Result Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में रिजल्ट ( परिणाम ) कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
परीक्षा के रिजल्ट आने में जब कुछ घंटे बाकी होते है तो दिल की धड़कने बढ़ने लगती है. दिमाग कई बातें चलने लगती है. कुछ छात्र परीक्षा में फेल भी हो जाते है, उन्हें धैर्य और साहस से काम लेना चाहिए कर पुनः प्रयास करना चाहिए। कुछ छात्र कम नंबर पाते है उन्हें बिना निराश हुए अधिक से अधिक परिश्रम करने के लिए खुश को तैयार करना चाहिए। कुछ छात्र टॉपर होते है उन्हें शीर्ष पर बने रहने के लिए परिश्रम करते रहना चाहिए।
Result Quotes in Hindi

जिंदगी में परिणाम अच्छा चाहते हो,
तो जी लगाकर पढ़ा करो दोस्तों,
क्योंकि जब वक़्त इम्तिहान लेता है
तो पढ़ने का भी वक़्त नहीं देता है.
रिजल्ट चाहे पास का हो या फेल का हो,
ये हमें यह बताता है कि मेहनत और
करनी चाहिए। जीवन में बेहतर करने के
उम्मीद को बढ़ाता है रिजल्ट।
जीवन का अंतिम परिणाम मृत्यु है,
फिर डर किस बात का, फिर भय
किस बात का. कई बार परिणाम
इच्छा अनुसार नहीं होता है लेकिन
परिश्रम और लगन से ही इंसान की
सारी इच्छाएं पूरी होती है.
Result Shayari in Hindi

विकल्प बहुत मिलेंगे
मार्ग भटकाने के लिए,
एक संकल्प ही काफी है
अच्छे रिजल्ट लाने के लिए.
तलवार की धार से,
ना गोलियों की बौछार से,
रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा डर लगता है
पिताजी के फटकार से.
परीक्षा परिणाम शायरी
रिजल्ट देखते रहे हम ऐतबार होने तक,
सहमे से देखते रहे ख़्वाबों को उनके फरार होने तक और
इतनी गजब की खेली UPSC ने वो Scaling की बाजी कि हम
अपनी जीत समझते रहे अपनी हार होने तक.
परिणाम पर अनमोल विचार
खराब रिजल्ट देखकर जीवन में
कभी कोई गलत कदम मत उठाना,
मार्कशीट तो इक कागज का टुकड़ा है,
लेकिन आप किसी के जिगर के टुकड़े हो.
स्कूल और कॉलेज की परीक्षा
पास करना आसान होता जा रहा है.
लेकिन सरकारी नौकरी की परीक्षा
पास करना उतना ही कठिन होता
जा रहा है.
इतिहास गवाह है कि
एग्जाम और रिजल्ट से
ज्यादा डर रिश्तेदारों के
बेहूदे सवालों से लगता है.
Result Status in Hindi

अच्छे रिजल्ट लाने के लिए बातों से नहीं,
किताब के साथ जगकर रातों से लड़ना पड़ेगा।
एक परीक्षा का परिणाम आपकी
पूरी जिंदगी Decide नहीं कर सकता।
हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखने से
जीवन में बेहतर परिणाम मिलते है…!!!
Result Thoughts in Hindi
परीक्षा खत्म होने के बाद
सिर्फ सुकून मिलता है,
ख़ुशी तो तब होती है
जब पास का रिजल्ट आता है.
कई बार हम सोचते है कि
हमने मेहनत तो खूब की लेकिन
परिणाम उसके मुताबिक़ नहीं आया.
क्योंकि कम्पटीशन बड़ी तेजी से
बढ़ रहा है.
पास होने के लिए नकल और
पैसा कमाने के लिए बेईमानी का
सहारा लेते है उनके जीवन में
घटने वाली घटनाओं के परिणाम
अच्छे नहीं होते है.
Exam Result Quotes in Hindi
जिंदगी Science की तरह होती है,
जितने ज्यादा Experiments करोगे,
Result उतने Better आएंगे।
आपको रिजल्ट मिल सकते है,
या बहाने, लेकिन दोनों नहीं।
सफलता मिलने तक फिजूल की
बाते ना करें। क्योंकि हर कोई
आपका रिजल्ट देखता है…
मेहनत नहीं…!!!
परीक्षा परिणाम पर सुविचार

जिनके सोच सकारात्मक होते है,
अगर उनके परीक्षा परिणाम नकारात्मक
भी हो तो भविष्य में उनके उत्साह और
प्रयास में कोई कमी नहीं आती है.
स्कूली परीक्षाओं से नहीं डरना चाहिए,
क्योंकि जिंदगी की परीक्षाएं इससे भी
ज्यादा कठिन है.
Result Funny Quotes in Hindi
कौन कमबख्त रिजल्ट जानने के लिए
रिजल्ट देखता है. हम तो देखते है ताकि
कितने बैक लगे है देख सके, उसको देख
के भूल सके, आगे किस-किस में लगेगा
ये सोच सके.
वो इश्क़ ही क्या जो
10वीं और 12वीं का
रिजल्ट खराब ना कर दें.
रिजल्ट कोट्स इन हिंदी

आप जो कर रहे है अगर
उसे करने में प्रसन्नता नहीं है,
तो आप उस कार्य के मिले
परिणाम से भी प्रसन्न नहीं होंगे।
जीवन में परिणाम हमेशा
मन मुताबिक़ नहीं आते है,
जिंदगी को थोड़ा आसान बनाओ,
जिद में कब तक जिओगे।
पढ़ाई में जो मेहनत करते है,
वो पूरी जिंदगी आराम करते है,
जो पढ़ाई के वक़्त आराम करते है
वो पूरी जिंदगी मेहनत करते है.
आप सोच लो आपको क्या करना है
और आपको क्या परिणाम चाहिए।
परिणाम पर सुविचार
आपका स्वास्थ्य, धन, स्थिति,
प्रदर्शन, क्षमता और दृष्टिकोण
आपके निर्णयों के परिणाम है.
जीवन के परिणामों से पता चलता है,
आपके निर्णय लेने का कौशल।
Result Status
एग्जाम तो सबके अच्छे जाते है,
ना जाने रिजल्ट क्यों खराब आते है.
प्रयत्न दिखा कर नहीं, छुपाकर करिये
क्योंकि लोग आपकी परीक्षा नहीं, रिजल्ट देखते है.
परिणाम की शायरी
जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों, बीत गये बरसों
जिसने कहा आज, वही करेगा राज.
Outcome Quotes in Hindi

लोगो को “परिणाम” से
मतलब होता है, ‘प्रयास‘ से नहीं…
और विडंबना यह है कि हमारे हाथ
में ‘प्रयास’ होता है…”परिणाम” नहीं।
सम्मान और स्वाभिमान के जंग में
लोग अक्सर परिणाम की चिंता नहीं करते।
परिणाम स्टेटस
परिणाम जो भी होगा मंजूर होगा,
हम कमजोर है यह भ्रम भी कल दूर होगा।
जीवन में परिणाम जो भी हो,
पर प्रयास लाजवाब होना चाहिए।
किसी को टूटकर चाहने से अच्छा है,
किसी को कूटकर चाहो परिणाम बेहतर होगा।
Quotes on Result in Hindi
इतने समय बाद भी सूर्य
पृथ्वी से कभी नहीं कहता
तुम पर मेरा ऋण है. ऐसे
प्रेम का “परिणाम” पूरे आसमान
को रोशन कर देता है.
विपरीत परिस्थितियों से नहीं घबराना चाहिए,
बल्कि उससे शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए,
क्योंकि परिस्थिति हमारी ही कमी का ‘परिणाम‘ है.
अपना प्रारब्ध जैसा जहाँ से,
वैसे परिणाम मिलते वहां से,
मीठे फल अब लगेंगे कहाँ से,
बीज कड़वे तो बो ही चुके हो.
राही जागो हुआ अब सवेरा,
पूरी रजनी तो सो ही चुके हो.
Job Result Quotes in Hindi
भविष्य और कुछ नहीं बल्कि
आप वर्तमान में जो कर रहे है
उसका परिणाम है.
परीक्षा हमेशा अकेले में होती है,
लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता है,
इसलिए कोई भी कर्म करने से पहले
परिणाम का जरूर विचार करें।
मेहनत बताती है
परिणाम कैसा होगा,
और परिणाम बताता है
मेहनत कितना किया है.
Result Shayari
मौन का परिणाम
भयंकर होता है,
जो रख ले विष कंठ में
वही तो शंकर होता है.
बुरे विचार करते समय सोचें
कि इसका परिणाम क्या होगा।
पर अच्छे विचार करते
समय कुछ भी ना सोचें,
अपितु उस विचार को ही
परिणाम घोषित करें।
Exam Result Status in Hindi
प्रतिदिन के छोटे-छोटे सुधार,
आश्चर्यजनक परिणाम देते है.
शांत मन से लिया गया हर निर्णय,
आपको सही परिणाम देता है…!!!
अच्छे और बुरे कर्मों का
परिणाम ही भविष्य है.
परीक्षा परिणाम पर अनमोल विचार
परिणाम आपकी सोच के
अनुरूप नहीं होता,
वह तो सिर्फ आपकी
मेहनत के अनुरूप होता है.
कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें,
क्योंकि दुनिया सिर्फ
परिणामों को सलाम करती है
कोशिशों को नहीं।
आप जितना ज्यादा
कड़ी मेहनत करेंगे,
परिणाम उतने ही
जल्द प्राप्त होता।
आशा करता हूँ यह लेख Result Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –