Indian Culture Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में भारतीय सभ्यता पर बेहतरीन शायरी स्टेटस दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
संस्कृति और सभ्यता व्यक्ति को स्वाभिमानी बनाती हैं, जीवन में खुशियाँ बिखेरती हैं. अगर गहराई से सोचा जाए तो संस्कृति मानवता की आत्मा हैं.
Culture Shayari
जब तक संस्कृति है तब तक आस है,
बिना संस्कृति मानवता का विनाश हैं.
संस्कारों से ही उच्च जीवन की शुरूआत है,
संस्कृति के बिना इंसान की नही कोई औकात है.
कुछ शब्द लिखने चला एक संत पर,
धरती के सबसे उच्च महंत पर,
विदेशों में भी अपने संस्कृति का परचम लहरा दिए,
इस मिट्टी से मिले संस्कारों को सबकों समझा दिए.
Shayari on Indian Culture in Hindi
संस्कृति और संस्कार दोनों ही नजर आते हैं,
जो भूखे गरीब को अपने हाथो से खिलाते हैं.
अपनी संस्कृति को जो भूल जाते हैं,
वो खिले फूल, डालियों में सूख जाते हैं.
सारा जहाँ ये जानता है,
यही हमारी पहचान है,
संस्कृत से संस्कृति हमारी
हिंदी से हिन्दुस्तान है.
Indian Culture Status in Hindi
वह देश या समाज कभी भी तरक्की नही कर सकता है,
जिसको अपने देश के इतिहास और संस्कृति पर गर्व न हो.
बिना संस्कृति और संस्कार,
मानव जीवन में हो जाता है अन्धकार.
जिस प्रकार भूख को मिटाने के लिए
भोजन की आवश्यकता होती है,
उसी प्रकार परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए
“संस्कृति” की आवश्यकता होती हैं.
भारतीय संस्कृति पर शायरी
कान खोलकर सुनों मेरे देश के नौजवान,
अपने देश की संस्कृति है सबसे महान.
जो परिवर्तित हालात है,
यह संस्कृति की मात है!
सुसभ्य, सनातन, संस्कारों
विचारों पर आघात हैं.
Bhartiya Sanskriti Par Shayari
किसी न किसी बहाने से हर कोई अपने विचारों को थोपता है,
जिसके विचार गंदे हो वो सबसे ज्यादा संस्कृति को कोसता है.
इसे भी पढ़े –