राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी | National Girl Child Day Shayari in Hindi

National Girl Child Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन इंदिरा गांधी प्रधानमन्त्री की कुर्सी पर बैठी थी, इस दिन को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता हैं.

शिक्षित समाज में भी कई ऐसी बुराईयाँ घर कर लेती है जिसकी वजह से लड़की को एक बोझ के रूप में देखा जाता है, जिसमें दहेज़ का स्थान पहला है. सबसे ज्यादा दहेज का लेन-देन शिक्षित समाज में ही होता है. जबकि दहेज लेना और देना कानूनी अपराध है.

अच्छी शिक्षा एक महँगी शिक्षा बन चुकी है जिसकी वजह से गरीब घर की बेटियाँ उचित शिक्षा नही पाती है, जिसकी वजह से वो अपने आत्मसम्मान और हक की लड़ाई लड़ नही पाती है.

इस पोस्ट में नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ- बेटी पढाओ जैसे मुद्दों पर कुछ बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

National Girl Child Day Shayari

जब बेटियां पिता का आँगन
छोड़ देती है,
कई ख्वाहिशें वही पर दम
तोड़ देती हैं।
दुनियाहैगोल


रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है
बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है
प्रताप सोमवंशी


काश !!! हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती,
हर किसी की नजर में बेटियाँ देवी सी होती.


घर में जब बेटियाँ नहीं होंगी
पेड़ पर टहनियाँ नहीं होंगी
बिल्क़ीस ख़ान


इज्जत एक लड़की की वो तब तक समझ नही पाता,
बाप एक बेटी का वो जब तक बन नहीं जाता.


National Girl Child Day Status in Hindi

सब की माएँ भी बेटियाँ ही थीं
आज बेटी बनी मुसीबत क्यूँ
मर्ग़ूब असर फ़ातमी


किसी मूर्ख ने इस शब्द को गढ़ दिया हैं,
जिसने नारी को अबला कह कर अपमानित किया है.


नारी शक्ति पहचानी जायेगी,
जब हर नारी शिक्षित हो जायेगी.


इक लड़की जब बेटी से बहू हो जाती हैं,
जिम्मेदारी के उलझन में जीना भूल जाती है.


Short Shayari on Save Girl Child in Hindi

तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नही पराई.


जो बेटा-बेटी में करता फ़र्क है,
उसका जीवन यहीं पर नर्क है.


बेटी बोझ नही सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है.


Shayari on Girl Child in Hindi

ख़ून अपना बेच कर आया है इक मजबूर बाप
बेटियों के हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए
अब्बास दाना


होंगी जिस घर में बेटियाँ यारो
उस का माहौल ख़ुशनुमा होगा
अभिषेक कुमार अम्बर


महक सा जाता है वह घर और आँगन,
जब कदम रखती है बेटी जोड़ने खुशियों के बंधन.


दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है.


Balika Diwas Quotes

शर्त लगी थी खुशियों को, एक ही लफ़्ज में लिखने की,
वो किताबें ढूँढते रह गये, मैंने ‘बेटी’ लिख दी.


चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं.


करते हो बेटी से प्यार,
करो बहु से प्यार,
क्यूँ करते हो दहेज़ की माँग
बहु बेटी एक समान.


National Girl Child Day Quotes in Hindi

समाज के इस रीत में है बुराई,
जो बेटी को पल भर में बना देता है पराई.


कारवाँ जब शुरू हुआ था तो
साथ कई लोगों की टोली थी,
मंजिल तक पहुँचने वाली
बस लड़की वो अकेली थी.


मर्द हो तो तुम्हारी कौम का इतना तो रौब हो,
बगल से निकले कोई लड़की तो बेख़ौफ़ हो.


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी

लड़की पूछ रही है कि
कब तक जीना शर्तों पे तेरे,
उड़ने दो हमें खुले गगन
नाजुक से है कुछ ख्वाब मेरे.


आज भी लडकियाँ मार दी जाती है कोख में,
कातिल उनका आज भी नही है खौफ़ में.


National Girl Child Day Wishes in Hindi

जो लड़की खुद को शिक्षित बनाएगी,
वही पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगी.


नये दौर में, नया जूनून भर लो,
कोई अबला न कहे, कुछ ऐसा कर लो.


बलिका दिवस पर शायरी

बहू और बेटियों को आगे बढ़ने दें,
नारी सशक्तिकरण में उनका साथ निभाएं,
आपको राष्ट्रीय बालिका दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles