Dussehra Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi – दशहरा (विजयदशमी या आयुध-पूजा) का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व हैं इसे हर साल लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. भगवन श्रीराम ने इसी दिन रावण को मारा था तथा देवी दुर्गा ने 09 रात्रि एवं 10 दिन युद्ध के उपरान्त महिषासुर का वध किया था. इस त्यौहार को अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता हैं.
Dussehra Shayari in Hindi
राम होने में या रावण में है अंतर इतना,
एक दुनिया को ख़ुशी दूसरा गम देता है,
हम ने रावण को बरस दर बरस जलाया है,
कौन है वो जो इसे फिर से जन्म देता है.
– डॉ. कुमार विश्वास
आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.
हैप्पी दशहरा
सत्य स्थापित करके, इस देश से बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने आज फिर राम को आना होगा.
आपको पूरे परिवार सहित दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ
आपके जीवन में कभी-भी कोई गम ना आएँ,
आपको दशहरा की ढेरों सारी शुभ कामनाएँ.
दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएँ
दशहरा पर शायरी
अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार
यही हैं दशहरे का त्योंहार.
विश यू हैप्पी दशहरा
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.
Happy Dussehra Shayari

Dussehra Shayari in Hindi 2019
अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा.
Happy Dussehra
दशहरा का मतलब है सदा सत्य की जीत,
गढ़ टूटेगा झूठ का, होगी सत्य से प्रीत.
Dussehra Shayari
आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से
Happy Dussehra Shayari in Hindi
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!
हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.
दशहरे की शुभ कामनाएँ !!!
ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो.
जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
Dussehra Ki Shayari

इस से पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरो की तरह आम हो जाए,
Happy Dussehra Shayari
जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई,
Dussehra Shayari
रामजी की कृपा से आप पर हो ख़ुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामना हमारी, आप करो स्वीकार.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!
दशहरा एक उम्मीद जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है,
जो चलता है सत्य की राह पर
वो विजय का प्रतीक बन जाता हैं.
Vijayadashami Shayari
जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा,
तब तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा.
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा.
दशहरा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया अपार,
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार…!!
Wish you Very Happy Dussehra
निर्बल के बल राम हैं,
निर्धन के धन राम
रावण वह जो किसी के,
आया कभी न काम.
विजयादशमी शायरी
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए .
चाँद की चाँदनी शरद की बहार
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार
Dussehra Shayari
जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जितना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल जाये आपको सारी खुशियाँ
Dussehra Wishes in Hindi

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम ना करो गुणों पर
यही हैं इस दिवस की सीख
Happy Dussehra Shayari
शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा
Dussehra Status In Hindi
दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा
Happy Dussehra Shayari
राम की महिमा और हार असत्य की,
बुरा अंत बुराई का, जीत सत्य की,
दशहरे के इस संदेश को अपना लें,
दूर हो जायेगी सब चिंता व्यर्थ की।
हैप्पी दशहरा 2019
हम भी राम बनें, रखें मर्यादा और मान,
सत्य और सत्कर्म से जीत ले सारा जहान.
Dussehra Shayari in Hindi
जरूर सोचियेगा
सत्य कभी-कभी छोटा लगने लगता है
रावण का कद इतना बड़ा रखते है,
रावण को जलाने से पहले,
उसे हमी बनाकर खड़ा करते हैं.
राम हमारे गौरव के प्रतिमान है,
राम हमारे भारत की पहचान है,
हर हृदय में राम नाम का विश्वास है,
राम भक्ति की रोम-रोम को प्यास है.
हैप्पी दशहरा
इसे भी पढ़े –