World No Smoking Day Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में नो स्मोकिंग स्लोगन्स इन हिंदी, धूम्रपान निषेध पर नारे और धूम्रपान निषेध स्लोगन्स दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसके सेवन से जानलेवा और गंभीर बीमारी होती है. धूम्रपान की शुरूआत इन कारणों से होती है – टीवी में हीरो और हिरोइन को धूम्रपान करते देखकर, घर में बड़ों को धूम्रपान करते देखकर, दोस्तों को धूम्रपान करते देखकर ज्यादातर युवा धूम्रपान करना सीखते है. कई बार Friends और Office Colleague के बेवजह तर्क से प्रेरित होकर धूम्रपान करना शुरू कर देते है. धूम्रपान के कारण ही बहुत से युवा अवसाद और डिप्रेशन में रहते है. इसलिए यह जरूरी कि आप जागरूक बने और लोगो को भी जागरूक बनाएं. धूम्रपान से इस समाज और इस देश को बचायें.
मेरे कुछ ऐसे भी दोस्त थे जिनकी मौत महज 30-32 की उम्र में धूम्रपान की वजह से हो गई. मुझे अफ़सोस होता है कि काश !!! मैं उन्हें समझा पाता. जवानी के जोश में हम अपना होश खो देते है और फिर किसी बुरी आदत के शिकार हो जाते है. क्या आपने कभी सोचा है कि आपके धूम्रपान की वजह से आपके माता-पिता कितने दुखी रहते है? क्या आप ने सोचा है कि आपकी मृत्यु के बाद आपके माता-पिता का जीवन कैसे बीतता है? नहीं… आपको जरूर सोचना चाहिए… जल्द से जल्द धूम्रपान छोड़ना चाहिए.
No Smoking Slogans in Hindi
धूम्रपान आपको बनाता बीमार है,
छोड़ो इसे अगर जिन्दगी से प्यार है.
बच्चों का रखे विशेष ध्यान,
बहुत बुरी आदत है धूम्रपान.
अपनी इस बुरी आदत को छुड़ाओ,
जिन्दगी को धूम्रपान के धुएँ में मत उड़ाओ.
World No Smoking Day Slogans in Hindi
धूम्रपान करके इंसान मौत को बुलाता है,
धूम्रपान करके इंसान माँ-बाप को रुलाता है.
अपनी जिन्दगी में शूल मत भरना,
धूम्रपान करने की भूल मत करना.
धूम्रपान निषेध स्लोगन्स
धूम्रपान की आदत को छोड़ना होगा,
दासता की बेड़ियों को तोड़ना होगा.
स्वास्थ्य का रखे ध्यान,
तुंरत बंद करें धूम्रपान.
जब धूम्रपान करके धुएं को उड़ाते है,
तो मृत्यु को अपने नजदीक बुलाते है.
नो स्मोकिंग स्लोगन्स इन हिंदी
धूम्रपान माललेवा भी है,
धूम्रपान जानलेवा भी है.
जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो धूम्रपान से इंकार करते है.
आओ ये संकल्प करें,
धूम्रपान को बंद करें.
No Smoking Slogans
बच्चों में बुरी आदत पलने मत दो,
उनके सामने सिगरेट जलने मत दो.
धूम्रपान में इंसान बहुत कुछ खोता है,
जब एहसास होता है तो बहुत रोता है.
अगर खुद से और परिवार से प्यार है,
तो धूम्रपान करना जानलेवा और बेकार है.
No Smoking Slogans in English
Dhoomrapan Aapko Banata Beemar Hai,
Chhodo Ise Agar Zindagi Se Pyar Hai.
Bachchon Ka Rakhe Vishesh Dhyan,
Bahut Buri Aadat Hai Dhoomrapan.
Apni Is Buri Aadat Ko Chhudao,
Jindagi Ko Dhoomrapan Ke Dhuen Me Mat Udao.
No Smoking Slogan in Hindi
धूम्रपान का मत पालों शौक,
इससे होता है जानलेवा रोग.
धूम्रपान करने वालों के साथ मत रहना,
तुम भी बीमार हो सकते हो याद रखना.
धूम्रपान की बुरी आदत एक,
आपको देगी गंभीर रोग अनेक.
Slogans on No Smoking in Hindi
प्यार से परिवार को जोड़ना है,
अब मुझे धूम्रपान छोड़ना है.
धूम्रपान छोड़ने की है बारी,
तुममें है हिम्मत बहुत सारी.
क्यों माँ-बाप, बीबी, बच्चों को रुलाते हो,
धूम्रपान करके क्यों अपने घर को जलाते हो.
धूम्रपान निषेध पर नारे
आप सिगरेट को नही जलाते है,
सिगरेट आपको जलाती है.
जिसे सिगरेट से प्यार हो जाएँ,
उसकी जिन्दगी ही बेकार हो जाएँ.
जो धूम्रपान का स्वाद लेते है,
वो अपने घर को बर्बाद करते है.
No Smoking Slogans Hindi Me
धूम्रपान की मार सबसे बड़ी मार,
जो बर्बाद कर देती है सुखी परिवार.
धूम्रपान को कहिये ना,
जिन्दगी को कहिये हाँ.
सिगरेट का प्रयोग,
जीवन में लाता है अनेक रोग.
इसे भी पढ़े –