10 Interesting Facts About Mahendra Singh Dhoni – महेंद्र सिंह धौनी भारत के ही नहीं विश्व के सफल क्रिकेट कप्तानों में से एक रहे है, और सफल व्यक्ति के बारे में रोचक बातें कौन नहीं जानना चाहेंगा तो आइये आज महेंद्र सिंह धौनी के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक जानकारियाँ देते हैं जिसे आप जानकार हैरान रह जाएंगे.
महेंद्र सिंह धौनी के बारे में 10 रोचक तथ्य
- महेंद्र सिंह धौनी भारत के पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आई. सी. सी. द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंट जीतकर सफल कप्तान का गौरव प्राप्त किया है.
- धौनी एक मात्र ऐसे खिलाडी हैं जो दो बार आई. सी. सी. प्लेयर ऑफ़ द् ईयर का खिताब जीता है.
- धौनी भारत के पहले एक मात्र ऐसे खिलाडी है जो अपने डेब्यू मैच मे पहली गेंद पर रन आउट होकर अनचाहा कृतिमान बनाया.
- धौनी के बारे में ज्यादा लोग यही जानते है कि वह शाकाहारी है लेकिन वह नॉनवेज में चिकन ज्यादा पसंद करते हैं.
- महेंद्र सिंह धौनी एडम गिलक्रिस्ट के सबसे बड़े प्रशंसक हैं.
- धौनी वनडे टीम के मात्र एक ऐसे कप्तान है जो सातवें नम्बर पर बल्लेबाजी करके शतक ठोका है.
- धौनी विश्व क्रिकेट के एक मात्र ऐसे विकेटकीपर है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट 134 स्टम्पिंग करके कुमार संगकारा से आगे निकल गए.
- धौनी अगर कप्तान बने तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने बी. सी. सी. आई. को यह नाम सुझाया था.
- धौनी ने अश्विन के बाल पर मिशेल जानसन को 0.09 सेकेण्ड में स्टम्पिंग आउट सबसे कम समय में स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया.
- 2011 के वर्ड कप में विजयी छक्का लगाने वाले महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला 72 लाख में बिका.
इसे भी पढ़े –