पॉजिटिव एट्टीट्यूड शायरी | Hindi Shayari on Positive Attitude

Positive Attitude Shayari in Hindi – पॉजिटिव एट्टीट्यूड हर व्यक्ति में होना चाहिए क्योकि लोग इससे बहुत जल्दी इम्प्रेस हो जाते हैं. इससे विचार सकारात्मक और हृदय ऊर्जावान बना रहता है. ऐसे लोगो जीवन में जरूर सफल होते है. Positive Attitude रखने वाले लोगो के साथ रहना और बात करना लोग पसंद करते है. ऐसे लोग सच्चाई को बेबाक तरीके से कह दते है जिसके कारण झूठे लोग इनसे दूरी बनाकर रहते है.

इस पोस्ट में Zindagi Attitude Shayari in Hindi, Attitude Shayari in English, Gajab Attitude Shayari in Hindi, Khatarnak Attitude Shayari, Attitude Shayari 2 Line, Attitude Shayari in Hindi, Attitude Shayari Boy, पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

इस पोस्ट को भी पढ़े – Attitude Status और Attitude Shayari के लिए

Positive Attitude in Shayari Hindi

Positive Attitude Shayari in Hindi
Positive Attitude Shayari in Hindi | पॉजिटिव एट्टीट्यूड शायरी इन हिंदी

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​.


ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.


बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ.


पॉजिटिव एट्टीट्यूड पर शायरी

पॉजिटिव एट्टीट्यूड पर शायरी
पॉजिटिव एट्टीट्यूड पर शायरी | Positive Attitude Par Shayari

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते.


दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,
वर्ना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है.


ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं


Shayari on Positive Attitude

Shayari on Positive Attitude
Shayari on Positive Attitude

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो.


भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है.


Attitude Shayari in English

Ye Mat Samajh Ki Tere Kabil Nahi Hai Hum,
Tadap Rahe Hai WO Jise Hasil Nahi Hai Hum.


Jo Apne Upar Haath Dalta Hai,
Usko Aapun Faad Dalta Hai.


Rahte Hai Aas-pas Hee Lekin Paas Nahi Hote,
Kuchh Log Mujhse Jalte Hai Bas Khak Nahi Hote.


Duniya Me Do Cheejo Ki Hee Keemat Hai,
Ek Jameeno Ki Aur Doosri Kameeno Ki.


Zindagi Attitude Shayari in Hindi

Zindagi Attitude Shayari in Hindi
Zindagi Attitude Shayari in Hindi | जिंदगी एट्टीट्यूड शायरी

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं


चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ… तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है.


अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते.


Gajab Attitude Shayari in Hindi

जो अपने ऊपर हाथ डालता है,
उसको आपुन फाड़ डालता है.


दुनिया में दो चीजों की ही कीमत है,
एक जमीनो की और दूसरी कमीनो की.


जिससे मेरी पटती है,
उसकी भी मुझसे फटती है.


पंछी कभी अपने बच्चों के
भविष्य के लिए घोसलें बनाकर नहीं देते,
वे तो उन्हें सब उड़ने की कला सिखाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles