गुरूर शायरी | घमंड शायरी

Guroor Shayari in Hindi 2 Lines

Guroor Shayari in Hindi 2 Lines
Guroor Shayari in Hindi 2 Lines | गुरूर शायरी 2 लाइन | 2 Line Gurur Shayari

हर झूठ, हर पाप का अंत जरूर होता है,
टूटते वो भी है जिन्हें खुद पर गुरूर होता है.


गलत मत समझना मेरी जरूरत हो तुम,
गुरूर मत करो कि बहुत खूबूसरत हो तुम.


जमाने के गुरूर को तोड़ कर दिखाऊँगा,
जिंदगी में अपनी मेहनत से सवेरा लाऊँगा।


Gurur Quotes in Hindi

थोड़ा-सा गुरूर का होना भी जरूरी है
जीने के लिए !!! ज्यादा झुक के मिलो
तो दुनिया पीठ को पायदान बना लेती है.


गुरूर में अक्सर इंसान रिश्तों को तोड़ता है,
अपनों का साथ छोड़ता है लेकिन जब मुसीबत
आती है तब वह तन्हाई में अपनों के लिए
रोता है.


किसी ना किसी दिन मेरी किस्मत
का सिक्का भी उछलेगा जरूर,
मुझे नालायक कहने वालों का
उस दिन बेरहमी से टूटेगा गुरूर।


गुरूर वाली शायरी

ऐ दिल तू उसका इन्तजार ना कर,
जो याद ना करे उससे प्यार ना कर,
कुछ तो बात है उसमें तभी गुरूर करती है
चाँद पाने के लिए दिल बेकरार ना कर.


मगरूर पर शायरी

तू मेरी आँखों का नूर है,
तेरे साथ रहने का गुरूर है,
तू दिल के जर्रे-जर्रे में बसी है
इसलिए दिल भी मगरूर है.


खुद पर गुरूर शायरी

मुझ को खुद पर इतना गुरूर हुआ ना होता,
अगर तेरी नजरों ने मुझको छुआ ना होता।


गुरूर-ए-मोहब्बत कुछ इस क़दर किया हमने,
खुद से ज्यादा उन पर भरोसा किया हमने।


तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत रहा है,
तेरे बिना इक और फ़रवरी बीत रहा है.


Latest Articles