MLM Vestige Shayari Status Quotes in Hindi | एमएलएम वेस्टीज शायरी स्टेटस कोट्स

MLM Vestige Shayari Status Quotes Poetry in Hindi – Multi Level Marketing (MLM) एक इस तरह का बिज़नस मॉडल है जिसमें आप कम पैसे लगाकर इसे व्यवसाय की तरह कर सकते हैं. बहुत से लोग अपनी इससे लाखों कमाते है और बहुत से लोग कुछ नहीं कर पाते है. पर मैं इतना जानता हूँ कि अगर आप कोई काम दिल से करते है. तो आपको सफलता निश्चित ही मिलती हैं.

मेरे एक मित्र है जिनका नाम शिवेंद्र त्रिपाठी है. जो इस व्यवसाय को करते है. उन्होंने Vestige ज्वाइन कर रखा है. मेरी मुलाक़ात हुई और उनके बातों से मैं काफ़ी प्रभावित हुआ. और फिर सोचा कि क्यों ना MLM पर कुछ लिखा जाए.

इस पोस्ट में बेहतरीन MLM Shayari , MLM Status in Hindi, Vestige Shayari , Vestige Status in Hindi , Multi Level Marketing Shayari , MLM Motivational Shayari in Hindi , MLM Motivational Status in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

MLM Motivational Shayari

तुम यूँ हो सोचते रहोगे,
लोग कर जायेंगे,
तुम यूँ ही टालते रहोगे,
लोग बढ़ जायेंगे.


जीवन में समस्याएं तो
हर दिन नई खड़ी है,
जीते जाते है वो
जिनकी सोच बड़ी है.


आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के लाखों इंसान है.


MLM Motivational Status in Hindi

दुनिया की यदि कोई
सबसे बड़ी बीमारी है
जो हजारों, लाखों, करोड़ो,
अरबों सपनों को हर दिन
ख़त्म करती है – वो है बहानाईटिस (बहाना).
डॉ. उज्ज्वल पाटिनी


क्यों भरोसा करता है गैरों पर,
जबकि तुम्हे चलना है खुद के पैरों पर.


अगर आप किसी को रोटी खिलाते है तो
उसका पेट एक दिन के लिए भरेगा
लेकिन अगर आप किसी को रोटी कमाने
का तरीका सिखा देते है.
तो वो जीवन भर अपना पेट भर सकता है.


Vestige Shayari

दुनिया का हर बिज़नस एक पेड़ की तरह है,
जिसे शुरूआत में खाद और पानी देना पड़ता है,
नकारत्मक विचारों के आँधी से बचाना पड़ता है,
फिर वो पेड़ फल देता है.
– शिवेंद्र त्रिपाठी ( Vestige)


इतिहास रचने वाले कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखते,
जो पीछे मुड़-मुड़ कर देखते है, वो इतिहास नहीं रचते,


हर इंसान सोचता है कुछ करना है,
पर जब मौका मिलता है तो उसमें कमियां ढूँढता है.


Vestige Status in Hindi

ईश्वर में असीम शक्ति होती है,
और वो आपके अंदर रहता है,
फिर आप ख़ुद को कमजोर
और किसी से कम क्यों आँकते है?
– शिवेंद्र त्रिपाठी ( Vestige )


कभी टूटते है, कभी बिखरते है,
विपत्तियों में इंसान ज्यादा निखरते है.


MLM Vestige Quotes in Hindi

काम कोई छोटा नहीं होता है,
यह आपकी सोच पर निर्भर करता है,
बी.ए. करने वाला बेकार भी होता है,
और आई.ए.एस. भी बनता है.


माना कि तू हार जायेगा,
पर तजुर्बा नया पायेगा,
यहीं तुझे सफल बनायेगा,
जिन्दगी के हर मोड़ पर
कुछ नई सीख सिखायेगा.


आपकी सफ़लता में सबसे बड़े बाधक आप है,
आपको लाखों-करोड़ो कमाना है,
पर चंद रूपये लगाने से डरते है.


MLM Shayari in Hindi

सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है,
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी आवश्यक है.
– शिवेंद्र त्रिपाठी ( Vestige )


ख़ुद पर आत्मविश्वास है तो
शुरू करने से पहले आप जीत चुके है.
– शिवेंद्र त्रिपाठी ( Vestige )


कामयाबी की राह पर अकेले चलना पड़ता है,
हर मुसीबत से मुस्कुराकर लड़ना पड़ता है.
– दुनियाहैगोल


एमएलएल मोटिवेशनल शायरी

सफ़लता पाने पर सभी खामोश रहते है,
असफल हो जाने पर गूँगे भी बोल पड़ते है.


शाखे अगर रही तो पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे.


जरूरते पूरी करनी हो तो नौकरी करें,
और सपने पूरे करने हो तो बिज़नस करें.


वेस्टीज मोटिवेशनल शायरी

किस्मत मौका दती है,
पर मेहनत चौका देती है.


ज्यादातर लोग 20-25 हजार रूपये महीने
कमाने में इतने व्यस्त है कि उन्हें
2-4 लाख रूपये कमाने की बात
समझ में ही नहीं आती है.


छोटे सपने मत देखिये उनमें इंसान,
को झकझोरने की शक्ति नहीं होती.


बिज़नस शायरी

जो अपने हुनर को पहचानते है,
वहीं बिज़नस में सफल हो पाते है.


बिज़नस में 100% सफलता पानी है,
तो पैसा कम और दिमाग-परिश्रम ज्यादा लगायें.


कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है.


Business Motivational Shayari in Hindi

कोई काम आसान लगने लगता है
अगर काम किया जाए,
वही काम असम्भव लगता है
अगर सिर्फ़ सोचा जाये.


अवसर कभी रूकते नहीं,
आगे निकल जायेंगे,
ज्यादा सोचते रहे
तो सपने मर जायेंगे,
जिन्हें तुम कमजोर समझते हो
वो एक दिन आगे निकल जायेंगे.


कोई काम इतना कठिन नहीं होता है,
जितना सोचकर हम उसे कठिन बना देते है.


ये बात हमेशा यादा रखना,
अगर तुम कुछ कर रहे हो तो
उन लोगों से बेहतर हो जो कुछ नहीं कर रहे है.


शिवेंद्र त्रिपाठी
7007794700

नोट – किसी बिज़नस में प्रॉफिट आपके हुनर, परिश्रम, ईमानदारी, लगन पर निर्भर करता है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles