Satyamev Jayate Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में सत्यमेव जयते शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. सत्यमेव जयते हर भारतीय अपने जीवन में कई बार सुनता है. सत्यमेव जयते का क्या अर्थ होता है? क्या इसका महत्व है? इन तथ्यों को भी इस पोस्ट में पढ़े.
सत्यमेव जयते एक संस्कृति शब्द है जिसका अर्थ होता है – सत्य ही जीतता है / सत्य की ही जीत होती है. सत्यमेव जयते भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित है. इसलिए हर भारतीय के लिए इस वाक्य का महत्व काफी बढ़ जाता है.
सत्यमेव जयते हर भारतीय को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. सत्य का मार्ग व्यक्ति के जीवन में सुख और सफलता लाता है। जो व्यक्ति सत्य को आत्मसात कर लेता है. वो इस लोक और परलोक दोनों जगह सुख प्राप्त करता है. सत्य का मार्ग कठिन दुःख भरा होता है. इस पर चलने वाला व्यक्ति जीवन में अनुभवी, साहसी और बड़ा ही धैर्यवान होता है. बहुत से लोग झूठ में विश्वास रखते है. वे अपने जीवन भर झूठ बोलते है और दुखी रहते है.
Satyamev Jayate Shayari in Hindi

झूठ को सत्य बनाया नहीं जा सकता,
उगते हुए सूरज को छुपाया नहीं जा सकता,
लाख कोशिश कर ले सारी दुनिया
लेकिन सत्य को दबाया नहीं जा सकता.
सत्य को कोई डरा नहीं सकता है,
सत्य को कोई हरा नहीं सकता है,
हमेशा सत्य मार्ग पर ही चले
सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते.
शाश्वत है – सत्य की जीत होती है,
फिर ना जाने क्यों ये दुनिया रोती है.
सत्यमेव जयते को जिसने अपना लिया है,
उसने अपना जीवन दिव्य बना लिया है.
Satyamev Jayate Status in Hindi

जीवन का मूल है सत्यमेव जयते,
हर भारतीय गर्व से है इसे कहते.
सत्य के मार्ग पर जो चलते है,
वही दुनिया को बदलते है.
हर भारतवासी के हृदय में बस जाएगा,
सत्यमेव जयते का नारा, तब डरेगा दुश्मन हमारा.
Satyamev Jayate Quotes in Hindi

सत्य की मार्ग पर इंसान
को अकेला चलना पड़ता है,
कई बाधाओं का सामना
अकेले करना पड़ता है,
लोग गलत समझते है,
लेकिन जब जीत आपकी
होती है. तब सब आपके
साथ होते है. तब सभी आपका
सम्मान करते है.
इस कलयुग में
अमीर का झूठ
गरीब के सत्य पर
बहुत भारी पड़ रहा है.
झूठ हमेशा डरा और सहमा हुआ रहता है,
फिर एक दिन वो पकड़ा जाता है, लेकिन
सत्य निडर, स्वतंत्र और प्रसन्न रहता है.
जब लोग सत्य को जान पाते है तो लोगो को
उससे प्यार हो जाता है.
Satyamev Jayate Shayari in English
Jhooth Ko Satya Banaya Nahi Ja Sakta,
Ugate Huye Sooraj Ko Chhupaya Nahi Ja Sakta,
Lakh Koshish Kar Le Sari Duniya Lekin
Satya Ko Dabaya Nahi Ja Sakta.
Satya Ko Koi Dara Nahi Sakta Hai,
Satya Ko Koi Hara Nahi Sakta Hai,
Hamesha Satya Marg Par Hee Chale,
Satyamev Jayate, Satyamev Jayate.
Satyamev Jayate Ko Jisne Apna Liya Hai,
Usne Apna Jeevan Divy Bana Liya Hai.
सत्यमेव जयते शायरी

सत्य का बजेगा जब पूरी दुनिया में डंका,
तो असत्य की जल जाएगी सोने की लंका.
झूठ हारता है, सत्य एक दिन जीत जाता है,
ना जाने फिर क्यों इंसान झूठ की राह पर जाता है.
सत्यमेव जयते स्टेटस
सत्यमेव जयते हर कोई है कहता,
मगर कौन सत्य की राह पर है चलता.
झूठ कितना भी शक्तिशाली हो,
लेकिन वह सत्य से हमेशा डरता है.
इसे भी पढ़े –