Short Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस अर्टिकल में बेहतरीन दो लाइन शायरी स्टेटस कोट्स और शोर्ट शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिये हुए है. इन्हें जरूर पढें.
Short Shayari in Hindi
जिन्दगी के सफर में जो पाँव लड़खड़ाते है,
वो अपने कन्धों पर भारी बोझ भी उठाते है.
जो प्यास को बुझा दे उसे जल कहते है,
जो आपको नया मौका दे उसे कल कहते है.
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते है,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते है.
Short Status in Hindi

जिसके पास उम्मीद और आस है,
वो जिन्दगी के हर इम्तिहान में पास है.
लोग आईना कभी नहीं देखते,
अगर चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता.
ख़ामोशी की तह में झुपा लो सारी मुश्किलें,
शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता.
इस भ्रम में मत रहना कि सब रिश्ते ख़ास होते है,
आधे से ज्यादा रिश्ते आस्तीन के सांप होते है.
Short Quotes in Hindi
सीने में धड़कता जो हिस्सा है,
उसी का तो ये सारा किस्सा है.
कद बढ़ा नहीं करते, एड़िया उठाने से,
उचाईया तो मिलती है, सिर झुकाने से.
दोस्तों की नजरों में, मैं बड़ा खराब हूँ,
मेरा कसूर बस इतना सा है कि मैं कामयाब हूँ.
Short Shayari
जिस जख्म से खून नहीं निकलता है,
अक्सर वो किसी अपने से ही मिलता है.
यहाँ सब ख़ामोश है कोई आवाज नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज नहीं करता.
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला.
Short Status

पहले मैने दिल को तबाह किया है,
फिर दुनिया वालो ने वाह-वाह किया है.
न रुकी वक़्त की गर्दिश न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला.
बदलती हुई दुनिया का एतबार मत कर,
खुद से ज्यादा किसी और से प्यार मत कर.
जब बेवजह कोई अपना रूठता है,
तब दिल का हर अरमान टूटता है.
Short Quotes
मोम के पास कभी आग को लाकर देखूँ,
सोचता हूँ कि तुझे हाथ लगा कर देखूँ.
यह तुमने अपना क्या हाल बना रखा है,
ऐसा लगता है पूरी दुनिया सम्भाल रखा है.
इंसान को जिम्मेदारिया जीने नहीं देती है,
वरना कोई इंसान पत्थर दिल नहीं होता है.
शोर्ट शायरी हिंदी

इंसान को ये जिन्दगी कितना सताती है,
पर किसी को ये समझ में नहीं आती है.
मोहब्बत होती है तो चाँद खूबसूरत नजर आता है,
दिल टूट जाता है तो चाँद में दाग नजर आता है.
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है.
Short Shayari Hindi
फासले इस कदर हैं आजकल रिश्तों में,
जैसे कोई घर खरीदा हो किश्तों में.
दौलत की दौड़ में मंजिल नहीं मिलती,
सब कुछ मिलता है मगर शन्ति नही मिलती.
स्वार्थ से भरे रिश्तों को तोड़ दो,
साथ निभा न सको तो छोड़ दो.
Short Love Shayari in Hindi
वफा का लालच देकर दिल को समझाया जायें,
फिर किसी अजनबी हसीना से दिल लगाया जायें.
दिल तो यह चाहे कि मेरा भी कोई हो,
मैं कहाँ जाउँ जो हासिल यह खुशी हो.
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझ़े कोई शाम उधार दो.
Short Sad Shayari in Hindi
अगर हद से ज्यादा किसी को चाहोगे,
तो दिल टूटने पर बड़ा ही दर्द पाओगे.
किसी को दिल में बसाकर निकाला नही जाता,
अगर वो छोड़ चला जायें तो मुंह में निवाला नहीं जाता.
बर्बाद किया जिसने हमको उनको दुआ देते है,
दर्द से भर आता है दिल उसी का नाम लेते है.
खुली थी आँख कि दिल में समा गये वो,
गये जब सीने में आग लगा गये वो.
Short Shayari in Urdu
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना
निदा फ़ाज़ली
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता
निदा फ़ाज़ली
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए
राहत इंदौरी
Short Life Shayari in Hindi

बेवजह मुस्कुरा दिया मैंने,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने.
हद से ज्यादा तकलीफ देते है,
टूटे हुए सपने और रूठे हुए अपने.
जुबान की मिठास कम होती जा रही है,
शरीर में शुगर बढ़ती जा रहती है.
तकलीफ हद से ज्यादा हो तो मुस्कुराया करो,
खुद से न संभाली जायें तो दोस्तों के पास जाया करो.
ना किस्सों में ना किश्तों में,
जिन्दगी का मजा है सच्चे रिश्तों में.
Short Motivational Shayari in Hindi
पिता से संघर्ष सीखो और माता से संस्कार,
खुद के ऊपर होगा तुम्हारा बड़ा उपकार.
खुदा किसी चीज को बेकार नहीं बनाता है,
इंसान अपनी कीमत समझ नहीं पाता है.
जिन्दगी बेरंग है तो मेहनत करो,
क्योंकि मेहनत हमेशा रंग लाती है.
सपने देखने का फायदा तभी है,
जब आप प्रयास कर रहे हो.
Short Shayari in English
Zindagi Ke Safar Me Jo Paanv Ladakhadate Hai,
Wo Apne Kandhon Par Bhari Bojh Bhee Uthate Hai.
Jo Pyaas Ko Bujha De Use Jal Kahte Hai,
Jo Aapko Naya Mauka de Use Kal Kahte Hai.
Jis Jakhm Se Khoon Nahi Nikalta Hai,
Aksar Wo Kisi Apne Se Hee Milta Hai.
Badalti Hui Duniya Ka Etabaar Mat Kar,
Khud Se Jyada Kisi Aur Se Pyar Mat Kar.
Mom Ke Paas Kabhee Aag Ko Lakar Dekhoon,
Sochta Hoon Ki tujhe Haath Laga Ke Dekhoon.
Short Inspirational Shayari in Hindi
दुःख, दर्द और परेशानी सबको देता है भगवान,
पर इस बात को समझ नही पाता है इंसान.

सपनों को पूरा करने का प्रयास करो,
खुद की काबिलियत पर विश्वास करो.
जब लक्ष्य बड़ा हो तो डरना चाहिए,
और मेहनत कुछ ज्यादा करना चाहिए.
Short Status Hindi
भारत में जिन्हें मक्खन लगाने आता है,
वो लोग चूना लगाने में माहिर होते है.
नाम और पहचान बेशक छोटी हो,
पर अपनी मेहनत पर बनाई हो.
शायद कोई ख्वाहिश रोटी रहती है,
मेरे अंदर बारिश होती रहती है.
जो अपने बारे में नहीं सोचता है,
वो व्यक्ति सोचता ही नहीं है.
इसे भी पढ़े –