Holi Shayari in Hindi for Girlfriend GF Boyfriend BF Wife and Husband – होली रंगों का पर्व है. रंग जीवन में हो या त्यौहार में दोनों ही खुशियाँ लाती है. इस आर्टिकल में दी गई बेहतरीन होली शायरी 2023 और Holi Wishes आदि दिए हुए है.
होली खुशियों का त्यौहार है, जिसे हर जाति और धर्म के लोग बड़े ख़ुशी से मनाते है. इससे आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है. स्कूलों, सरकारी संस्थाओं, प्राइवेट संस्थाओं में होली की छुट्टी करने से पहले वहाँ बड़े धूम धाम से होली खेलते है. शहर और गावों में बच्चे होली के कुछ दिन पहले से ही लोगो पर रंग फेकना शुरू कर देते है. बहुत लोग रंग पड़ने पर चिढ़ते है और गुस्सा करते है. बहुत से लोग इसका आनन्द लेते है. हर त्यौहारों में होली मेरा एक सबसे प्रिय त्यौहार है.
एक ही शहर में रहते हुए, हम और आप इतने व्यस्त होते है कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिल नही पाते है. लेकिन होली के त्यौहार पर हम सबसे मिलते है. एक-दुसरे को रंग लगाते है और उन्हें मिठाई खिलाते है. ढेर सारी बातें करते है. पता ही नही चलता है कि पूरा दिन खुशहाली पूर्वक कब बीत गया.होली अपनों के साथ मिलजुल कर रंग और गुलाल के साथ मनाये. मिठाई खिलाना बिलकुल ना भूले. होली सावधानी से मनाएं. अपने और दूसरों के जीवन में खुशियों को रंगों की तरह बिखेरें.
इस पोस्ट में होली शायरी 2023, Radha Krishna Holi Shayari, Holi Shayari in Hindi for Girlfriend, Holi Shayari in Hindi for Friend, Holi Shayari for Boyfriend, Holi Shayari in Hindi for Wife, Holi Shayari for Husband in Hindi आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Holi Shayari in Hindi
रंग बिरंगी दुनिया में, रंगों का त्यौहार हैं होली,
गिले शिकवे भुलाकर मनाने का त्यौहार हैं होली…
Happy Holi
रंगों की ना होती कोई जात,
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात,
हाथ से हाथ मिलाते चलो,
होली हैं, रंग लगाते चलो.
Happy Holi
झूम जाओ करो मिलकर शरारत आज होली है
भुलाके दिलसे अपने अब सियासत आज होली है
उड़ा दो रंग मिटा दो जंग आ जाओ गले लग लो
मेरे दुश्मन तुम्हारा भी है, स्वागत आज होली है
अनामिका जैन अम्बर
रंगों के होते कई नाम,
कोई कहे लाल कोई कहे पीला,
हम तो जाने बस खुशियों की होली,
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली.
Happy Holi
होली शायरी
हर त्योहारों का होता अपना मिजाज,
खुशियों का सन्देश देता हर एक साज,
त्यौहारों का राजा हैं हमारा देश
मिलकर रहे, खुश रहे, यही हैं होली का सन्देश.
Happy Holi
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
Happy Holi
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो रंग भरी होली.
Happy Holi
Radha Krishna Holi Shayari in Hindi | राधा-कृष्णा होली शायरी हिंदी में
रास रचायें गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाएँ रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे.
Happy Holi
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi
Holi Shayari for Girlfriend in Hindi
महोब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
Happy Holi
भीगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
Happy Rangbhari Holi
आ तुझे रंगों से भीगा दे ज़रा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.
Happy Rango Ki Holi
- रंग शायरी स्टेटस | Rang Shayari Status Quotes in Hindi
- गुलाल शायरी स्टेटस | Gulal Shayari Status Quotes in Hindi
होली शायरी गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
Happy Holi
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.
Holi Ki Subhkaamnaayen
Holi Shayari in Hindi for Boyfriend
होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार.
Happy Holi
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi
Happy Holi Shayari in Hindi
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जाति और न कोई बोली
आप सभी को मुबारक हो होली…
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाएँ आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली.
खा के गुजिया पीके भंग,
लगा के थोडा-थोडा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग.
Happy Holi
Holi Shayari in Hindi for Wife
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह पैगाम भेजा हैं.
Happy Holi
होली का गुलाल हो,
रंगों का बहार हो,
गुझिया की मिठास हो,
एक बात खास हो
सब के दिल में प्यार हो
यही अपना त्यौहार हो.
रंग-बिरंगी होली की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों की महक रंगो की बहार,
होली का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
रंगों से भरा रहे आपका संसार.
Happy Holi
Holi Shayari in Hindi for Husband
मौसम लगा मनाने होली,
सरसों पहने पीली चुनरियाँ,
झूम रही होकर बावरियाँ,
क्यारी क्यारी बिखरी रोली,
हुए मगन भौरों की टोली,
कोयल बोले मीठी बोली,
मस्त हवा कर रही ठिठोली..
Happy Holi
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
Happy Holi 2023
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की चोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली…
Happy Holi 2023
Holi Wishes in Hindi
रंगो से भरे जीवन में
हर रंग की एक कहानी
एक रंग है राम भक्ति का
एक रंग संतों की वाणी
एक रंग देशप्रेम का
जिसमें रंगते बलिदानी
बनता है तिरंगा जिससे,
वो रंग है हिन्दुस्तानी
प्यार, एकता, भाईचारा और रंगों के
त्यौहार की आपको और
आपके परिवार को होली
की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –