Relationship Shayari in Hindi – रिश्तें एक दुसरे के प्रति विश्वास को बढाते हैं और विश्वास से आत्म विश्वास बढ़ता हैं और जब किसी को आत्मविश्वास या खुद पर विश्वास हो जाए तो वह कुछ भी कर सकता हैं. जीवन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं. रिश्तें मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. रिश्तें हमें त्याग करना सिखाते हैं, प्रेम करना सीखते हैं और एक दुसरे के दुखो में भी सामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं.
इस पोस्ट में बेहतरीन Relationship Shayari दी गयी हैं इसे एक बार जरूर पढ़े.
Best Relationship Shayari in Hindi | रिश्तों पर बेहतरीन शायरी हिंदी में
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे,
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे.
न तेरी शान कम होती और न तेरा रूतबा घटा होता,
जो गुस्से में कहा, वही हँस के कहा होता…
मशहूर होना पर मगरूर न होना,
कामयाबी के नशे में चूर न होना,
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए कभी ‘अपनों’ से दूर न होना…
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो…
एक मिनट लगता हैं,
रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में…
अपने गमों की तू नुमाईस न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईस न कर,
जो तेरा हैं वो ख़ुद तेरे दर पर चल के आयेग,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर…
खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना,
जब जंग हो अपनों से तो हार जाना…
शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए,
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद
को तकलीफ ना हो…
कोई मुझ से पूछ बैठा
“बदलना” किसे कहते हैं?
सोच में पड़ गया हूँ
मिसाल किस की दूँ?
“मौसम” की या “अपनों” की.
निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता हैं,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता हैं…