Law Shayari | वकील शायरी | Vakil Advocate Shayari Status Hindi

Law Vakil Advocate Shayari Status Quotes Image in Hindi English – इस अर्टिकल में वकील शायरी, वकालत शायरी और कानून शायरी दिए हुए हैं. जो आपको जरूर पसंद आयेंगे.

वकील और डॉक्टर दोनों ही हमें मुसीबत से बचाते है. लेकिन हर व्यक्ति की कोशिश यही रहती है कि इनसे जितना दूर रहा जाए उतना ही अच्छा है. नियम और कानून हर व्यक्ति को न्याय दिलाने की कोशिश करता है. समाज में समानता लाने का कार्य करता है.

इस पोस्ट में बेहतरीन Law Shayari , Advocate Shayari, Vakil Shayari in Hindi, Vakalat Shayari, वकील शायरी, वकालत शायरी, लॉ शायरी, Lawyer Status for Whatsapp in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.

Law Shayari

कोई अच्छा वकील हो, तो बता दो,
इश्क़ का हारा हुआ केस जिता दो.


क़ानून ही देश का दिल होता है,
हमारे यहाँ शरीफ ही कातिल होता है.


काले और सफेद कोट से दूर रहना,
गाँव में बड़े-बुजुर्गों का यही है कहना.


Vakil Shayari in Hindi

कबिरा इस संसार में
सबसे सुखी वकील,
जीत गये तो फ़ीस मिले
हार गये तो अपील.


खुदा महफूज रखे आपको इन तीन बलाओं से,
वकीलों से, हकीमों से और हसीनों की निगाहों से.


तुम्हारे दिल में मुझे उम्र कैद मिले,
थक जाए सारे वकील, पर मुझे जमानत न मिले.


Vakalat Shayari

Law Shayari | Advocate Shayari | Vakil Shayari in Hindi | Vakalat Shayari | वकील शायरी

जो क़ानून की धज्जियाँ उड़ाता है,
एक दिन वो जेल में ही फड़फड़ाता नजर आता है.


काश !!! मैं भी एक वकील होता
तो इश्क़ की अदालत में टूटे दिल की पैरवी तो करता.


इश्क़ की हम भी वकालत करते थे,
जब से उन्हें देखा तब से कटघरे में खड़ा हूँ.


जिंदगी नही बदलती किसी की झूठी दलील से,
जिसकी हिफ़ाजत खुदा करे, उसे डर क्या वकील से.


Status for Law Student

घर में कोई वकील हो
तो कोई छू भी नहीं पायेगा,
अगर कोई वकील आपके खिलाफ है
तो साथ कोई भी नजर नही आयेगा.


इंसान अजीब है, हजार रूपये के लिए लड़ लेते है,
और दो हजार ले जाकर वकील को देते है.


वकालत नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये,
IPC का दरिया है, CPC और CRPC से पार लगाना है.


Advocate Ki Shayari

Law Shayari | Advocate Shayari | Vakil Shayari in Hindi | Vakalat Shayari | वकील शायरी | Law Status in Hindi

सबूत हजार थे पर सजा उनको हम देते कैसे,
जब हमारा ही दिल उनका वकील निकल गया.


ऐ इश्क़…तेरा वकील बनकर बुरा किया मैंने
शहर का हर शायर तेरे खिलाफ सुबूत लिए बैठा.


एक अच्छा वकील वो होता है,
जो जीतने के लिए नहीं,
इंसाफ के लिए लड़ता है.


जिन्हें क़ानून की कद्र नहीं,
वही हमें क़ानून का कद्र करना सिखाते हैं,
हर नेता चुनाव के बाद
अपना अजीब रंग दिखाते हैं.


वकील शायरी

क़ागज पर तो अदालत चलती है,
हमने तो तेरी निगाहों के फैसले मंजूर किये.


प्रकृति का यही नियम है,
जब आप किसी को बड़ी शिद्दत से चाहते है,
तो पूरी कायनात उससे मिलाने की साज़िश करती है.


इश्क़ की वकालत करने के बाद ये समझ में आया,
इन पर मुकदमा करने से अच्छा है इन्हें भूल जाएँ.


वकालत शायरी

ऐ बेवफ़ा तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा हैं.


वकालत हम क्या करते
जब फैसला कातिल को ही सुनना था,
हमारे दिल का कत्ल भी किया,
और सजा भी हमे मिली.


जज भी तुम हो, अपील भी तुम हो,
दलील भी तुम हो, वकील भी तुम हो,
इश्क़ का जुर्म हमने किया है
अब फैसला जो चाहो तुम दे दो.


Advocate Par Shayari

बेशक तुम इश्क़ का मुकदमा कर दो हमपर,
पर हमारा वकील तुम्हारा दिल ही होगा.


झूठ की पैरवी करने वाले वकील,
वक्त के सामने तुम्हें भी हिसाब देना होगा.


Law and Lawyers Shayari Status

If you can’t follow the laws,
you’ll sure have to follow lawyers!!!


Newton’s third law says that every
action has an equal and opposite
reaction. But why this law is not
verify in case of love.


When you wish good for others,
good things come back to you.
This is the “LAW OF NATURE”


Lawyer Status for Whatsapp in Hindi

एक अच्छा वकील बनने के लिए,
दुनिया को छोड़कर, किताबों से दोस्ती करनी पड़ती है.


Law Shayari | Advocate Shayari | Vakil Shayari | Vakalat Shayari | वकील शायरी | Law Status

जिन वकीलों पर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है,
उनके लिए ये समाज और देश तहे दिल से आभारी है.


तेरी औकात नहीं है मुझसे करने की लड़ाई,
शायद तुझे पता नहीं, वकील है अपना भाई.


दोस्त, तुम दिल की बातों में मत आना,
अब तो इश्क़ का केस कोई वकील नहीं लेता.


गुनाह मत करो जिन्दगी है बड़ी,
अच्छी नही लगती हाथो में हथकड़ी.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles