हस्बैंड : अर्ज किया हैं,
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई.
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई.
वाइफ: अब चुप हो जा वरना
दिमाग घुमिया, तो म्हारे जैसा ना कोई !!!
वाइफ: हॅलो! कहाँ हो?
हस्बैंड: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहाँ तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
वाइफ: हाँ! याद आया..
हस्बैंड: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
वाइफ: (खुशी से): हाँ! हाँ! याद है।
हस्बैंड: और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा।
वाइफ: (और ज़्यादा खुशी से): हाँ हाँ हाँ.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
हस्बैंड: तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूँ…थोड़ा लेट आऊँगा!!
वाइफ : पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट, मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …
हस्बैंड : (कोमेन्टरी के अंदाज़ में)
पहलीबार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल !!
वाइफ – मैंने सुना है कि स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहने नहीं देते…।
हस्बैंड : अरे पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहते है…।
वाइफ: अपनी सहेली को बताया – मेरे पति का कोई भी बाल भी बांका नहीं कर सकता हैं.
सहेली ने पूछा – क्या वह बहुत बहादुर है?
वाइफ – नहीं, वह गंजे है.
वाइफ: पति के मरने के बाद, लड़की भी चिता पर लेट गयी, ये देख के वहां सभी लोंगो के आँखों में आँसू] आ गए ।
लेकिन ये क्या?
उस ने सेल्फी खींच कर पोस्ट किया
Me With My हस्बैंड At शमशान घाट Feeling विधवा
With Pandit Ji And 20 Others.
माँ कसम शादी से भरोसा उठ गया |