व्यवहारिक सुविचार | Practical Quotes in Hindi

Practical Quotes Thoughts Suvichar Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में व्यवहारिक सुविचार दिए हुए है जिनका उपयोग दैनिक जीवन में करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

Practical Quotes in Hindi

ज्यादातर जल्दबाजी में लिया गया निर्णय
पछतावे का कारण बनता है, इसलिए जीवन में
निर्णय सोच-समझकर ले. क्रोध में, उदासी में,
दुःख में लिए गए निर्णय गलत साबित होते है
जिनका खामियाजा बाद में उठाना पड़ता है.


स्वयं को शारीरिक रूप से चुस्त-तंदुरूस्त रखे
और इसके लिए पूरी कोशिश भी करें।
खुद के ऊपर आलस्य को हावी मत होने दें।
क्योंकि आप जीवन में जो लक्ष्य बनाएंगे
उन्हें पाने के लिए फिट और स्वस्थ्य रहना
बहुत ही जरूरी है.


इस तकनीकी युग में आप खुद को
मोबाइल और लैपटॉप के एक निश्चित
दायरें में कैद ना करें। ज्यादा से ज्यादा
लोगो से मिले और उनसे दोस्ती करें।
इससे लोगो का व्यवहार समझने में
बड़ी मद्त मिलती है। विभिन्न प्रकार
के लोगो से मिलने से ज्ञान और अनुभव
बढ़ता है.


विवाह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है,
भावनाओं में बहकर विवाह करने का
फैसला कभी ना लें. क्योंकि परिवार को
चलाने के लिए पैसों की महत्वपूर्ण
भूमिका होती है.


यदि आप डरते रहेंगे तो आपकी जिंदगी
के फैसले कोई दूसरा ही लेता रहेगा।
यानि आप दूसरों के हाथ की कठपुतली
बन कर रह जायेंगे।


व्यवहारिक सुविचार

बुजुर्गों के पास बैठे, उनसे बात करें
और समय-समय पर सलाह भी लें।
क्योंकि उन्हें जिंदगी के जो अनुभव है
वे किसी भी किताब में नहीं लिखे हुए है।
उनकी बातें गौर से सुने और उनपर
अमल करने की कोशिश करें।


सलाह सबसे विनम्रता पूर्वक लें,
लेकिन निर्णय स्वयं लें।
अगर गलती या नुकसान होता है,
तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं लें। तभी
आप अपनी गलतियों और हार से
सीखकर जीवन में आगे बढ़ पाएंगे।


यह जीवन का सत्य है –
जो ज्यादा बोलते है,
वे काम कम करते है,
और जो काम ज्यादा करते है
वे बोलते कम है।


कम बोलना अच्छी बात है,
लेकिन इतना भी कम ना बोलें
कि लोग उसका गलत मतलब
निकाल लें। जीवन में संतुलन
बहुत आवश्यक है।


पैसा कमाना आसान है
यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार है,
मेहनत करना आसान है
यदि आप सीखने के लिए तैयार है,
सीखना आसान है
यदि आपमें विनम्रता और धैर्य है।


Practical Thoughts in Hindi

दुश्मनों से ईर्ष्या करके अपने
समय और ऊर्जा को नष्ट ना करें।
बल्कि एकाग्र चित होकर सफल
बनने का प्रयास करें। आपकी सफलता
ही आपके दुश्मनों पर आपकी विजय है।


युवाओं को इतना जरूर पढ़ना चाहिए
कि उन्हें जीवन में पछताना ना पड़े कि –
काश !!! थोड़ा और पढ़ाई कर लिया होता
तो आज मैं कामयाब होता।


भूतकाल की चिंता और दुःख का
बार-बार स्मरण करने से वर्तमान
और भविष्य बर्बाद हो जाता है।
वर्तमान समय का सदुपयोग ना करने
से भविष्य बर्बाद हो जाता है।


सबसे विनम्रता और ईमानदारी से
मिले। आप सभी के दिलों पर राज
करेंगे लेकिन झूठ का आवरण ओढ़कर
मिलेंगे तो जल्द ही दिल से उतर जायेंगे
और उनकी नजरों में गिर जायेंगे।


अगर बुरी आदतें पड़ सकती है,
तो बुरी आदतें छूट भी सकती है,
अगर आप बुरी आदतें छोड़ सकते है
तो फिर आपको कौन रोक सकता है।


Practical Sayings in Hindi

सकारात्मक और खुशमिजाज लोगो
के साथ समस्य व्यतीत करिये।
इससे आप उत्साहित और खुश होंगे।
जब आप उत्साहित और खुश होंगे
तब आप अपने कार्य अच्छे से और
दिल लगाकर करेंगे।


जिंदगी में आप कितने भी सफल
हो जाएँ 100 लोग आप से ऊपर दिखेंगे।
और आप कितने भी असफल हो जाएँ
100 लोगो आपको आपसे पीछे नजर आएंगे।


यदि कोई आपका भला कर रहा है
इसके पीछे उसकी क्या मंसा है,
उसका क्या स्वार्थ है यह अवश्य जानने
का प्रयास करें क्योंकि आज की दुनिया
में कोई भी किसी के लिए कुछ भी
नहीं करता है। मुफ्त में कोई कुछ नहीं देता है.


जिनका दिल प्यार में टूटा होता है।
जिसे किसी ने तन्हा छोड़ा होता है।
वे लोग भावनात्मक रूप से ज्यादा
मजबूत होते है। दुनिया के किसी
ट्रेनिंग क्लास, सेमिनार और
मोटिवेशनल सेशन में इतनी मानसिक
मजबूती नहीं मिलेगी।


दुःख के समय, असफलता की घड़ी में,
अपमान के वक़्त और बीमारी में
शांति और धैर्य बनाएं रखे क्योंकि
रात के बाद दिन आता है। परिवर्तन ही
इस जगत का नियम है।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles