Guru Gobind Singh Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में गुरू गोबिंद सिंह जयंती शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
Guru Gobind Singh Jayanti Shayari in Hindi
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो,
और हर घर में छाए खुशहाली.
गुरू गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम ना भुलूं तेरा,
चारों ओर मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई !!!
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
Guru Gobind Singh Jayanti Status in Hindi
राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह.
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं,
तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं,
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024
खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी
की जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं !
Guru Gobind Singh Jayanti Quotes in Hindi
तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई और दरबार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली.
गुरू गोबिंद सिंह जयंती की ढेरों बधाईयाँ
गुरू गोबिंद सिंह जयंती शायरी 2024
गुरु गोबिंद सिंह आप हो प्राण प्यारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना दास बना ले प्रभु अब तो मुझको.
गुरू गोबिंद सिंह जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –