Good Night Shayari | गुड नाईट शायरी

रात काफी हो चुकी हैं,
अब चराग बुझा दीजिये,
एक हसींन ख्वाब राह देखता हैं आपकी,
बस पलकों के परदें गिरा दीजिये.
शुभ रात्री


रात को चुपके से आती हैं एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती हैं एक परी,
कहती है कि सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ.
Gud Nite


अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर में आये,
तुम्हारे बदन से खेले, तुम्हारे जिस्म को चूमे,
तो रोमांटिक मत होना
‘Allout’ जला देना और सो जाना…
गुड नाईट


कोई कहता हैं चाँद हैं सबसे प्यारा,
कोई कहता हैं सितारा हैं सबसे प्यारा,
मेरे ख्याल से वही हैं सबसे प्यारा,
जो ‘Message’ पढ़ रहा हैं हमारा.
Good Night


ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गाकर आपको सुनाये,
आये आपको इतने प्यारे सपने
कि नींद में भी आप हल्के-हल्के मुस्कुराए.
शुभरात्रि


देर रात जब किसी की याद सताएं,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाएं,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता ख्यालोवाली, ख्वाबो में आ जाए…!!
Good Night


हमें नही पता कौन सी बात आख़िरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आख़िरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं क्योकि
पता नही जिन्दगी में कौन सी रात आख़िरी हो.
Good Night


Latest Articles