपनी ताकत को पहचान जाएगा.


हर समस्या का समाधान है,
सबको शक्ति देता भगवान है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles