Jealousy Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन ईर्ष्या शायरी स्टेटस इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
ईर्ष्या वहाँ नहीं होती है जहाँ प्रेम होता है. हृदय जब प्रेम से भरा हुआ होता है तो जीवन में कुछ करने का जूनून होता है. इंसान खुश रहता है और अपने आस-पास के लोगो को भी खुश रखता है. जिसे हृदय में प्रेम नहीं होता है. उस हृदय को ईर्ष्या अपना घर बना लेती है. इंसान के पास सबकुछ होते हुए भी उसे सुख से जीने नहीं देती है. चैन की नींद को छीन लेती है. इंसान मर जाता है लेकिन ईर्ष्या नहीं मरती है. क्योंकि ईर्ष्या के वृक्ष को इंसान अपने खून से सीचता है.
ईर्ष्या अवसर देखकर आती है और इंसान को पता भी नहीं चलता है. वह चली जाती है. यदि आप अपने ईर्ष्या को कम या खत्म करना चाहते है तो अच्छे लोगो के बीच में रहे. अच्छी किताबें पढ़े. खुद को अपने कार्यों में व्यस्त रखे. व्यायाम करे ताकि थकान की वजह से आपको अच्छी नींद आयें. दोस्तों, ईर्ष्या हमारे हृदय की पवित्रता को नष्ट कर देती है. हमें वह बना देती है जो हम होते ही नहीं है. जानवर इंसान से ठीक होता है क्योंकि वह ईर्ष्या नहीं करता है.
इस पोस्ट में बेहतरीन ईर्ष्या पर शायरी , ईर्ष्या पर सुविचार , ईर्ष्या शायरी , जलन के ऊपर शायरी ,जलन पर शायरी , जलन शायरी , Jalne Walo Ke Liye Shayari , Jalne Walo Ke Liye Status in Hindi , Jealousy Shayari , Jealousy Shayari in English , Jealousy Shayari in Hindi , Jealousy Status , Jealousy Status in Hindi , Shayari for Jealous Person in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Jealousy Shayari in Hindi
समय बर्बाद करके तुम अपने संग खिलवाड़ करोगे,
किसी से ईर्ष्या करके तुम उसका क्या बिगाड़ लोगे.
ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिल, मेरी अपनी दौड़.

इंसान पल भर में कितना बदल जाता है,
जब वह ईर्ष्या की आग में जल जाता है.
Jealousy Status in Hindi
ईर्ष्या कभी अकेले नही आती है,
संग में और भी कई बुराईयाँ लाती है.
आग से जल जाना उतना तकलीफ नहीं देता है,
जितना तकलीफ़ एक ईर्ष्यालु व्यक्ति पाता है.
दोस्त फेल हो जाये तो दुःख होता है,
पर दोस्त टॉप कर जाये तो बहुत दुःख होता है.
Jealousy Shayari
आप ईर्ष्या की आग में जल रहे है,
अगर दूसरो को दुःख में देखकर खुश हो रहे है.
उतने अच्छे से तो घर का काम भी नहीं करती है,
जितने अच्छे से एक औरत दुसरे औरत से ईर्ष्या करती है.
ईर्ष्या जब मन में बसती है,
तो सारी खुशियाँ धीरे-धीरे मरती है.
ईर्ष्या शायरी
जैसे लोहे को जंग वैसे ही ईर्ष्या मनुष्य को नष्ट करती है,
भले ही ईर्ष्यालु मर जाये लेकिन ईर्ष्या कभी नहीं मरती है.
बुद्धिहीन ईर्ष्यावश दुःख पाते है,
बुद्धिमान ऐसे लोगो पर तरस खाते है.
ईर्ष्या दूसरों की ख़ुशी देख नहीं पाती है,
हो सकता है उसकी आँखे खराब हो पर आपकी नहीं है.
ईर्ष्या पर सुविचार
ये दुनिया है मेरे दोस्त, ऐसे ही चलता है,
आज के दौर में दोस्त से दोस्त जलता है.
जब तू किसी और से बात करती है,
तो मुझे सच में जलन होती है.
जलन शायरी
रास्ते खुद ही बनायें उस शख्स ने जिसमें जूनून था,
जीत की जलन तो देखो, पड़ोसियों को ना सुकून था.
हम एक कुढ़न में पलते है,
खुद ही कुंठा में ढलते है ,
गर कोई हमसे आगे बढ़ जाएँ
तो देखकर उसको जलते है.
जलन के ऊपर शायरी
हँसते रहो और हँसाते रहो,
जो जलते है उन्हें भी गले लगाते रहो.
कितनी चिलचिलाती धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नहीं मुझसे जलते है.
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती है,
टूटी कलम, औरों से जलन.
Jealousy Shayari in English
Samay Barbaad Karke Tum Apne Sang Khilwaad Karoge,
Kisi Se Irshaya Karke Tum Uska Kya Bigad Loge.
Na Kisi Se Irshaya, Na Kisi Se Hod,
Meri Apni Manzil, Meri Apni Daud.
Insaan Pal Bhar Me Kitna Badal Jata Hai,
Jab Wah Irshaya Ki Aag Me Jal Jata Hai.
Jealousy Status

ईर्ष्या तब जन्म लेकर मन में पलती है,
जब अहंकार किसी बेबस पर हंसती है.
अमीर न हो पाया विचारों के धन से,
और ईर्ष्या तू ना गई कभी मेरे मन से.
जब कोई गरीब अमीर होता है,
तब हर अमीर उस अमीर से ईर्ष्या करता है.
Shayari for Jealous Person in Hindi
सब की ईर्ष्या, द्वेष, जलन का
भाजन केवल मात्र हूँ,
फिर भी, हरि को धन्यवाद है,
मैं न दया का पात्र हूँ.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
उसके जैसा बनने की नहीं सोचते है लोग.
सफल व्यक्ति से बेवजह ईर्ष्या करते है लोग.
Jealousy Shayari Hindi
जीवन की सारी खुशियाँ खो जाती है,
ईर्ष्या जब धीरे-धीरे बलवती हो जाती है.
तेरी इन इश्क़ भरी निगाहों का कुछ ऐसा हुआ असर मुझ पर,
लोगों की ईर्ष्या भरी जुबान का हर वार हुआ बेअसर मुझ पर.
Jealousy Status Hindi
समान विद्या या गुण वाले लोग
अक्सर एक-दुसरे से ईर्ष्या करते है.
ईर्ष्यालु व्यक्ति का मन-मस्तिष्क
कभी भी सुकून और शांति नहीं पाता है.
ईर्ष्या पर शायरी
तुम अपनी जलन बरकरार रखो,
हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे.
मोटापा ही एक ऐसी चीज है,
जिसे दुसरे के पास ज्यादा देखकर
जलन नहीं बल्कि ख़ुशी होती है.
Jealousy Status in English
Jealousy is the
jaundice of the soul.
He that is jealous
is not in love.
The jealous are troublesome to others,
but a torment to themselves.
To jealousy, nothing is more
frightful than laughter.
Jealous Shayari for Girlfriend in Hindi
रहते है आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते
कुछ लोग जलते है मुझसे
पर जल कर ख़ाक नहीं होते।
Love Jealousy Shayari in Hindi
मत पूछो कितनी
मोहब्बत है मुझे उनसे
बारिश की बूँद भी उन्हें छू ले
तो दिल में आग लग जाती है.
इसे भी पढ़े –