Global Handwashing Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
विश्व हाथ धुलाई दिवस प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि लोग अपने हाथ को खाने से पहले जरूर धुले और खुद को विभिन्न प्रकार के बीमारियों से बचाएं.
अगर कोई खाद्यय पदार्थ गंदे हाथ से उठाकर खाते है तो उसके साथ हानिकारक बैक्टीरिया हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते है. जिनकी वजह से कई प्रकार की बीमारियाँ होती है. जैसे पेट में दर्द, डायरिया, आँखों में इन्फेक्शन, त्वचा में इन्फेक्शन आदि. इसलिए खाने से पहले हाथ को अच्छी तरह धोना बहुत ही जरूरी है.
सबसे मुश्किल काम होता है, बच्चों को खाने से पहले हाथ साफ़ करने की आदत डलवाना. यह आदत डलवाने के लिए जरूरी है कि बच्चे के साथ-साथ घर के बड़े लोग भी इस कार्य को करे. जब बच्चा इसे देखेगा तो करेगा. हाथ साफ़ न करने की वजह से होने वाली बीमारियों के बारें में भी बताएं. ताकि बच्चा बड़ा होकर जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक बनाएं.
0-1 वर्ष के बच्चों को छोने से पहले हाथ को अच्छी तरह जरूरी धो ले क्योंकि बच्चों की कीटाणुओ से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है. गंदे हाथों से छूने की वजह से बच्चे को डायरिया होने का डर रहता है.
हाथ कब-कब धोना जरूरी होता है – खाना-खाने के पहले और बाद में, शौच के बाद, छीकने-खासने या नाक साफ़ करने के बाद, नवजात शिशु को छूने से पहले, घावों का उपचार करने के बाद, किसी प्रकार का कचरा छूने के बाद, पसीने से तर खुद का शरीर छूने के बाद, सभी को हाथ जरूर धोना चाहिए.
Global Handwashing Day Shayari in Hindi
हाथ धोकर खाना खाने से बीमारियाँ दूर रहती है,
हर माँ अपने बच्चे से यह बात जरूर कहती है.
खाना खाने के पहले और बाद में हाथ को धोना चाहिए,
स्वस्थ्यरहने के लिए रोज लगभग 7-8 घंटे तक सोना चाहिए.
बच्चों को हाथ धोने की आदत को जरूर डलवाएं,
आपको ‘विश्व हाथ धुलाई दिवस‘ की शुभकामनाएं.
Global Handwashing Day Status in Hindi
छींकने, खांसने या नाक साफ करने के बाद,
आप हमेशा हाथ धोना जरूर रखे याद.
बच्चों को हाथ धोना सिखायें जरूर,
तभी बीमारी उनसे रहेगा कोशो दूर.
स्कूलों में हाथ धोने के लाभ को बताया जाना चाहिए,
कब-कब हाथ धोना है यह भी समझाया जाना चाहिए.
Global Handwashing Day Quotes in Hindi
खुद को स्वस्थ्य रखना हर व्यक्ति की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है,
इसके लिए हाथ धोना एक बहुत ही छोटा कार्य है. इसलिए हाथ जरूर धुले.
खाना खाने से पहले, खाना बनाने से पहले और किसी को खाना खिलाने से पहले
अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह जरूर धुले. इससे आपका परिवार स्वस्थ्य होगा.
घर, स्कूल और काम करने वाले जगह पर
हाथ धोने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
Global Handwashing Day Shayari in English
Hath Dhokar Khana Khane Se Beemariyan Door Rahti Hai,
Har Maa Apne Bachche Se Yahi Baat Jaroor Kahti Hai.
Bachchon Ko Hath Dhona Sikhayen Jaroor,
Tabhi Beemari Unse Rahega Kosho Door.
Bachchon Ko Hath Dhone Ki Aadat Ko Jaroor Dalvayen,
Aapko Vishwa Hath Dhulai Diwas Kee Shubhakamanayen.
Global Handwashing Day Wishes in Hindi
जब आप अपने बच्चे को हाथ धोना सिखाते है,
तो आप अपने बच्चे को जिम्मेदार बनाते है.
अगर आप का हाथ न हो साफ,
तो नवजात शिशु से दूर हरे आप.
Global Handwashing Day 2024
क्या आपको पता है आपके गंदे हाथों के द्वारा
ही हानिकारक कीटाणु आप के पेट में पहुँचते है.
Global Handwashing Day Message in Hindi
Wash your hands and fingers for
any germs that lingers.
Washing hands prevents disease
and puts everyone else at ease.
Don’t be a dope,
wash your hands
with water and soap
इसे भी पढ़े –
- हाथ पर शायरी स्टेटस कोट्स | Hand Shayari Status Quotes in Hindi
- World Water Day Quotes and Slogans in Hindi | विश्व जल दिवस पर कोट्स और नारे
- Slogan on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग स्लोगन
- Quotes on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग पर अनमोल विचार
- बेटी पर अनमोल विचार | Daughter Quotes in Hindi
- Business Tips in Hindi – व्यवसाय शुरू करने से पहले ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए