गुरूर शायरी | घमंड शायरी

मत कर इतना गुरूर शायरी

गुरूर मत कर अपनी ऊँचाइयों पर वक़्त सबका आएगा,
तू जहाँ है वहाँ कोई और था, आगे कोई और भी आएगा।


जिंदगी में राह मुश्किल है और सफर दूर का है,
जो सोचो वो करके दिखाओं सवाल गुरूर का है.


गुरूर शायरी

हम अपनी इस अदा थोड़ा गुरूर करते है,
किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते है.


मुसीबतों में मुस्कुराता हूँ गुलाबों की तरह
जूझता हूँ सवालों से जवाबों की तरह
मुझे खैरात में मिली खुशियाँ अच्छी नहीं लगती
मैं अपने गमों में ही जी लेता हूँ नवाबों की तरह.


Ghamand Quotes in Hindi

जरूरत से ज्यादा
किसी को सम्मान दो,
तो इंसान का स्वाभिमान
घमंड में बदल जाता है.


लोगो से बात ना करो
वो आपको घमंडी समझेंगे,
दो पल ज्यादा बात कर लो
तो आपको फालतू समझेंगे।


घमंड शायरी

मिट्टी का बना मिट्टी में मिल जाएगा तन,
कहाँ से इंसान लाता है इतना ज्यादा घमंड।


उसने अपने घमंड को अभी तक संभाल रखा है,
मर जायेंगे उसके बिना, ये वहम हमने पाल रखा है.


Latest Articles